21. कॉर्पोरेट्स को राष्ट्रीय विकास में प्रभावी योगदानकर्ता बनाने के लिए नियामक और प्रशासनिक ढाँचे की जिम्मेदारी भारत के निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत आती है ?
(A) सहकारिता मंत्रालय
(B) योजना मंत्रालय
(C) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
(D) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
Show Answer/Hide
22. भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ( मुख्य परिसर) निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
(A) मैसूरु
(B) पुणे
(C) अहमदाबाद
(D) बेंगलुरु
Show Answer/Hide
23. उत्तर प्रदेश में वूमेन पावर लाइन (डब्ल्यूपीएल) के लिए संपर्क नंबर क्या है ?
(A) 1044
(B) 105
(C) 114
(D) 1090
Show Answer/Hide
24. “मामल्लापुरम उत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य का त्योहार है ?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा व्यय, केंद्र सरकार की भौतिक या वित्तीय संपत्तियों के निर्माण के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है ?
(A) कर व्यय
(B) राजस्व व्यय
(C) पूँजीगत व्यय
(D) अत्यधिक व्यय
Show Answer/Hide
26. प्राचीन जैन और बौद्ध ग्रंथों के अनुसार, कितने महाजनपद थे ?
(A) सोलह
(B) बारह
(C) चौदह
(D) दस
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश के जिलों में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुलिस अधिकारी हैं (कमीशनरी के अलावा) ?
(A) डीसीपी ( पुलिस उपायुक्त)
(B) पीएसआई ( पुलिस सब-इंस्पेक्टर)
(C) एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त)
(D) एसपी ( पुलिस अधीक्षक)
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सी फसल खरीफ़ की फसल नहीं है ?
(A) सोयाबीन
(B) मूँगफली
(C) गेहूँ
(D) मक्का
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह भारत का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है ?
(A) न्यू मैंगलोर बंदरगाह
(B) कोच्चि बंदरगाह
(C) कांडला बंदरगाह
(D) जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किस घटना के कारण, मोहनदास करमचंद गाँधी ने 1922 में असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया ?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) चौरी-चौरा घटना
(C) लाला लाजपत राय लाठी चार्ज घटना
(D) जलियाँवाला बाग नरसंहार
Show Answer/Hide
31. प्रसिद्ध यूनेस्को स्थल बोर्दो, पोर्ट ऑफ मून निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) चीन
(B) ऑस्ट्रिया
(C) फ्रांस
(D) कॉस्टा रिका
Show Answer/Hide
32. उत्तर प्रदेश में, राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय (शहीद स्मारक) निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित है ?
(A) मेरठ
(B) चौरी-चौरा
(C) गंगा घाट
(D) मथुरा
Show Answer/Hide
33. उत्तर प्रदेश ने हाल ही में किस क्षेत्र में PMJAY के कार्यान्वयन के लिए 2023 में पुरस्कार प्राप्त किया है ?
(A) उद्योग
(B) स्वास्थ्य सेवा
(C) शिक्षा
(D) कृषि
Show Answer/Hide
34. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य का समग्र लिंगानुपात क्या है ?
(A) 982
(B) 892
(C) 912
(D) 812
Show Answer/Hide
35. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने बाल श्रम के वैश्विक विस्तार और इसे खत्म करने के लिए आवश्यक कार्रवाई और प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की शुरुआत की । प्रत्येक वर्ष विश्व बाल श्रम निषेध दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 1 मई
(C) 5 जुलाई
(D) 12 जून
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से किस विशेष बल को विमान और हवाई अड्डों पर अपहरण और इसी तरह की सुरक्षा स्थितियों का जवाब देने के लिए विशिष्ट दक्ष बल के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) एनआईए
(B) आरपीएफ
(C) सीबीआई
(D) एनएसजी
Show Answer/Hide
37. राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश की स्थापना निम्नलिखित में से किस जिले में की गई थी ?
(A) इलाहाबाद (प्रयागराज )
(B) वाराणसी
(C) मेरठ
(D) लखीमपुर
Show Answer/Hide
38. हाल ही में नवंबर 2023 में, भारत और किस पड़ोसी देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ में भाग लिया ?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) मालदीव
Show Answer/Hide
39. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन से नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई ?
(A) हरिद्वार
(B) नई दिल्ली
(C) अयोध्या
(D) वाराणसी
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से किस राज्य के ब्लॉक ने नीति आयोग द्वारा घोषित एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) की पहली डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया ?
(A) हरियाणा
(B) तेलंगाना
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
111