UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key)

UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key)

भाग – III (गणित)

51. यदि x का 45% + 90 का 30% बराबर है। 210 के 30% के तोर का मान होगा।
(A) 120
(B) 80
(C) 90
(D) 600

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. दिए गए चित्र में AB || CD
UP POLYTECHNIC Answer Key
तो समलम्ब का क्षेत्रफल है ।
(A) ½. (a x b) x h
(B) (a + b) x 3 h
(C) ½. (a + b) x h
(D) ⅕ . (a + b) x h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्न आँकड़ों की माध्यिका है
25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 29, 20, 32
(A) 22.5
(B) 27.5
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 29.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. दो व्यंजको का म.स. (p + 3) तथा ल.स. p3 – 9p2 – p + 105 है, यदि एक व्यंजक p2 – 4p – 21 हो, तो दूसरा व्यंजक होगा
(A) p2 – 2p – 15
(B) p2 – 4p + 15
(C) p2 – p – 15
(D) p2 – 3p – 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. यदि चीनी का मूल्य ₹ 15 /kg है और यदि मूल्य में 20% की वृद्धि करके पुनः 20% की कमी कर दी जाती है तो मूल्य में प्रतिशत कमी। या वृद्धि होगी
(A) 4% कमी
(8) 5% वृद्धि
(C) 10% कमी
(D) 6% वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. logba. logcb.logac का मान होगा
(A) 1
(B) 0
(C) log abc
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. दिए गए चित्र में 0 वृत्त का केन्द्र है और ∠BOP = 130° हो, तो x० का मान है
UP POLYTECHNIC Answer Key
(A) 60°
(B) 45°
(C) 55°
(D) 40°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. यदि   हो, तो x का मान होगा
(A) 1
(B) 36
(C) 13
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. 3 के प्रथम नौ गुणजों का औसत क्या होगा ?
(A) 18.5
(B) 12.5
(C) 12
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. यदि वृत्त का क्षेत्रफल 100 π cm2 हो तो उस जीवा की लम्बाई कितनी होगी जो केन्द्र से 6 cm दूरी पर है ?
(A) 7 cm
(B) 16 cm
(C) 8 cm
(D) 12 cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

61. यदि x4 + 1/x4 =34 हो, तो x – 1/x का मान होगा
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. दो सरल रेखाओं y – √3x = 5 और √3y – x = 7 के बीच का कोण है –
(A) 90°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 30°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. यदि a1/x = b1/y = c1/z और b2 = ac हो, तो x + z का मान है
(A) y
(B) 2xyz
(C) 3y
(D) 2y

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. रवि एक काम को 2 दिन में और कमल उसी काम को 6 दिनों में पूरा करता है । यदि दोनों मिलकर उसको करें तो उसे वे कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 1 ½ दिन
(B) ½ दिन
(C) 1 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. एक पतंग की डोरी 150 m लम्बी है जो क्षैतिजा से 60° का कोण बनाती है । तो पतंग की। जमीन से ऊँचाई है।
(A) 80 m
(B) 80√3 m
(C) 75 m
(D) 75√3 m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. UP POLYTECHNIC Answer Keyका मान है
(A) xab+bc+ca
(B) xa+b+c
(C) xabc
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. (⅓ x2 – 2x – 9) के गुणनखण्ड हैं।
(A) ⅓ (x + 3) (x – 9)
(B) ⅓ (x+3)(x+9)
(C) (x + 3) (x – 9)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. r त्रिज्या वाले अर्द्धगोले का आयतन है –
(A) ⅔ πr3
(B) ⅓ πr2h
(C) 4/3 πr3
(D) ⅔ πr2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. यदि गोले का आयतन 4851 cm3 हो, तो इसका वक्रपृष्ठ होगा।
(A) 1286 cm2
(B) 1186 cm2
(C) 1486 cm2
(D) 1386 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. sin 15 ° का मान है।
(A) (√3 – 1)/2√2
(B) √3 + 1
(C) √3/2
(D) √3 – 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!