UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key)

UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key)

भाग – II (रसायन शास्त्र)

26. जल की स्थाई कठोरता निम्न की उपस्थिति के कारण होती है
(A) सोडियम के सल्फेट्स के कारण
(B) सोडियम एवं पोटैशियम के क्लोराइड्स एवं सल्फेटा के कारण
(C) कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के क्लोराइड्स एवं सल्फेटा के कारण
(D) सोडियम के क्लोराइड के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित अभिक्रिया में का मान है।
Na2CO3 + xHCI ➝ 2NaCl + CO2 + H2O
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. एप्सम लवण है
(A) MgSO4.7H2
(B) KCI.MgCl2.6H2O
(C) Na3AIF6
(D) CaSO4.2H2O

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. निम्न में से कौन सा गलत मिलान है ?
(A) सिरका – CH3COOH
(B) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया – Mg(OH)2
(C) क्विक लाइम – CaO
(D) धावन सोडा – NaHCO3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. टेफ्लॉन एक बहुलक है
UP POLYTECHNIC Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्न में से कौन एक संक्रमण धातु नहीं है ?
(A) चाँदी
(B) टंगस्टन
(C) मैंगनीज़
(D) लैड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. S.T.P. पर 16g ऑक्सीजन का आयतन है
(A) 22.4 lt
(B) 44.8 lt
(C) 5.6 lt
(D) 11.2 lt

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. रेडियोएक्टिवता एक गुण है।
(A) परमाणु
(B) प्रोटॉन
(C) नाभिक
(D) इलेक्ट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ऑक्टेन संख्या का मान शून्य है
(A) टेट्राइथाइल लैड
(B) n-ऑक्टेन
(C) आइसो-ऑक्टेन
(D) n-हेप्टेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त समस्थानिक है।
(A) Co60
(B) Po214
(C) Pb206
(D) U238

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. टिण्डल प्रभाव दिखाई देता है
(A) वास्तविक विलयन में
(B) कोलायडल विलयन में
(C) निलंबन विलयन में
(D) इन सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. “एक नियत ताप पर, किसी गैस के दिए गए भार का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।” यह कथन कहलाता है
(A) बॉयल का नियम
(B) एवोगेड्रो का नियम
(C) चार्ल्स का नियम
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. 10.0 g CaCO3 गर्म करने पर 4.4g CO2 तथा 5.6g CaO देता है । उपर्युक्त प्रेक्षण राहमत है
(A) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से
(B) व्युत्क्रमानुपात के नियम से
(C) गुणित अनुपात के नियम से
(D) निश्चित अनुपात के नियम से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. आवर्त सारिणी में सर्वाधिक ऋण-विद्युती तत्त्व है
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लोरीन
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्न में से किरा युग्म में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न है ?
(A) Na+, Al3+
(B) O2-, F
(C) P-3, Ar
(D) Mg2+, Mn2+

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. एसीटिलीन में राहसंयोजी बंधों की संख्या होती
(A) तीन
(B) छः
(C) पाँच
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. यौगिक का IUPAC नाम है –
UP POLYTECHNIC Answer Key
(A) 2-आइसोप्रोपाइल प्रोपेन
(B) आइसोब्यूटेन
(C) 2, 3 डाईमिथाइल ब्यूटेन
(D) 2, 3 डाईमिथाइल हेक्रोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक यौगिक का तुल्यांकी भार 9 है तथा इसके क्लोराइड का सूत्र MCl3 है। उस यौगिक का अणुभार होगा
(A) 9
(B) 27
(C) 81
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्न में से एक को छोड़कर सभी एल्केन श्रेणी से आते हैं
(A) C3H2
(B) C5H12
(C) CH4
(D) C4H6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्न में से कौन सा एक रेडॉक्स अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?
(A) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl
(B) Fe2O3 + 3CO → 2Fe + 3CO2
(C) CuO + H2 → Cu + H2O
(D) 2K + F2 → 2KF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्न में से कौन सा चक्रीय यौगिक नहीं है ?
(A) बेंजीन
(B) फीनॉल
(C) एन्थ्रासीन
(D) नियोपेंटेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. कार्बन का सर्वाधिक प्रतिशत उपस्थित है
(A) लिग्नाइट कोल
(8) पीट कोल
(C) बिटुमिनस कोल
(D) एन्धासाइट कोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्न में से कौन सा यौगिक आयनिक यौगिक है?
(A) CCl4
(B) H2O
(C) KCl
(D) CO2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. ब्रोमीन की ऑक्सीकरण संख्या +7 है
(A) KBr में
(B) KBr2O3 में
(C) Br0-4 में
(D) IBr में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. आयरन के ऑक्साइड का मूलानुपाती सूत्र होगा, जिसमें आयरन 69.9% तथा ऑक्सीजन 30.1% भार है
(A) Fe2O3
(B) Fe3O4
(C) FeO
(D) Fe2O4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!