UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

61. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफी मिलता-जुलता हो ।
FIXING
UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. पता लगाएँ कि आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1), (2), (3) और (4) में से कौन सी आकृति बनाई जा सकती है ।
UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

(A) (3)
(B) (1)
(C) (4)
(D) (2)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. चार विकल्पों में से पता लगाएँ कि पारदर्शी शीट को बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर पैटर्न कैसा दिखाई देगा ।
UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) (3)

(B) (1)
(C) (4)
(D) (2)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. X और Y भाई हैं। R, Y का पिता है । T, S की एकमात्र बहन है और S, X का मामा है। T, R से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहन
(C) भाई
(B) माता
(D) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. शिशु
2. बूढ़ा
3. वयस्क
4. किशोर
5. बच्चा
(A) 1, 5, 4, 3, 2
(B) 5, 4, 3, 2, 1
(C) 2, 3, 4, 5, 1
(D) 3, 4, 2, 1, 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है ।
UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (Second Shift) Answer Key

(A) (3)
(B) (1)
(C) (4)
(D) (2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. एक आदमी 5 बेटों, 4 बेटियों और 2 भतीजों के बीच ₹12,900 बाँटता है। यदि प्रत्येक बेटी को प्रत्येक भतीजे से चार गुना अधिक मिलता है, और प्रत्येक बेटे को प्रत्येक भतीजे से पाँच गुना अधिक मिलता है, तो प्रत्येक बेटी को कितना मिलता है ?
(A) ₹1200
(B) ₹900
(C) ₹1500
(D) ₹1100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. एक मित्र समूह में 8 सदस्य हैं जो एक-दूसरे को कार्ड भेजकर दीपावली के दिन की शुभकामनाएँ देते हैं । इस समूह द्वारा इस प्रयोजन के लिए कितने ग्रीटिंग कार्डों का उपयोग किया जाएगा ?
(A) 60
(B) 50
(C) 64
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित में से किसमें “लैक्टिक एसिड ” होता है ?
(A) पालक
(B) दही
(C) इमली
(D) सिरका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. “गोदान” निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया उपन्यास है ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मुंशी प्रेमचंद
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है ?
(A) पद्म विभूषण
(B) भारत रत्न
(C) पद्म श्री

(D) पद्म भूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्नलिखित में से किस दिन को भारत में “संविधान दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(A) 26 नवंबर
(B) 15 अगस्त
(C) 30 दिसंबर
(D) 26 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
(A) 1930
(B) 1910
(C) 1940
(D) 1920

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. “गुड़ी पड़वा” निम्नलिखित में से किस राज्य का वसंत – समय का त्योहार है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. दशकीय जनगणना कराने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किस मंत्रालय पर है ?
(A) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(B) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) योजना मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(C) मैसूरु
(B) बेंगलुरु
(D) मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. भारत का सबसे बड़ा अंतर – विभागीय अभिसरण कार्यक्रम “ऑपरेशन कायाकल्प” निम्नलिखित में से किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) गुजरात

(B) हिमाचल प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. उत्तर प्रदेश पुलिस की टैगलाइन क्या है ?
(A) सेवा, वीरता, बन्धुता
(B) सत्यमेव जयते
(C) सेवा, सुरक्षा, शांति
(D) सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान उत्तराखंड राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(C) चमोली
(B) अल्मोडा
(D) चंपावत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. G20 का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ग्रैंड ट्वेंटी
(B) ग्रुप ऑफ ट्वेंटी
(C) ग्लोरी ऑफ ट्वेंटी
(D) गैदरिंग ऑफ ट्वेंटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!