निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (प्र. सं. 81-85)
दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं- सड़क पर ठेला लगाने वाला, दूध वाला, नगर निगम का सफाईकर्मी, बस कंडक्टर, स्कूल- अध्यापक, हमारा सहपाठी और ऐसे ही कई अन्य लोग । शिक्षा, वेतन, परंपरागत चलन और व्यवसाय के स्तर पर कुछ लोग निम्न स्तर पर कार्य करते हैं तो कुछ उच्च स्तर पर । एक माली के कार्य को सरकारी कार्यालय के किसी सचिव के कार्य से अति निम्न स्तर का माना जाता है, किंतु यदि वही अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करता है और उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करता है तो उसका कार्य उस सचिव के कार्य से कहीं बेहतर है जो अपने काम में ढिलाई बरतता है तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह नहीं करता । क्या आप ऐसे सचिव को एक आदर्श अधिकारी कह सकते हैं ? वास्तव में पद महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण होता है कार्य के प्रति समर्पण भाव और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता ।
81. ‘कार्यप्रणाली में पारदर्शिता’ का तात्पर्य है
(A) काम करने के ढंग में बरती गई स्वच्छ सोच
(B) काम करने के ढंग में बरती गई कुशलता
(C) काम करने के ढंग में बरती गई दृढ़ता
(D) काम करने के ढंग में बरती गई चालाकी
Show Answer/Hide
82. एक माली का कार्य सरकारी सचिव के कार्य से भी बेहतर है, यदि
(A) दोनों के काम की तुलना उनके पद- वेतन से नं की जाए ।
(B) सचिव अपने काम को कुशलता से करे ।
(C) माली अपने काम को कुशलता से करे, किंतु सचिव ढिलाई बरते ।
(D) माली अपने काम को कुशलता से करे ।
Show Answer/Hide
83. उपयुक्त शीर्षक छाँटिए ।
(A) कर्मनिष्ठा की महिमा
(B) काम की महिमा
(C) ऊँच-नीच
(D) स्तर -भेद
Show Answer/Hide
84. सरल वाक्य बनाइए ।
दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं ।
(A) दैनिक जीवन में हम ऐसे लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं ।
(B) दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
(C) दैनिक जीवन में हम विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं ।
(D) दैनिक जीवन में हम ऐसे अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
Show Answer/Hide
85. ‘बेहतर’ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द क्या होगा ?
(A) सामान्य
(B) ज्यादा अच्छा
(C) बुरा
(D) विभिन्न
Show Answer/Hide
86. ‘सूरसागर’ कृति के कवि निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) सूरदास
(B) रहीम
(C) केशवदास
(D) रसखान
Show Answer/Hide
87. बिहारी हिंदी का विकास निम्न में से किस भाषा से हुआ ?
(A) अपभ्रंश
(B) शौरसेनी
(C) मागधी अपभ्रंश
(D) मागधी
Show Answer/Hide
88. ‘भीतर’ और ‘बाहर’ यह किस क्रिया – विशेषण के उदाहरण हैं ?
(A) रीतिवाचक
(B) स्थानवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) कालवाचक
Show Answer/Hide
89. ‘मेघ’ शब्द का पर्यायवाची निम्न में से कौन सा है ?
(A) शफरी
(B) शंभु
(C) सूर्यपुत्र
(D) नीरंद
Show Answer/Hide
90. ‘कुल-कूल’ श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ-भेद निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) शीतल- किनारा
(B) वंश – किनारा
(C) तट – शीतल
(D) किनारा-वंश
Show Answer/Hide
91. ‘फेंककर चलाया जाने वाला हथियार’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(A) गुलेल
(B) शस्त्र
(C) भाला
(D) अस्त्र
Show Answer/Hide
92. ‘रामायण’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) वाल्मीकि
(B) बाणभट्ट
(C) वात्स्यायन
(D) तुलसीदास
Show Answer/Hide
93. सरल कीजिए :
108 ÷ 36 × 1/4 + 2/5 × 1/4
(A) 6/5
(B) 17/20
(C) 4/5
(D) 15/21
Show Answer/Hide
94. मान ज्ञात कीजिए :
5.061 + 3.98 + 0.7034 + 7.6 + 0.3 + 2
(A) 19.6440
(B) 19.6467
(C) 19.6444
(D) 19.6476
Show Answer/Hide
95. सबसे छोटी संख्या जो एक पूर्ण वर्ग है और संख्याओं 4, 10 और 12 में से प्रत्येक से विभाज्य है :
(A) 2500
(B) 900
(C) 1600
(D) 400
Show Answer/Hide
96. दो संख्याएँ 3:5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक में से 6 घटा दिया जाए, तो नई संख्याएँ 9:17 के अनुपात में हो जाती हैं। छोटी संख्या है
(A) 20
(B) 40
(C) 24
(D) 12
Show Answer/Hide
97. यदि A, B का 250% है, तो B, (A + B) का कितना प्रतिशत है ?
(A) 40%
(B) 28 4/7%
(C) 66 2/3%
(D) 33 1/7%
Show Answer/Hide
98. संख्या 323 में हैं
(A) कोई अभाज्य गुणनखंड नहीं
(B) चार अभाज्य गुणनखंड
(C) दो अभाज्य गुणनखंड
(D) तीन अभाज्य गुणनखंड
Show Answer/Hide
99. मिहिर और दीप्तेश के बीच १ 1301 इस प्रकार बॉटिये, ताकि 7 वर्षों के बाद मिहिर की राशि, 9 वर्षों के बाद दीप्तेश की राशि के बराबर हो, ब्याज 4% प्रति वर्ष की दर से संयोजित किया जाता है। मिहिर का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹676
(B) ₹620
(C) ₹653
(D) ₹616
Show Answer/Hide
100. अभिषेक, बिमल और चिन्मय साझेदारी में शामिल होते हैं । अभिषेक, बिमल के निवेश से 3 गुना अधिक निवेश करता है और बिमल, चिन्मय द्वारा किये गये निवेश का 2/3 निवेश करता है । वर्ष के अंत में, अर्जित लाभ ₹5,500 है । चिन्मय का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹2,500
(B) ₹1,500
(C) ₹ 1,000
(D) ₹3,000
Show Answer/Hide
111