UP Police Constable Exam – 17 Feb 2024 (2nd Shift) Answer Key| TheExamPillar
UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

101. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अनुसार राज्य सरकार प्रत्येक जिले में कितने “कलेक्टर” (इसमें सहायक या अतिरिक्त कलेक्टर शामिल नहीं हैं) नियुक्त करेगी ?
(A) तीन

(B) एक
(C) चार
(D) दो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है ?
(A) 160
(B) 180
(C) 150
(D) 170

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. भारत की स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के पहले मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) श्री योगी आदित्यनाथ
(B) श्री गोबिंद बल्लभ पंत
(C) श्री एन. डी. तिवारी
(D) श्री कल्याण सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. निम्नलिखित में से कौन सी एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओं को सुरक्षा, सलामती और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है ?
(A) मिशन सुनीता
(B) मिशन शक्ति
(C) मिशन वामिनी
(D) मिशन वनिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. उत्तर प्रदेश की राज्य सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा को नहीं छूती है?
(A) उत्तराखंड
(B) तेलंगाना
(C) हरियाणा
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी अनामुडी है जो निम्नलिखित में से किस पर्वत शृंखला में स्थित है ?
(A) नीलगिरि श्रृंखला
(B) वेलिकोंडा श्रृंखला
(C) विंध्य श्रृंखला
(D) बालाघाट श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए दिया गया शब्द सुसंगत है ?
(A) जो पहले न हुआ हो – होनहार
(B) शत्रु को जीतने वाला – अजातशत्रु
(C) आदि से अंत तक – आद्योपान्त
(D) जो पढ़ा न गया हो – अपठनीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘निर्वाद और निर्विवाद’ का उचित अर्थ है
(A) निंदा – भ्रम
(B) विवाद रहित – मित्रता
(C) निंदा – विवाद रहित
(D) निष्कासन – भाईचारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) गीता ने सुशीला को आवाज़ लगाई पर वह चली गई ।
(B) कौशल्या ने मुझे मथुरा दिखाया ।
(C) कश्मीर में कई स्थल देखने योग्य हैं ।
(D) तुम मेरे तरफ क्यों चले आ रहे हो ?

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. निम्न में से लिंग की दृष्टि से कौन सा विकल्प गलत है ?
(A) साँप – साँपिन
(B) तनुज – तनुजा
(C) चूहा – चुहिया
(D) बनिया – बनियान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. ‘वधू’ शब्द का बहुवचन क्या होगा ?
(A) वधुये
(B) वधूएँ
(C) वधुएँ
(D) वधूये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. ‘माँ ने बच्चे को मिठाइयाँ दीं । रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) सम्बन्ध कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव है ?
(A) ओष्ठ
(B) मृतिका
(C) उल्लू
(D) वानर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(A) साँवला
(B) शुष्क
(C) सींग
(D) सीख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. निम्नलिखित में से ‘चाँदनी’ शब्द के पर्यायवाची किस विकल्प में हैं ?
(A) कौमुदी, ज्योत्स्ना
(B) ज्योत्स्ना, ललना
(C) चंद्रिका, चंद्रहास
(D) कौमुदी, मंदाकिनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नलिखित में से निश्चयवाचक सर्वनाम है :
(A) यह
(B) कौन
(C) क्या
(D) कुछ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. ‘कवीश्वर’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) कवी + अश्वर
(B) कवी + ईश्वर
(C) कवि + श्वर
(D) कवि + ईश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. ‘क्या कोई तारे गिन सकता है ?’ वाक्य में किस चिह्न का प्रयोग हुआ है ?
(A) कोष्ठक चिह्न
(B) अर्द्धविराम चिह्न
(C) प्रश्नसूचक चिह्न
(D) निर्देशक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. ‘ईमानदार’ शब्द में कौन सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. निम्न में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन सा है ?
(A) वह छत पर है ।
(B) राम मंदिर अयोध्या में बना है ।
(C) हाथी सो रहा था ।
(D) रमेश ने खिलौने ख़रीदे ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!