81. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
(A) चेचक
(B) डिफ्थीरिया
(C) तपेदिक
(D) टायफॉइड
Click to show/hide
82. ग्रामीण स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1977
(D) 2000
Click to show/hide
83. केम्फनर आहार का प्रयोग होता है
(A) अल्सर
(B) मधुमेह
(C) उच्चरक्त चाप
(D) टाइफाइड
Click to show/hide
84. शरीर की रोगों से संघर्ष करने की शक्ति को कहते हैं
(A) नि:संक्रमण
(B) रोग प्रतिरोधक क्षमता
(C) उद्भवन अवधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
85. सन् ____ में कृषि प्रसार को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।
(A) 1920
(B) 1914
(C) 1900
(D) 1950
Click to show/hide
86. अनिवार्य बचत का उदाहरण है
(A) सामान्य भविष्य निधि
(B) बैंक जमा
(C) एल आई सी
(D) जन भविष्य निधि
Click to show/hide
87. आई.सी.एम.आर.- एन.आई.एन. 2020, आर.डी.ए. सारिणी के अनुसार प्रति 2000k.cal पर फाईबर की प्रतिदिन की कितनी मात्रा निश्चित की गई है ?
(A) 30 gms
(B) 25 gms
(C) 35 gms
(D) 40 gms
Click to show/hide
88. मिलावट कहते हैं
(A) बाहरी वस्तुओं को भोजन में मिलाने को
(B) भोजन से मूल्यवान तत्वों को निकालने को .
(C) अधिक गुणवत्ता वाले पदार्थ के मूल्य पर कम गुणवत्ता का सामान बेचने को
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
89. प्रसव में पहले नितंब आना, इसके बाद टाँगे और बाहें और अन्त में सिर आना, यह स्थिति है
(A) ब्रीच जन्म
(B) उपकरण जन्म
(C) प्राकृतिक जन्म
(D) सहज जन्म
Click to show/hide
90. मेंडरिन एक प्रकार का है
(A) कॉलर
(C) कफ
(B) आस्तीन
(D) योक
Click to show/hide
91. रक्त में शर्करा की सामान्य मात्रा होती है
(A) 80 मिग्रा/100 मिली रक्त
(B) 80 – 120 मिग्रा/100 मिली रक्त
(C) 80 – 120 मिग्रा/1000 मिली रक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
92. प्रथम गृह विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना किस राज्य में हुई ?
(A) नई दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) चेन्नई
Click to show/hide
93. टरसल प्रयास है
(A) झुकाव, बैठना
(B) उठाना, खींचना
(C) टाँग (पैर) की गति
(D) रोकना
Click to show/hide
94. भ्रूण की आंतरिक पर्त को कहते हैं
(A) कोरिऑन
(B) नाभि रज्जु
(C) गर्भनाल
(D) एम्नीऑन
Click to show/hide
95. निम्न विषों में से कौन-सा निद्राकारी विष है ?
(A) अफीम
(B) शराब
(C) गाँजा
(D) भाँग
Click to show/hide
96. हाइजीन शब्द हाइजिया से लिया गया है जिसका अर्थ है
(A) ग्रीक देवी का नाम
(B) व्यक्ति का नाम
(C) स्थान का नाम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
97. स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गाँवों में नियुक्त किये जाते हैं
(A) हेल्थ गाइड
(B) स्वास्थ्य कार्यकर्ता
(C) चिकित्सक
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
98. परिस्थिति विश्लेषण किस अध्ययन विधि के अंतर्गत आता है ?
(A) चरित्र लेखन विधि
(B) अनौपचारिक तथा नियंत्रित निरीक्षण विधि
(C) आत्मचरित्र लेखन विधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
99. सुन्दरता सुन्दरता किस प्रकार का मूल्य है ?
(A) साधन मूल्य
(B) आन्तरिक मूल्य
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
100. निम्न में से कौन-सा शुद्ध तरल आहार नहीं है ?
(A) फलों का रस
(B) नीबू पानी
(C) दाल का पानी
(D) चाय
Click to show/hide