101. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
(A) च
(B) ठ
(C) ख
(D) म
Show Answer/Hide
103. ‘छत से ईट गिरी’ में कौन-सा कारक है ?
(A) सम्बन्ध
(B) सम्प्रदान
(C) अपादान
(D) अधिकरण
Show Answer/Hide
104. मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है :
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) सहायक क्रिया
(D) नामबोधक क्रिया
Show Answer/Hide
105. ‘एक मुलाकात’ कहानी की कथाकार कौन हैं ?
(A) कृष्णा सोबती
(B) उषा राज
(C) अलका सरावगी
(D) दीप्ति खण्डेलवाल
Show Answer/Hide
106. अपवाद को छोड़कर वर्णमाला के अक्षरों के नाम किस लिंग में होते हैं ?
(A) स्त्रीलिंग
(B) उभयलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) नपुंसकलिंग
Show Answer/Hide
107. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए:
जिसे टाला न जा सके
(A) ऐच्छिक
(B) अनिवारित
(C) अनिवृत
(D) अनिवार्य
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित वाक्य के लिए सही मुहावरा बताइए ।
“मीठी-मीठी बातों से लज्जित करना।”
(A) मखमली जूते मारना
(B) पानी-पानी होना
(C) झेंप जाना
(D) दुर्गति करना
Show Answer/Hide
109. ‘मिथ्या आडंबर’ के अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है ?
(A) छोटा मुँह बड़ी बात
(B) छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
(C) छटांक चून चौबारे रसोई
(D) छीके कोई नाक कटावे कोई
Show Answer/Hide
110. ‘अनाज का पर्यायवाची शब्द है:
(A) शस्य
(B) रूपा
(C) चाह
(D) सलिल
Show Answer/Hide
111. ‘कहावत’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(A) वत
(B) आवत
(C) हावत
(D) केह
Show Answer/Hide
112. ‘अद्भुत रस’ का स्थायी भाव है :
(A) उत्साह
(B) भय
(C) क्रोध
(D) विस्मय
Show Answer/Hide
113. ग्रीन फाइनेंस किस तरह से सतत विकास का समर्थन करता है ?
(A) उच्च कार्बन उत्सर्जन के लिए जाने जानेवाले उद्योगों के विकास को सुविधाजनक बनाकर
(B) पर्यावरणीय प्रभाव की परवाह किए बिना प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को प्रोत्साहित करके
(C) जीवाश्म ईंधन परियोजनाओं को वित्तपोषित करके
(D) पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराकर
Show Answer/Hide
114. व्हाइट गुड्स पर लगाई जाने वाली उच्चतम जीएसटी दर क्या है ?
(A) 28%
(B) 25%
(C) 12%
(D) 18%
Show Answer/Hide
115. भारत का सबसे बड़ा वन _______ है।
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(C) सुंदरवन
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
116. ‘लट्ठमार होली’ उत्तर प्रदेश के नीचे उल्लिखित किस शहर में मनाया जाने वाला एक अनोखा उत्सव है ?
(A) वृंदावन
(B) बरसाना
(C) मथुरा
(D) आगरा
Show Answer/Hide
117. उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क किस जिले में खोला गया ?
(A) प्रयागराज
(B) अमेठी
(C) गोरखपुर
(D) अयोध्या
Show Answer/Hide
118. PMJDY कब लॉन्च हुई ?
(A) 30 अगस्त, 2014
(B) 28 अगस्त, 2014
(C) 15 अगस्त, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2015
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के साथ भूमि सीमा सांझा नहीं करता है ?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) चीन
Show Answer/Hide
120. किस युद्ध से भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की शुरुआत हु
(A) पानीपत का युद्ध
(B) वांडिवाश का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) प्लासी का युद्ध
Show Answer/Hide