UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

81. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
(A) चेचक
(B) डिफ्थीरिया
(C) तपेदिक
(D) टायफॉइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ग्रामीण स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1977
(D) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (*)

83. केम्फनर आहार का प्रयोग होता है
(A) अल्सर
(B) मधुमेह
(C) उच्चरक्त चाप
(D) टाइफाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. शरीर की रोगों से संघर्ष करने की शक्ति को कहते हैं
(A) नि:संक्रमण
(B) रोग प्रतिरोधक क्षमता
(C) उद्भवन अवधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. सन् ____ में कृषि प्रसार को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।
(A) 1920
(B) 1914
(C) 1900
(D) 1950

Show Answer/Hide

Answer – (*)

86. अनिवार्य बचत का उदाहरण है
(A) सामान्य भविष्य निधि

(B) बैंक जमा
(C) एल आई सी
(D) जन भविष्य निधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. आई.सी.एम.आर.- एन.आई.एन. 2020, आर.डी.ए. सारिणी के अनुसार प्रति 2000k.cal पर फाईबर की प्रतिदिन की कितनी मात्रा निश्चित की गई है ?
(A) 30 gms
(B) 25 gms
(C) 35 gms
(D) 40 gms

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. मिलावट कहते हैं
(A) बाहरी वस्तुओं को भोजन में मिलाने को
(B) भोजन से मूल्यवान तत्वों को निकालने को .
(C) अधिक गुणवत्ता वाले पदार्थ के मूल्य पर कम गुणवत्ता का सामान बेचने को
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. प्रसव में पहले नितंब आना, इसके बाद टाँगे और बाहें और अन्त में सिर आना, यह स्थिति है
(A) ब्रीच जन्म
(B) उपकरण जन्म
(C) प्राकृतिक जन्म
(D) सहज जन्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. मेंडरिन एक प्रकार का है
(A) कॉलर
(C) कफ
(B) आस्तीन
(D) योक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. रक्त में शर्करा की सामान्य मात्रा होती है
(A) 80 मिग्रा/100 मिली रक्त
(B) 80 – 120 मिग्रा/100 मिली रक्त
(C) 80 – 120 मिग्रा/1000 मिली रक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. प्रथम गृह विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना किस राज्य में हुई ?
(A) नई दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (*)

93. टरसल प्रयास है
(A) झुकाव, बैठना
(B) उठाना, खींचना
(C) टाँग (पैर) की गति
(D) रोकना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भ्रूण की आंतरिक पर्त को कहते हैं
(A) कोरिऑन
(B) नाभि रज्जु
(C) गर्भनाल
(D) एम्नीऑन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्न विषों में से कौन-सा निद्राकारी विष है ?
(A) अफीम
(B) शराब
(C) गाँजा
(D) भाँग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. हाइजीन शब्द हाइजिया से लिया गया है जिसका अर्थ है
(A) ग्रीक देवी का नाम
(B) व्यक्ति का नाम
(C) स्थान का नाम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गाँवों में नियुक्त किये जाते हैं
(A) हेल्थ गाइड
(B) स्वास्थ्य कार्यकर्ता
(C) चिकित्सक
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. परिस्थिति विश्लेषण किस अध्ययन विधि के अंतर्गत आता है ?
(A) चरित्र लेखन विधि
(B) अनौपचारिक तथा नियंत्रित निरीक्षण विधि
(C) आत्मचरित्र लेखन विधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. सुन्दरता सुन्दरता किस प्रकार का मूल्य है ?
(A) साधन मूल्य
(B) आन्तरिक मूल्य
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्न में से कौन-सा शुद्ध तरल आहार नहीं है ?
(A) फलों का रस
(B) नीबू पानी
(C) दाल का पानी
(D) चाय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!