81. संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित ग्रांड कैनियन निम्नलिखित में से किस नदी द्वारा निर्मित किया गया था ?
(A) कोलंबिया
(B) हडसन
(C) यूकोन
(D) कोलोराडो
Show Answer/Hide
82. भारत में राष्ट्रव्यापी जीएसटी का विचार सबसे पहले निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(A) बेसल समिति
(B) केलकर टास्क फोर्स
(C) रेखी समिति
(D) सी. रंगराजन समिति
Show Answer/Hide
83. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश भारत के साथ भूमि सीमा साझा नहीं करता है ?
(A) भूटान
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) नेपाल
Show Answer/Hide
84. “टोक्यो” एशिया के निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है ?
(A) जापान
(B) थाईलैंड
(C) बाली
(D) चीन
Show Answer/Hide
85. “थंगका” निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लोकप्रिय कला शैली है ?
(A) सिक्किम
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
86. नर्मदा निम्नलिखित में से किसमें मिलती है ?
(A) हिंद महासागर
(B) अरब सागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) प्रशांत महासागर
Show Answer/Hide
87. उन गीतों के नाम बताइए जो राधा और कृष्ण के दिव्य प्रेम का गुणगान करते हैं और विशेष रूप से ब्रज में लोकप्रिय हैं ।
(A) कजरी
(B) ख़याल
(C) रसिया
(D) चरकुला
Show Answer/Hide
88. वस्त्र मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किसका उत्पादन करने वाले किसानों की सुविधा के लिए “पाट- मित्रो” (Paat – Mitro) एप्लिकेशन लॉन्च की है ?
(A) रेशम
(B) जूट (पटसन)
(C) ऊन
(D) कपास
Show Answer/Hide
89. प्रभावती गुप्त, गुप्त साम्राज्य के निम्नलिखित में से किस शासक की बेटी थी ?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से किसने संविधान के प्रत्येक पृष्ठ के किनारों (बॉर्डर) को डिज़ाइन किया था और इसे कलाकृतियों से सजाया था ?
(A) श्री सैयद हैदर रज़ा
(B) श्री नंदलाल बोस
(C) श्री जैमिनी रॉय
(D) श्री प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
Show Answer/Hide
91. हाल ही में, विश्व के निम्नलिखित में से किस देश में तमिल कवि और दार्शनिक थीरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?
(A) हंगरी
(B) फ्रांस
(C) स्विट्ज़रलैंड
(D) ब्राज़ील
Show Answer/Hide
92. 2016 के विमुद्रीकरण के समय निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री थे ?
(A) श्री अटल बिहारी वाजपेयी
(B) श्री नरेंद्र मोदी
(C) श्री एल. के. आडवाणी
(D) श्री मनमोहन सिंह
Show Answer/Hide
93. ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें निजी क्षेत्र और सरकार दोनों हों, निम्नलिखित में से क्या कहलाती है ?
(A) मर्ज्ड अर्थव्यवस्था
(B) आउटक्रॉस्ड अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) हाइब्रिड अर्थव्यवस्था
Show Answer/Hide
94. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित में से किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपना दर्द और गुस्सा व्यक्त किया था और अपनी “नाइटहुड” का त्याग कर दिया था?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(C) कोमागाटा मारू हादसा
(D) लाला लाजपत राय पर पुलिस का लाठीचार्ज
Show Answer/Hide
95. “नीली क्रांति” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) मत्स्य पालन उत्पादन
(B) कपास उत्पादन
(C) जल प्रदूषण
(D) डेयरी उत्पादन
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन टाटा स्टील लिमिटेड के संस्थापक थे ?
(A) सर दोराबजी टाटा
(B) सर नौरोजी टाटा
(C) सर नवल टाटा
(D) सर जमशेदजी नुसरवानजी टाटा
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित में से किस एप्लिकेशन का उद्देश्य नागरिक के डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट में प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेज़ों तक पहुँच प्रदान करके नागरिकों का “डिजिटल सशक्तिकरण” करना है ?
(A) उमंग (UMANG )
(B) मतदाता हेल्पलाइन (Voter Helpline )
(C) पीएमओ इंडिया (PMO India)
(D) डिजीलॉकर (DigiLocker)
Show Answer/Hide
98. हाल ही में, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस ज़िले में प्रथम पूर्ण – बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया गया है ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किस बैंक ने RuPay नेटवर्क पर भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
(A) कैनरा बैंक
(B) आईसीआईसीआई बैंक
(C) इंडसइंड बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
Show Answer/Hide
100. ‘यायात्सो’ भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित पहला जैव- विविधता विरासत स्थल (BHS) है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) लद्दाख
Show Answer/Hide
Vere very nice
All ka answer key nahi ha