UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

121. नए साल की पार्टी में आमंत्रित 600 मेहमानों में से 250 ने भारतीय भोजन का विकल्प चुना, 175 ने इतालवी भोजन और 100 ने कॉन्टिटल भोजन का विकल्प चुना। इसके अतिरिक्त 15 मेहमानों ने भारतीय और इतालवी भोजन दोनों खा 10 ने इतालवी और कॉन्टिनेंटल दोनों भोजन खाए, और 20 ने भारतीय और कॉन्टिनेंटल भोजन दोनों खाए। सात मेहमानों ने तीनों तरह का खाना खाया। कितने मेहमान पार्टी में शामिल नहीं हुए?
(A) 145
(B) 134
(C) 120
(D) 136

Show Answer/Hide

Answer – (*)

122. एक व्यक्ति दक्षिण-पूर्व की ओर मुख करके वामावर्त दिशा में 90 डिग्री के तीन चक्कर लगाता है और फिर दक्षिणावर्त दिशा में 45 डिग्री के दो चक्कर लगाता है। उसके संदर्भ में उसका दाहिना हाथ अब किस दिशा में है?
(A) दक्षिण
(B) दक्षिण – पूर्व
(C) पूर्व
(D) उत्तर – पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. श्रृंखला 36, 54, 74, 96, 120, ___ पूरी करें।
(A) 148
(B) 152
(C) 165
(D) 146

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. यदि MANGO को 80415 के रूप में कोडित किया गया है, तो निम्नलिखित में से किसका संख्यात्मक कोड 81504 है ?
(A) AOGMN
(B) MNGOA
(C) MGOAN
(D) GOANM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. श्रृंखला 18, 40, 70, 108, _____ पूरी करें।
(A) 164
(B) 134
(C) 144
(D) 154

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. दिए गए विकल्पों में से बेजोड़ का चयन करें।
(A) 652
(B) 5
(C) 25
(D) 125

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. अनुक्रम में कौन सी संख्या प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित करेगी? 
5, 12, 26, ?, 110, 222
(A) 55
(B) 52
(C) 54
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. श्रृंखला में से बेमेल का पता लगाएं।
2, 6, 12, 20, 30, 44, 56, 72, 90, 110

(A) 72
(B) 56
(C) 44
(D) 110

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. छह मित्र एक वृत्त में बैठे हैं और वृत्त के केंद्र के सम्मुख हैं। दीना, नंदू और उन्नी के बीच है। एबी, बिया और बेट्टी के बीच है। नंदू और बिया एक दूसरे के विपरीत हैं। नंदू के दायीं ओर कौन बैठा है ?
(A) एबी
(B) दीना

(C) बेट्टी
(D) बिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. UP Police Exam 30 Aug 2024 (Second Shift) Answer Key का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 128
(B) 64
(C) 16
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

131. सादृश्य पूरा करें।
8 : 256 : : 27 : ___
(A) 729
(B) 216
(C) 90625
(D) 6561

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. एक निश्चित कोड भाषा में, ‘COMPUTER’ को ‘DPNQVUFS’ लिखा जाता है। उस कोड में ‘LAPTOP’ को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) MBQUPQ
(B) MBQUQP
(C) MBUQUQ
(D) MQPUPQ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. यदि परसों शुक्रवार है, तो कल कौन-सा दिन
(A) रविवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134.
UP Police Exam 30 Aug 2024 (Second Shift) Answer Key
दिए गए विकल्पों में से उपरोक्त श्रृंखला में अगला आरेख चुनें :
UP Police Exam 30 Aug 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. सादृश्य पूरा करें।
प्रकाश : बल्ब : :  ध्वनी : ____
(A) माइक्रोफोन
(B) स्पीकर
(C) माउस
(D) हेडफोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. दर्पण प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. वह विकल्प बताएं जो बाकियों से भिन्न है :
(A) QUSR
(B) BFDC
(C) VZXW

(D) KPML

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. एक महिला का परिचय देते हुए, शशि ने कहा, “वह मेरे बेटे की इकलौती बेटी की माँ है।” वह महिला शशि से किस प्रकार सम्बंधित है?
(A) बहु
(B) बेटी
(C) भाभी
(D) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. एक प्रबंधक के पास चार लोगों की एक टीम होती है एडम, ब्रायन, कैरोल और डायना । प्रत्येक की एक अलग परियोजना की समय सीमा होती है : 3 दिन, 4 दिन, 5 दिन और 6 दिन, लेकिन जरूरी नहीं कि, उसी क्रम में एडम की समय सीमा कैरोल की तुलना में पहले है। ब्रायन की समय सीमा सबसे लंबी नहीं है। डायना की समय सीमा सबसे छोटी है। ब्रायन की समय सीमा क्या है?
(A) 4 दिन
(B) 3 दिन
(C) 5 दिन
(D) 7 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. निम्नलिखित चित्र में पंचकोण (पॅटागोन्स) की संख्या ज्ञात कीजिए।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) 10
(B) 5
(C) 6

(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!