UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

21. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर नहीं है ?
(A) उ
(B) ए
(C) ञ
(D) अ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. प्रत्यंग किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. ‘आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है ?
(A) क
(B) इक
(C) शिक
(D) अ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘यामा’ के रचयिता हैं :
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) महादेवी वर्मा
(C) मीराबाई
(D) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘प्रेरणा स्टूडियो जाएगी’ – में काल का भेद बताइए ।
(A) सामान्य भविष्यत् काल
(B) सम्भाव्य भविष्यत् काल
(C) अपूर्ण वर्तमानकाल
(D) सामान्य वर्तमानकाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) सार
(B) रूप
(C) आय
(D) विवाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘कल कानन कुंडल मोर पखा, उर पे बनमाल बिराजति हैं।
इस काव्य पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से अर्द्धविराम का चिह्न कौन-सा है ?
(A) (_)
(B) (-)
(C) (;)
(D) ( : – )

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) परशुराम के क्रोधाग्नि ने क्षत्रियों को जला दिया ।
(B) वृक्षों पर कोयल कूक रही है।
(C) खेतों में लम्बे-लम्बे घास उग आए ।
(D) गलियों को चौड़ा करना आवश्यक है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘कामायनी’ के रचनाकार है :
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. अरे ! उसने तो कमाल कर दिया । वाक्य है :
(A) निषेधवाचक
(B) विस्मयवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) प्रश्नवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘मौन’ का विलोम शब्द है
(A) मौखिक
(B) मयंक
(C) विकार
(D) मुखर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्र. सं. 33 से 37 गद्यांश प्रश्न 

इतिहास के आरंभ के साथ ही भारत ने अपनी अंतहीन खोज प्रारंभ की और न जाने कितनी ही सदियाँ इसकी भव्य सफलताओं से भरी हुई है। चाहे अच्छा वक़्त हो या बुरा, भारत ने कभी इस खोज से अपनी दृष्टि नहीं हटाई और कभी भी अपने उन आदर्शों को नहीं भूला जिसने इसे शक्ति दी। आज हम दुर्भाग्य के एक युग का अंत कर रहे हैं और भारत पुनः खुद को खोज पा रहा है। आज हम जिस उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं, वो महज एक कदम है, नए अवसरों के खुलने का। इससे भी बड़ी उपलब्धियाँ हमारी प्रतीक्षा कर रही हैं। क्या हममें इतनी शक्ति और बुद्धिमत्ता है कि, हम इस अवसर को समझें और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करें ? भविष्य में हमें विश्राम करना या चैन से नहीं बैठना है बल्कि निरंतर प्रयास करना है ताकि हम जो वचन बार-वार दोहराते रहे हैं और जिसे हम आज भी दोहराएंगे, उसे पूरा कर सकें। भारत की सेवा का अर्थ है लाखों करोड़ों पीड़ित लोगों की सेवा करना। इसका मतलब है गरीबी और अज्ञानता को मिटाना, बीमारियों और अवसर की असमानता को मिटाना । हमारी पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की यही महत्वाकांक्षा रही है कि, हर एक आँख से आँसू मिट जाएँ। शायद यह हमारे लिए संभव न हो पर जब तक लोगों की आँखों में आँसू हैं और वे पीड़ित हैं तब तक हमारा काम खत्म नहीं होगा । और इसलिए हमें परिश्रम करना होगा और कठिन परिश्रम करना होगा ताकि हम अपने सपनों को साकार कर सकें। वो अपने भारत के लिए हैं पर साथ ही वे पूरे विश्व के लिए भी हैं। आज कोई खुद को बिल्कुल अलग नहीं सोच सकता, क्योंकि सभी राष्ट्र और लोग एक दूसरे से बड़ी निकटता से जुड़े हुए हैं। शांति को अविभाज्य कहा गया है, इसी तरह स्वतंत्रता भी अविभाज्य है। समृद्धि भी और विनाश भी। अब इस दुनिया को छोटे-छोटे हिस्सों में नहीं बाँटा जा सकता है। भारतवर्ष की जनता से जिसके हम प्रतिनिधि हैं, अपील ये करते हैं कि वे आस्था एवं विश्वास के साथ इस अभियान से जुड़े। अभी तुच्छ आलोचना, वैमनस्य अथवा दूसरों पर दोषारोपण का समय नहीं है। हमें स्वतंत्र भारत का महान निर्माण करना है जहाँ उसके सारे बच्चे रह सकें । आज नियत समय आ गया है, एक ऐसा दिन जिसे नियति ने तय किया था और एक बार फिर वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत व स्वतंत्र खड़ा है। कुछ हद तक अभी भी हमारा भूत हमसे चिपका हुआ है, और हम अक्सर जो वचन लेते रहे हैं उसे निभाने से पहले बहुत कुछ करना है । पर फिर भी निर्णायक बिन्दु अतीत हो चुका है, और हमारे लिए एक नया इतिहास आरंभ हो चुका है, एक ऐसा इतिहास जिसे हम गढ़ेंगे और जिसके बारे में लोग लिखेंगे। ये हमारे लिए एक सौभाग्य का क्षण है, एक नए तारे का उदय हुआ है, पूरब में स्वतंत्रता का सितारा । एक नई आशा का जन्म हुआ है, एक दूरदृष्टिता अस्तित्व में आई है। काश, ये तारा कभी अस्त न हो और यह आशा कभी धूमिल न हो ।

33. गद्यांश के अनुसार, अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें क्या करना होगा ?
(A) कार्य-योजनाएँ बनाते रहना होगा
(B) अपार धन एकत्र करना होगा
(C) कठिन परिश्रम करना होगा
(D) निरंतर सोचना होगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. गद्यांशकार की पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की क्या महत्वाकांक्षा रही है ?
(A) एक बड़ा फ़िल्मकार बनना
(B) एक महान गायक बनना
(C) हर एक आँख से आँसू मिटाना
(D) एक महान संगीतकार बनना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. भविष्य भारतवासियों के लिए :
(A) निरंतर प्रयास करने का है
(B) भरपूर आनंद लेने का है
(C) संदेहात्मक है
(D) आसान है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. भारत ने अपनी अंतहीन खोज के दौरान क्या विस्मृत नहीं किया ?
(A) अपनी प्रभुता
(B) अपना ईश्वर
(C) अपने आदर्श
(D) अपनी संपन्नता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘भारत की सेवा’ का तात्पर्य निम्न में से क्या नहीं है ?
(A) गरीबी मिटाना
(B) अज्ञानता एवं बीमारियों को मिटाना
(C) अवसर की असमानताओं को मिटाना
(D) अपने नेताओं की सेवा करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. श्रीलंका की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) यूरो
(B) क्यात
(C) रिंगित
(D) रूपी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. वर्ष 2021 में मार्च के अंत में प्रसारित 2000 रुपये के नोटों का मूल्य (रुपये ट्रिलियन में) क्या है ?
(A) 4.90
(B) 1.90
(C) 2.00
(D) 6.00

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!