UP Police Constable Exam Paper - 17 February 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 17 February 2024 (First Shift) Answer Key

101. भारत का सुशिक्षित समाज कौन सा साहित्य पढ़कर संतुष्ट हो जाता है ?
(A) भारतीय
(B) अंग्रेज़ी
(C) देशी
(D) हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. भारतीय भाषाओं के साहित्य के प्रति समाज के किस वर्ग में अरुचि की भावना है ?
(A) नगरवासी
(B) सुशिक्षित
(C) अनपढ़
(D) उच्च

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. भारतीय भाषाओं के लेखक अमेरिकी, यूरोपीय तथा चीन, बर्मा, जापान के लेखकों से भी हीन हैं, क्योंकि-
(A) उनके साहित्य को भारत के सुशिक्षित लोग नहीं पढ़ते ।
(B) वे अंग्रेज़ी के मोह से ग्रस्त हैं ।
(C) उनके साहित्य को भारत में नहीं पढ़ा जाता ।
(D) उनमें स्वभाषा के प्रति गौरव नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. मीराबाई किसकी शिष्या थीं ?
(A) संत एकनाथ
(B) संत तुकाराम
(C) संत रैदास
(D) संत नामदेव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी हिंदी से संबंध रखती है ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) बाँगरू
(D) राजस्थानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्नलिखित में से ‘नहीं’ कौन से प्रकार का रीतिवाचक क्रियाविशेषण है ?
(A) निषेधवाचक
(B) निश्चयबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) विधिबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ?
(A) वैराग
(B) रत्नाकर
(C) भोर
(D) भव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. ‘मेघ-मेध’ श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ-भेद निम्न में से कौन सा है ?
(A) यज्ञ – जल
(B) यज्ञ – बादल
(C) बादल- जीवन
(D) बादल – यज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. ‘स्त्री जो अभिनय करती हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।
(A) नायिका
(B) गायिका
(C) अभिनेत्री
(D) नर्तकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. ‘मानसरोवर’ किसकी रचनाओं का संकलन है ?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रेमचंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. सरल करें :
(17.28 ÷ x)/(3.6 × 0.2) = 2

(A) 15
(B) 12
(C) 14
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. निम्नलिखित समीकरण में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
5072.19 + 368.312 + (?) = 9018.618

(A) 3578.116
(B) 3578.112
(C) 3571.115
(D) 3571.116

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. दो संख्याएँ 13 : 9 के अनुपात में हैं । यदि उनका
(A) 143
(B) 169
(C) 117
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. रोहन और सोहम का वेतन 2 : 3 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹2,000 की वृद्धि होती है तो नया अनुपात 40 : 57 हो जाता है । सोहम का वर्तमान वेतन क्या है ?
(A) ₹34,000
(B) ₹20,000
(C) ₹25,500
(D) ₹17,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. किसी स्कूल में, 20% छात्र 10 वर्ष से कम आयु के हैं। 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों की संख्या 10 वर्ष की आयु के छात्रों की संख्या, जो कि 48 है, का 2/3 है। स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 110

(B) 90
(C) 100
(D) 80

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. एक संख्या को 119 से विभाजित करने पर 19 शेष बचता है । यदि इसे 17 से विभाजित किया जाए, तो क्या शेष बचेगा ?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष बाद ₹4,460 और 6 वर्ष बाद ₹6,690 हो जाती है । अनुमानित धनराशि ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹2,991.66
(B) ₹3,121.66
(C) ₹3,115.33
(D) ₹2,973.33

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. तीन साझेदार P, Q और R एक व्यवसाय शुरू करते हैं। P की पूँजी का दोगुना, Q की पूँजी के तीन गुना के बराबर है और Q की पूँजी, R की पूँजी के चार गुना के बराबर है । वर्ष के अंत में ₹27,500 के कुल लाभ में से R का हिस्सा है :
(A) ₹15,000
(B) ₹2,500
(C) ₹5,000
(D) ₹7,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. छह संख्याओं का औसत 3.75 है। उनमें से दो का औसत 3.2 है, जबकि अन्य दो का औसत 3.55 है। शेष दो संख्याओं का औसत क्या है ?
(A) 4.6
(B) 4.4
(C) 4.5
(D) 4.3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. एक वस्तु एक निश्चित कीमत पर बेची जाती है । उस कीमत के 2/3 पर बेचने पर व्यक्ति को 10% की हानि होती है। मूल क़ीमत पर लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
(A) 38%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!