41. कौन-से शब्द में ‘र’ व्यंजन नहीं है?
(A) मात्र
(B) मूर्धा
(C) क्रम
(D) मातृभूमि
Show Answer/Hide
42. ‘संज्ञा’ का भेद नहीं होता –
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) निजवाचक
(D) भाववाचक
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) वचन
(B) हानि
(C) प्यास
(D) बचत
Show Answer/Hide
44. सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है
(A) घर
(B) प्रत्येक
(C) दर्शन
(D) मुनि
Show Answer/Hide
45. ‘हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कारक है
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
Show Answer/Hide
46. क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया
Show Answer/Hide
47. ‘वह बहुत धार्मिक व्यक्ति है’, वाक्य में रेखांकित पद है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छाँटिए
(A) कपूर
(B) पक्ष
(C) मयूर
(D) मानसिक
Show Answer/Hide
49. ‘सब कुछ जानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) बहुज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अत्यज्ञ
(D) अज्ञ
Show Answer/Hide
50. ‘उत्थान’ शब्द का विलोम होता है
(A) पतन
(B) उडाने
(C) अर्ध्व
(D) ध्रुव
Show Answer/Hide
51. ‘देवता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) सुर
(B) अमर
(C) देव
(D) सुधाकर
Show Answer/Hide
52. सही अर्थ वाला ‘शब्द युग्म नहीं है
(A) अनिल – अनल = हवा -आग
(B) अलि – अली = मोर -सखी
(C) आदि – आदी = आरंभ -अभ्यस्त
(D) जलज – जलद = कमल –समुद्र
Show Answer/Hide
53. ‘पत्र’ शब्द का अर्थ नहीं होता
(A) पत्ता
(B) पंख
(C) चिट्ठी
(D) लेख
Show Answer/Hide
54. ‘सदैव’ शब्द में संधि है
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) अयादि संधि
Show Answer/Hide
55. ‘प्रत्येक शब्द में उपसर्ग है
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रा
(D) प्ररि
Show Answer/Hide
56. ‘वैज्ञानिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है
(A) क
(B) इक
(C) ईक
(D) आई
Show Answer/Hide
57. ‘बहुत दिनों बाद दिखना अर्थ के लिए मुहावरा
(A) कोसों दूर होना।
(B) गुदड़ी का लाल होना।
(C) ईद का चाँद होना।
(D) अब-तब होना।
Show Answer/Hide
58. ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) गधा बनना।
(B) हेरा-फेरी करना।
(C) घर पर न होना।
(D) कहीं ठौर-ठिकाना न होना
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) कृष्णाजी के अनेकों नाम हैं।
(B) पुस्तक बहुत ही उपयोगी होती हैं।
(C) शोभना बहुत मीठा गाती हैं।
(D) मैं अभ्यास कर रहा हूँ।
Show Answer/Hide
60. ‘सद्भावना’ शब्द में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) दविगु
Show Answer/Hide
Thanks sir 🙏❣️