भाग – II (रसायन शास्त्र)
26. जल की स्थाई कठोरता निम्न की उपस्थिति के कारण होती है
(A) सोडियम के सल्फेट्स के कारण
(B) सोडियम एवं पोटैशियम के क्लोराइड्स एवं सल्फेटा के कारण
(C) कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के क्लोराइड्स एवं सल्फेटा के कारण
(D) सोडियम के क्लोराइड के कारण
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित अभिक्रिया में का मान है।
Na2CO3 + xHCI ➝ 2NaCl + CO2 + H2O
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Show Answer/Hide
28. एप्सम लवण है
(A) MgSO4.7H2O
(B) KCI.MgCl2.6H2O
(C) Na3AIF6
(D) CaSO4.2H2O
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन सा गलत मिलान है ?
(A) सिरका – CH3COOH
(B) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया – Mg(OH)2
(C) क्विक लाइम – CaO
(D) धावन सोडा – NaHCO3
Show Answer/Hide
30. टेफ्लॉन एक बहुलक है
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन एक संक्रमण धातु नहीं है ?
(A) चाँदी
(B) टंगस्टन
(C) मैंगनीज़
(D) लैड
Show Answer/Hide
32. S.T.P. पर 16g ऑक्सीजन का आयतन है
(A) 22.4 lt
(B) 44.8 lt
(C) 5.6 lt
(D) 11.2 lt
Show Answer/Hide
33. रेडियोएक्टिवता एक गुण है।
(A) परमाणु
(B) प्रोटॉन
(C) नाभिक
(D) इलेक्ट्रॉन
Show Answer/Hide
34. ऑक्टेन संख्या का मान शून्य है
(A) टेट्राइथाइल लैड
(B) n-ऑक्टेन
(C) आइसो-ऑक्टेन
(D) n-हेप्टेन
Show Answer/Hide
35. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त समस्थानिक है।
(A) Co60
(B) Po214
(C) Pb206
(D) U238
Show Answer/Hide
36. टिण्डल प्रभाव दिखाई देता है
(A) वास्तविक विलयन में
(B) कोलायडल विलयन में
(C) निलंबन विलयन में
(D) इन सभी में
Show Answer/Hide
37. “एक नियत ताप पर, किसी गैस के दिए गए भार का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।” यह कथन कहलाता है
(A) बॉयल का नियम
(B) एवोगेड्रो का नियम
(C) चार्ल्स का नियम
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. 10.0 g CaCO3 गर्म करने पर 4.4g CO2 तथा 5.6g CaO देता है । उपर्युक्त प्रेक्षण राहमत है
(A) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से
(B) व्युत्क्रमानुपात के नियम से
(C) गुणित अनुपात के नियम से
(D) निश्चित अनुपात के नियम से
Show Answer/Hide
39. आवर्त सारिणी में सर्वाधिक ऋण-विद्युती तत्त्व है
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लोरीन
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रोजन
Show Answer/Hide
40. निम्न में से किरा युग्म में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न है ?
(A) Na+, Al3+
(B) O2-, F–
(C) P-3, Ar
(D) Mg2+, Mn2+
Show Answer/Hide
41. एसीटिलीन में राहसंयोजी बंधों की संख्या होती
(A) तीन
(B) छः
(C) पाँच
(D) चार
Show Answer/Hide
42. यौगिक का IUPAC नाम है –
(A) 2-आइसोप्रोपाइल प्रोपेन
(B) आइसोब्यूटेन
(C) 2, 3 डाईमिथाइल ब्यूटेन
(D) 2, 3 डाईमिथाइल हेक्रोन
Show Answer/Hide
43. एक यौगिक का तुल्यांकी भार 9 है तथा इसके क्लोराइड का सूत्र MCl3 है। उस यौगिक का अणुभार होगा
(A) 9
(B) 27
(C) 81
(D) 3
Show Answer/Hide
44. निम्न में से एक को छोड़कर सभी एल्केन श्रेणी से आते हैं
(A) C3H2
(B) C5H12
(C) CH4
(D) C4H6
Show Answer/Hide
45. निम्न में से कौन सा एक रेडॉक्स अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(A) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl
(B) Fe2O3 + 3CO → 2Fe + 3CO2
(C) CuO + H2 → Cu + H2O
(D) 2K + F2 → 2KF
Show Answer/Hide
46. निम्न में से कौन सा चक्रीय यौगिक नहीं है ?
(A) बेंजीन
(B) फीनॉल
(C) एन्थ्रासीन
(D) नियोपेंटेन
Show Answer/Hide
47. कार्बन का सर्वाधिक प्रतिशत उपस्थित है
(A) लिग्नाइट कोल
(8) पीट कोल
(C) बिटुमिनस कोल
(D) एन्धासाइट कोल
Show Answer/Hide
48. निम्न में से कौन सा यौगिक आयनिक यौगिक है?
(A) CCl4
(B) H2O
(C) KCl
(D) CO2
Show Answer/Hide
49. ब्रोमीन की ऑक्सीकरण संख्या +7 है
(A) KBr में
(B) KBr2O3 में
(C) Br0-4 में
(D) IBr में
Show Answer/Hide
50. आयरन के ऑक्साइड का मूलानुपाती सूत्र होगा, जिसमें आयरन 69.9% तथा ऑक्सीजन 30.1% भार है
(A) Fe2O3
(B) Fe3O4
(C) FeO
(D) Fe2O4
Show Answer/Hide
Nice PDF sir
Sir, questions 88 how to solve and 80 answer.