81. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन सा है –
(A) उसने भगवान की मूर्ति का दर्शन किया।
(B) यह प्रात:काल के समय घूमने जाता है।
(C) यह किसके हस्ताक्षर है?
(D) अध्यापक ने छात्रगणों को समझाया।
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य बताइए –
(A) पधारकर अनुगृहीत करें।
(B) मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
(C) पूजनीय पिताजी को सादर चरण-स्पर्श ।
(D) व्यक्ति यौवन में भूलें करता है।
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन सा है –
(A) बन्दूक एक शस्त्र है।
(B) आकाश में पक्षी उड़ रहे हैं।
(C) सेना ने शौर्यप्रदर्शन किया।
(D) मीरा एक प्रसिद्ध कवयित्री थी।
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है –
(A) यह आँखों से देखी घटना है।
(B) आज मैं प्रात:काल वहाँ गया।
(C) यह घी की शुद्ध दुकान है।
(D) ऐक्यता से उन्नति होती है।
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है –
(A) आदरणीय बहनजी कहाँ गयी?
(B) आपक कहाँ पर रह रहे हैं?
(C) राम ने चार बात सुनाई
(D) लड़की है तो बुद्धिमती ।
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से शुद्द वाक्य छांटिए –
(A) तमाम देश में यह बात फैल गई।
(B) उन्होंने अपने जीवन में बहुत-सा उतार – चढ़ाव देखा था।
(C) कई कचहरी के वकील ऐसा कहते हैं।
(D) मैं गरम गाय का दूध पीता हूं।
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है –
(A) आपसे सानुरोध उचित प्रार्थना है कि आप हमारे पास अवश्य पधारे
(B) आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि आप उचित तरीके से हमारे पास अवश्य पधारें।
(C) आपसे सानुरोध प्रार्थना है, कि हमारे घर अवश्य पधारें।
(D) आपसे सानुरोध उचित प्रार्थना है कि हमारे गर अवश्य पधारें।
Show Answer/Hide
88. निम्न में से कौन सा वाक्य काल संबंधी शुद्ध वाक्य है –
(A) आज हम चाय नहीं पिए।
(B) हम खाना खा लिए हैं।
(C) हमें दिल्ली जाना है।
(D) मैं आज नाश्ता नहीं किया।
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कारक संबंधी अशुद्धि है –
(A) पिताजी ने मुझसे कहा।
(B) बन्दर पेड़ पर बैठे है।
(C) यह समाचार दूरदर्शन में प्रसारित हुआ था।
(D) चार बजने में दस मिनट है।
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है –
(A) पढ़ने में आलस्य ठीक नहीं है।
(B) यह आप पर निर्भर है।
(C) आज बजट पर बहस होगी।
(D) राम ने साँप देखा और भाग गया।
Show Answer/Hide
91. ‘आजादी’ शब्द का सही विलोम होगा –
(A) गुलामी
(B) चाकरी
(C) सेवा
(D) नौकरी
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम शब्द नहीं है –
(A) स्वजन – दुर्जन
(B) श्याम – श्वेत
(C) सृजन – संहार
(D) संक्षेप – विस्तार
Show Answer/Hide
93. ‘नैसर्गिक’ का विलोम शब्द है –
(A) प्राकृतिक
(B) प्राचीन
(C) नवीन
(D) कृत्रिम
Show Answer/Hide
94. अल्पज्ञ का विलोम होगा –
(A) अवज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) कृतज्ञ
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से ‘सत्कार’ का विलोम शब्द है –
(A) दुत्कार
(B) भर्त्सना
(C) निदा
(D) निर्लज्ज
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से “मर्त्य” का विपरीतार्थक शब्द है
(A) अमृत
(B) जीवन
(C) अमर
(D) अजर
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से “दुर्लभ” का विलोम शब्द है
(A) सुकर
(B) सुअवसर
(C) सुलभ
(D) सुवर
Show Answer/Hide
98. ‘तृषा’ शब्द का सही विलोम है –
(A) वृषा
(B) तृप्ति
(C) मृषा
(D) दिशा
Show Answer/Hide
99. ‘नैसर्गिक एवं जंगम’ शब्दों के उचित विलोम है –
(A) नूतन – चेतन
(B) कृत्रिम – स्थावर
(C) पौरस्त्य – तृप्ति
(D) अकृत्रिम – लाघव
Show Answer/Hide
100. ‘तिमिर’ शब्द का विलोम होगा –
(A) प्रकाश
(B) प्रवर
(C) परोक्ष
(D) प्रचुर
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
lot of question are wrong