141. ‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है ?
(A) परिणामवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) कारणवाचक
Show Answer/Hide
142. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना। इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है :
(A) असंगति अलंकार
(B) विशेषोक्ति अलंकार
(C) दृष्टान्त अलंकार
(D) विभावना अलंकार
Show Answer/Hide
143. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
(A) सिनेमा
(B) विज्ञान
(C) समाज सेवा
(D) साहित्य
Show Answer/Hide
144. ‘दवाई’ शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए
(A) दवाईयाँ
(B) दवाइयाँ
(C) दवाएँ
(D) दवइयाँ
Show Answer/Hide
145. वर्णमाला किसे कहते हैं ?
(A) स्वरों को
(B) व्यंजनों के समूह को
(C) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
(D) वर्णों के उच्चारण स्थान को
Show Answer/Hide
146. “अंगारे बरसना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) कड़ी धूप होना
(B) असहनीय पीड़ा होना
(C) अंगारों की वर्षा होना
(D) कठिन परिश्रम करना
Show Answer/Hide
147. “घर का रहस्य जानने वाला बड़ा घातक होता है” अर्थ की बोधक लोकोक्ति है :
(A) घर खीर तो बाहर खीर
(B) घर का भेदी लंका ढाए
(C) घर आये कुत्ते को भी नहीं निकालते
(D) घर की मुर्गी दाल बराबर
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से विशेषण शब्द है :
(A) जाना
(B) देवता
(C) सुन्दर
(D) कौन
Show Answer/Hide
149. ‘मुझे बारिश में भीगना पसंद नहीं है।’ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) प्रथम पुरुष
(C) उत्तम और प्रथम पुरुष दोनों
(D) अन्य पुरुष
Show Answer/Hide
150. निर्वासित में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) इत
(B) इक
(C) आस
(D) उत
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|