UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

101. निम्नलिखित प्रश्न में, आपको दिए गए शब्द के साथ चार अन्य शब्द दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को पहचानें ।
दिया गया शब्द : “MACHINES”
(A) SEAM
(B) NAMES
(C) CAMEL
(D) MESH

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. निम्नलिखित अनुक्रम की बारीकी से जाँच करें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें ।
R K 5 9 # B 2 % * E ? A 8 L $ I 4 S V 7 ! C 6 N @ H 1 3 & D
दी गयी श्रृंखला में अगला पद निर्धारित करें : 5#2, *?8, $4V, ___
(A) H1&
(B) L8$
(C) H6#
(D) I6@

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. संबंधित शब्द खोजें :
त्रिकोण : बहुभुज :: वर्ग : ?
(A) वृत्त
(B) आयत
(C) समचतुर्भुज
(D) चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. संबंधित शब्द का पता लगाएं।
शल्य चिकित्सक : छुरी :: बढ़ई : ?
(A) कैमेरा
(B) ब्रश
(C) आरी
(D) संगणक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. यदि शब्द ‘RECONCILE’ के 4वें, 5वें, 7वें और 8वें अक्षरों से एक सार्थक चार अक्षरों का शब्द बनाया जा सकता है। उन अक्षरों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. 200 छात्रों के सर्वेक्षण के आधार पर, 140 छात्रों को कोल्ड ड्रिंक्स पसंद हैं, 120 छात्रों को मिल्कशेक पसंद है, और 80 छात्रों को दोनों पसंद हैं। कितने छात्रों को कम से कम एक पेय पसंद है ?
(A) 200
(B) 140
(C) 180
(D) 75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. दी गई श्रृंखला में लुप्त अक्षर समूह ज्ञात कीजिए :
BYHN, CWKM, EUNL, ___ , LQTJ
(A) HSQK
(B) HRPQ
(C) GSPK
(D) GRPK

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. निम्नलिखित में से कौन सा आरेख महिलाओं, माताओं और पिताओं के बीच संबंधों को सबसे अच्छे ढंग से दर्शाता है ?
UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. नीचे दिया गया बार ग्राफ दो लगातार वर्षों 2006 और 2007 के दौरान एक प्रकाशन कंपनी की छह शाखाओं से पुस्तकों की बिक्री (1000 की संख्या में) दर्शाता है ।
2006 और 2007 में एक प्रकाशन कंपनी की छह शाखाओं A1, A2, A3, A4, A5 और A6 से पुस्तकों की बिक्री (हजारों की संख्या में)
UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key
दोनों वर्षों के लिए शाखा A2 की कुल बिक्री का दोनों वर्षों के लिए शाखा A4 की कुल बिक्री से अनुपात क्या है ?
(A) 7 : 9
(B) 6 : 7
(C) 5 : 7
(D) 8 : 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. “वे चोरी करने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए”, इस संदर्भ में, “रंगे हाथों पकड़े गए” का क्या तात्पर्य है ?
(A) रंगे हाथों से पाया गया
(B) अपराध करते हुए पकड़ा गया
(C) घायल अवस्था में पाया गया
(D) दयालुता का कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. धारणाओं को पढ़ें और सर्वोत्तम निष्कर्षों/निष्कर्ष का चयन करें जो निश्चित रूप से धारणाओं का पालन / अनुसरण करता हो ।
धारणाएँ :
I. अजय श्रेयस के पिता हैं, सूरज श्रेयस के भाई हैं ।
II. सीमा श्रेयस की माँ है ।
निष्कर्ष :
1. सीमा अजय की पत्नी है।
2. सीमा सूरज की माँ है ।
(A) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(B) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है
(C) न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. यदि A%B = A + B – 1, तो 10% 2 क्या हैं?
(A) 11
(B) 12
(C) 20
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है, फिर 20 मीटर दाईं ओर चलता है, फिर 20 मीटर दाईं ओर चलता है, फिर दोबारा 10 मीटर दाईं ओर चलता है । वह शुरू से अब तक कितनी दूर चला गया है ?
(A) 28 मीटर
(B) 51 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 45 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

114. कार्तिक की राय में उनका वजन 55 किलो से ज्यादा लेकिन 62 किलो से कम है। उनके पिता कार्तिक से सहमत नहीं हैं और उन्हें लगता है कि कार्तिक का वजन 50 किलो से ज्यादा लेकिन 60 किलो से कम है। उसकी बहन का विचार है कि, उसका वजन 58 किलो से अधिक नहीं हो सकता है। यदि सभी अपने अनुमान में सही हैं, तो कार्तिक के विभिन्न संभावित भारों का औसत क्या है ?
(A) 57
(B) 60
(C) 59
(D) 58

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. यदि A और B दो समुच्चय इस प्रकार हैं कि, A में तत्वों की संख्या 20 है, B में तत्वों की संख्या 18 है और A और B दोनों में तत्वों की संख्या 10 है, तो n(A∪B) ज्ञात कीजिए ।
(A) 38
(B) 48
(C) 18
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. दी गई श्रृंखला में से बेमेल को ढूंढें :
4, 16, 36, 64, 100, 121, 196, 256
(A) 121
(B) 100
(C) 256
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. श्रृंखला 1, 6, 23, 76, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 274
(B) 148
(C) 198
(D) 237

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. 48 पुरुष एक काम को 14 दिनों में कर सकते हैं। 12 दिनों में 5 पुरुषों द्वारा किए गए कार्य की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(A) 13.5%
(B) 9.8%
(C) 7.9%
(D) 8.9%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. यदि शब्द TLBSBEAKLA के अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करके एक खेल का नाम बनाया जाता है, तो खेल के नाम के दाएँ छोर से छठा अक्षर क्या होगा ?
(A) T
(B) B
(C) S
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. लुप्त संख्या 1, 12, 144, ___, 20736 ज्ञात कीजिए।
(A) 1278
(B) 1782
(C) 1287
(D) 1728

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!