UP Police Constable Exam – 18 Feb 2024 (1st Shift) Answer Key | TheExamPillar
UP Police Constable Paper Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

UP Police Constable Exam Paper – 18 February 2024 (First Shift) Answer Key

61. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ?
(A) हस्ताक्षर
(B) रोम कूप
(C) दल
(D) लोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. ‘अलमारी में कपड़े पड़े हैं।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) अधिकरण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) कर्ता कारक
(D) कर्म कारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. ‘बनाकर’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) ब
(B) कर
(C) र
(D) अर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘तरावट’ शब्द में मूलं शब्द और प्रत्यय निम्न में से कौन सा है ?
(A) तराव + ट
(B) तरा + आवट
(C) तरा + वट
(D) तर + आवट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. ‘आरामकुर्सी’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ‘लक्ष’ का तद्भव रूप बताइए :
(A) लख
(B) लक्ष्य
(C) लच्छ
(D) लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. ‘जैनेन्द्र’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) जैने + ऐंद्र
(B) जैन + ऐंद्र
(C) जैने + इंद्र
(D) जैन + इंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्नलिखित में से कौन सा विवरण चिह्न है ?
(A) :
(B) :-
(C) ‘
(D) “

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण संख्या को दर्शाता है ?
(A) चौड़ा
(B) दर्जन
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) ताजगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. “मच्छर भिनभिनाते हैं ।” इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?
(B) संयुक्त क्रिया
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) नामधातु क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. “लता मंगेशकर गीत गा रही हैं।” यह वाक्य किस काल का है ?
(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) सामान्य भूतकाल
(C) अपूर्ण (प्रवृत्त) वर्तमानकाल
(D) सामान्य वर्तमानकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. “मजदूरों द्वारा पेड़ काटा गया ।” इस वाक्य का वाच्य क्या होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) भाववाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘ठिठक जाना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) रुक जाना
(B) चले जाना
(C) धोखा खा जाना
(D) उदासी छा जाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. “अभिज्ञ” शब्द का विलोम शब्द क्या है ?
(A) अनभिज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) विज्ञ
(D) सर्वज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्नलिखित विकल्प में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए
(A) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं
(B) आँख चुराना
(C) आस्तीन का साँप
(D) कठपुतली होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. हिन्दी साहित्य में वात्सल्य रस को मिलाकर कुल कितने काव्य रस हैं ?
(A) 9
(B) 13
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में से संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा नहीं है ? 
(A) जिसका
(B) सो
(C) आपको
(D) जो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. “नील गगन – सा शांत हृदय था हो रहा ।” इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) विरोधाभास
(C) अन्योक्ति
(D) संदेह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ‘हरि’ शब्द का अनेकार्थी शब्द किस विकल्प में नहीं है ?
(A) दूध
(B) सर्प
(C) सिंह
(D) सूर्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. दोहा और रोला छंद को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है ?
(A) बरवै
(B) कुण्डलियाँ
(C) सवैया

(D) हरिगीतिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!