UP Police Constable Exam – 18 Feb 2024 (1st Shift) Answer Key | TheExamPillar
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (First Shift) Answer Key

101. एक आदमी एक वस्तु को 25% के लाभ पर बेचता है । यदि उसने इसे 20% कम पर खरीदा होता और इसे ₹ 12.60 कम में बेचा होता, तो उसे 30% का लाभ होता । वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹60
(B) ₹50
(C) ₹ 55
(D) ₹45

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. मोहन और श्याम ₹800 के लिए एक काम करते हैं। मोहन अकेले इसे 6 दिनों में कर सकता है जबकि श्याम अकेले इसे 8 दिनों में कर सकता है । रमेश की मदद से, वे इसे 3 दिनों में पूरा करते हैं। श्याम का हिस्सा ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹375
(B) ₹300
(C) ₹325
(D) ₹250

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. 15, 20, 25, …,135 के बीच कितने पद हैं ?
(A) 26
(B) 24
(C) 25
(D) 23

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. एक लॉन आयत के आकार का है जिसकी भुजाओं का अनुपात 2:3 है । लॉन का क्षेत्रफल 600 m2 है। लॉन की चौड़ाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 50 m

(B) 20 m
(C) 40 m
(D) 10 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. एक साइकिल चालक 900 मीटर की दूरी 2 मिनट 30 सेकंड में तय करता है । साइकिल चालक की किमी/घंटा में गति कितनी है ?
(A) 8.7
(B) 21.6
(C) 18.6
(D) 1.67

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. तीन संख्याओं में से दूसरी पहली से दोगुनी है और तीसरी से भी तीन गुनी है। यदि तीनों संख्याओं का औसत 66 है, तो सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 24
(B) 54
(C) 72
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्र. सं. 107 से 111 : निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें :

UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)
विगत वर्षो में विभिन्न राज्यों से एक प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले और उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या निम्न तालिका में उल्लिखित है ।

107. दिए गए वर्षों के दौरान राज्य D से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का औसत क्या है ?
(A) 9010
(B) 8730
(C) 8980
(D) 8710

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. 2003 में सभी पाँच राज्यों में उपस्थित उम्मीदवारों की कुल संख्या में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या का अनुमानित प्रतिशत कितना है ?
(A) 18%
(B) 15%
(C) 16%
(D) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. 2001 में सभी राज्यों से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या, 2002 में सभी राज्यों से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 82%
(B) 76%
(C) 80%
(D) 71%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. दिए गए वर्षों में से किस वर्ष में राज्य C से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत अधिकतम है ?
(A) 2005
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. सभी वर्षो के दौरान राज्य B से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की तुलना में, सभी वर्षों के लिए राज्य B से उत्तीर्ण उम्मीदवारों का अनुमानित प्रतिशत कितना है ?
(A) 16%
(B) 11%
(C) 13%
(D) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. आरेख का अध्ययन करें और उन लोगों की पहचान करें जो कम से कम दो भाषाएँ बोल सकते हैं ।
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)
(A) K

(B) F + D + G + E
(C) A + B + C
(D) E + F + D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. यदि ‘-’ का अर्थ भाग है, ‘+’ का अर्थ गुणा है, ‘÷’ का अर्थ घटाना है और ‘×’ का अर्थ जोड़ है, तो
18 × 36 – 6 ÷ 2 + 3 = ?
(A) 12
(B) 18
(C) 8
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. वह वेन आरेख चुनें जो निम्न के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह से समझाता है :
मनुष्य, चूहे, डॉक्टर
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्नलिखित प्रश्न में, एक शब्द दिया गया है, उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से दिए गए 9 शब्द के अक्षरों का उपयोग करके एक शब्द बनाया जा सकता है । वह शब्द ज्ञात कीजिए ।
DETERMINATION
(A) TERMINATED
(B) DECLARATION
(C) DEVIATION
(D) NATIONAL

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. अक्षरों का कौन सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर इसे पूरा करेगा ?
P_RSO_RP_QR_QS_PP-RS
(A) QSPSRQ
(B) QSSPRQ
(C) QSRSPQ
(D) QSPQRQ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो श्रृंखला को पूरा करेगा :
98, 81, 64, 47, 30, ( ?)
(A) 17
(B) 13
(C) 15
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. चार विकल्पों में से दी गई आकृति (X) की सही दर्पण छवि चुनें ।
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)
(A) (4)

(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. BGEK : AGDJ : : DBHI : (?)
(A) CAGH
(B) ECIJ
(C) HGCB
(D) CBGH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)
(A) 23

(B) 21
(C) 22
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!