41. रूस – यूक्रेन संघर्ष क्षेत्र से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) ऑपरेशन रक्षण
(B) ऑपरेशन गंगा
(C) ऑपरेशन अश्वगंधा
(D) ऑपरेशन सुजय
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किस देश ने 2024 में ब्रिक्स समूह में शामिल होने से इनकार कर दिया ?
(A) ईरान
(B) रूस
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत
Show Answer/Hide
43. 2016 में की गई नोटबंदी में किस मूल्य की मुद्रा को चलन से बाहर कर दिया गया था ?
(A) 100 & 500
(B) 1000 & 500
(C) 1000 & 2000
(D) 2000 & 500
Show Answer/Hide
44. उत्तर प्रदेश में, साइबर अपराध मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर
Show Answer/Hide
45. जीएसटी का तात्पर्य है
(A) सरकारी बिक्री कर
(B) सरकारी सेवा कर
(C) वस्तु एवं सेवा कर
(D) माल और बिक्री कर
Show Answer/Hide
46. प्रधानमंत्री ने ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लिया, जो ____ में संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने का कार्यक्रम था ।
(B) कुर्की
(A) मथुरा
(C) द्वारका
(D) ऋषिकेश
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन फिलीपींस की राजधानी है ?
(A) बैंकॉक
(B) क्वालालम्पुर
(C) मनीला
(D) जकार्ता
Show Answer/Hide
48. भारत में “राष्ट्रीय एकता दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 31 अक्टूबर
(C) 14 नवंबर
(D) 2 अक्टूबर
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध लेखक को “उपन्यास सम्राट” के नाम से जाना जाता है ?
(A) हरिवंश राय बच्चन
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) मुंशी प्रेमचंद
Show Answer/Hide
50. हाल ही में, चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी ने किस खेल से संबंधित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 जीता ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) तीरंदाजी
(D) कुश्ती
Show Answer/Hide
51. चंद्रयान 3 के लैंडर का क्या नाम है ?
(A) विज्ञान
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) विक्रम
Show Answer/Hide
52. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित, भारत के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र IICC (यशोभूमि) का उद्घाटन किया है ?
(A) वाराणसी
(B) फरीदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में पुलिस का सर्वोच्च सम्मान है ?
(A) राष्ट्रपति पुलिस वीरता पुरस्कार
(B) महावीर चक्र
(C) पद्मश्री
(D) परमवीर चक्र
Show Answer/Hide
54. सोशल मीडिया नेटवर्क में पहले जिसे फेसबुक, इंक के नाम से जाना जाता था, का नाम बदलकर ___ कर दिया गया ।
(A) मेटा
(B) बिंग !
(C) ऑर्कुट
(D) ट्विटर
Show Answer/Hide
55. ‘श्यामलं’ किस तद्भव शब्द का तत्सम रूप है ?
(A) सम्भल
(B) सामले
(C) समालू
(D) साँवला
Show Answer/Hide
56. ‘शाखामृग’ निम्नलिखित में से किस शब्द का पर्यायवाची है ?
(A) हाथी
(B) सिंह
(C) शुतुरमुर्ग
(D) बंदर
Show Answer/Hide
57. ‘समुद्री जहाज जिस पर से सैनिक युद्ध करते हैं ।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द कौन सा है ?
(A) यांत्रिकी
(B) युगपुरुष
(C) युद्धपोत
(D) याक्षुष
Show Answer/Hide
58. किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम भिन्नार्थक का सही अर्थ-भेद नहीं है ?
(A) जरा-जरा = बुढ़ापा-थोड़ा
(B) नीड़-नीर = घोंसला-पानी
(C) अनल-अनिल = पवन-अग्नि
(D) गज-गज़ = हाथी-माप
Show Answer/Hide
59. ‘खिड़की खुलने से प्रकाश आएगा’ इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है ?
(A) कारक संबंधी
(B) वचन संबंधी
(C) लिंग संबंधी
(D) वाक्य रचना संबंधी
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से किसके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं ?
(A) समुद्रों के नाम
(B) नदियों के नाम
(C) भाषाओं के नाम
(D) तिथियों के नाम
Show Answer/Hide
111