UP Police Constable Re-Exam 26 Oct 2018 Morning

UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 26 October 2018 (Morning Shift)

76. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
AU, EO, II, OE, ?
(A) SA
(B) OO
(C) UA
(D) VA

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

77. लड़कों की एक पंक्ति में, विजय बाएं छोर से दसवें स्थान पर है और विक्रम दाएं छोर से सातवें स्थान पर है। अगर विजय और विक्रम के बीच ग्यारह लड़के हैं तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 28
(B) 36
(C) 43
(D) 22

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

78. यदि महीने का आठवां दिन, शुक्रवार से दो दिन पहले होता है तो, महीने का इक्कीसवां दिन, कौनसा दिन होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

79. यदि पहली मई को मंगलवार है तो पहली जून को…………….. होगा।
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

80. किसी कोड़ भाषा में CRIMINAL को RCJNJLAN के रूप में लिखा जाता है तो उसी भाषा में TERMITES को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) ETJPSNOK
(B) TPJKMNB
(C) ETSNJSET
(D) SNJPOKLA

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

81. किसी कोड़ भाषा में GRAMMAR को HSBNNBS के रूप में लिखा जाता है। उसी कोड़ भाषा में GRATING को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NIGRATG
(B) HSBUJOH।
(C) ARGTGNI
(D) GNCPOKL

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

82. यदि किसी कोड भाषा में COURSE, AMSPQC को जाता है, तो उसी कोड में SPEAK क्या बन जाएगा?
(A) QNCYI
(B) QNCLJ
(C) NCPLO
(D) YKMGP

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

83. दिए गए शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं। जिनमें उनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
PARCEL
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) एक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

84. जब SWITCH शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए तब कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

85. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, एक औरत ने कहा, “वह मेरे पिता के एकमात्र बेटे की दादी की पुत्रवधु है।” पुत्रवधु का सुनिता से क्या संबंध हैं?
(A) मामी/मौसी
(B) चाची/ताई / बुआ
(C) बहन
(D) संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

86. एक लड़की, एक लड़के को अपनी मां के भाई के पुत्र के रूप में पेश करती है। लड़का का लड़की से क्या संबंध हैं?
(A) पिता
(B) भतीजी/भांजी
(C) चाचा/ताऊ/फूफा/मामा
(D) पैतृक/मातृक भाई

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

87. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से संबंध साझा करता है जो दूसरा पद पहले पद से साझा करता है।
व्हेल : स्तनधारी : : चूहा : _______
(A) कृतंक
(B) कीट
(C) स्तनधारी
(D) सरीसृप

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

88 . उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से वही संबंध साझा करता है जो दूसरा पद पहले पद से साझा करता है।
एथनोलॉजी : मानव जाति :: सेस्मोलॉजी
(A) चाँद
(B) भूकंप
(C) सूर्य
(D) तारे

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

89. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है जो व्यापार करते हैं।
up POLICE CONSTABLE
कितने व्यापारी गेहूं और चने का व्यापार करते हैं?

(A) 2
(B) 138
(C) 136
(D) 73

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

90. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है. जो व्यापार करते हैं।
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
गेहूं और चने के व्यापारियों की संख्या का चावल और गेहूं के व्यापारियों के साथ क्या अनुपात है?

(A) 1: 10
(B) 10:1
(C) 1:4
(D) 4:1

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

91. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है जो व्यापार करते हैं।
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
चावल और गेहूं के व्यापारियों की संख्या का, केवल चने के व्यापारियों के साथ क्या अनुपात हैं?

(A) 4:23
(B) 23:4
(C) 4:13
(D) 13:4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

92. दि निम्न चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें।
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
बार चार्ट वर्ष 2016-2017 में कंपनी “ABC’ की पांच शाखाओं A1, A2, A3, A4,और A5, से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दर्शाता है।

वर्ष 2016 के लिए सभी शाखाओं की कुल बिक्री (करोड़ में) से वर्ष 2017 में बिक्री में क्या अंतर हैं
(A) 10
(B) 20
(C) 15
(D) 7.5

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

93. निम्न चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें।
बार चार्ट वर्ष 2016-2017 में कंपनी “एबीसी” की पांच शाखाओं A1, A2, A3, A4 और A5 से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दर्शाता है।
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
वर्ष 2016 के लिए A2, A4 शाखाओं की कुल बिक्री (करोड़ में) से वर्ष 2017 में बिक्री में क्या अंतर है?

(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

94. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं:
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
(A) A

(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

95. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं:
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

96. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं:
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

97. उस शब्द का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) चमगादड
(B) मुर्गी
(C) बतख
(D) शुतुरमुर्ग

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

98. उस शब्द का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) मगरमच्छ
(D) लोमड़ी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

99. उस बैंक के नाम का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) पंजाब नैशनल बैंक
(D) फेडरल बैंक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

100. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हो:
UP POLICE 26 OCTOBER 2018 EXAM PAPER
(A) A

(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!