UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

41. सिर पर लम्बी पट्टी बाँधने के लिए पट्टियों की आवश्यकता होती है
(A) एक पट्टी
(B) दो पट्टी
(C) तीन पट्टी
(D) चार पट्टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. वृद्धावस्था में कैल्शियम की कमी से निम्न में से कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है ?
(A) आस्टोमलेशिया
(B) आस्टोपोरोसिस
(C) कबूतर छाती रोग
(D) अस्थि विकृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. थकान की स्थिति में कोशिकाओं में कौन-सा अम्ल एकत्रित हो जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) मैलिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. अल्पना कहाँ से है ?
(A) बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. राजमा में उपस्थित ऑक्जलेट एवं फाइटेट किसकी उपलब्धता को अवरोधित करते हैं ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लौह तत्व एवं कैल्शियम
(C) लौह तत्व
(D) कैल्शियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. “परिवर्तन के वर्ग” का विचार सर्वप्रथम दिया गया
(A) मुण्डेल द्वारा

(B) गिलबर्थ द्वारा
(C) मल्टीमैन द्वारा
(D) निकिल एवं डॉर्सी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. अपहोल्स्टरी का उपयोग किया जाता है
(A) फर्श पर बिछाने के लिए
(B) फर्नीचर को ढकने के लिए
(C) पलंग पर बिछाने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. वायुमण्डल में घुलित सल्फर-डाई-आक्सॉइड किस पर अधिक असर डालती है ?
(A) पौधों पर
(B) मानव पर
(C) भौतिक साधनों पर
(D) उपर्युक्त सभी पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. प्रसार शिक्षण एक ______ विधि है।
(A) अव्यावहारिक शिक्षण
(B) सामूहिक शिक्षण
(C) व्यावहारिक शिक्षण
(D) जन शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. जाइगोट किसे कहते हैं ?
(A) शुक्राणु
(B) अण्डाणु
(C) नया कोष
(D) क्रोमोसोम्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. किस आयु में बालक प्रयत्न एवं भूल द्वारा सीखता है ?
(A) 0-2 yrs
(B) 2-6yrs
(C) 6-9 yrs
(D) 9-12yrs

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. लिखित एवं छपी सामग्री किस प्रकार का साधन हैं ?
(A) श्रव्य साधन
(B) दृष्य साधन
(C) दृष्य-श्रव्य साधन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. भूलने की अचेतन प्रक्रिया
(A) प्रतिगमन
(B) समाहीकरण
(C) दमन
(D) मानसिक कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. “प्रसार शिक्षा सामुदायिक विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति का साधन है” यह कथन है
(A) ए. रेड्डी
(B) बी. रामाभाई
(C) कृष्णाचारी
(D) होरेनभाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. बहुउद्देशीय भोज्य पदार्थ किसने विकसित किया ?
(A) NIN, हैदराबाद
(B) सी.एफ.आर.टी.आर.आई., मैसूर
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

56. किसी भी टेक्सटाइल सामग्री की सबसे छोटी इकाई है
(A) वस्त्र
(B) रेशा
(C) तन्तु
(D) अणु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. प्रथम अस्थायी दाँत होते हैं
(A) दाढ़े
(B) कैनाइन
(C) केन्द्रीय कृन्तक
(D) अग्र चवर्णक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. कार्य सरलीकरण की औपचारिक तकनीक है
(A) प्रोसेस चार्ट
(B) साइक्लोग्राफ
(C) ऑपरेशन चार्ट
(D) पॉथवे चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. उज्जवला स्कीम की शुरुआत हुई
(A) 4 दिसम्बर 2007
(B) 4 दिसम्बर 2005
(C) 12 दिसम्बर 2008
(D) 12 दिसम्बर 2006

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. रक्त एवं ऊतकों में कीटोन बॉडीज एकत्रित होती है
(A) हाइपोग्लाइसीमिया में
(B) हाइपरग्लाइसीमिया में
(C) डाइबिटिक कोमा में
(D) सीलियक रोग में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!