21. निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें ।
संख्या 7 से क्या दर्शाया जाता है ?
(A) विवाहित प्रशिक्षित नर्सें
(B) अविवाहित प्रशिक्षित नर्सें
(C) अस्पताल में विवाहित नर्सें
(D) प्रशिक्षित नर्सें
Show Answer/Hide
22. एक घनाभ है जिसके आयाम 4 × 3 × 3 सेमी हैं। आयाम 4 × 3 के विपरीत फलक पीले रंग से रंगे से गए हैं । अन्य आयाम 4 × 3 के विपरीत फलक लाल रंग से रंगे गए है । आयाम 3 × 3 के विपरीत फलक हरे रंग में रंगे गए हैं । अब घनाभ को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में काट लिया जाता है। ऐसे कितने छोटे घन हैं जिनके तीन फलक रंगीन हैं ?
(A) 20
(B) 12
(C) 16
(D) 8
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द दिया गया है, उसके बाद चार अन्य शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है । वह शब्द ढूँढ़ें ।
MEASUREMENT
(A) MANTLE
(B) SUMMIT
(C) RETUNES
(D) ASSURE
Show Answer/Hide
24. एक पंक्ति में मिहिर बाएँ से 17वें और दाएँ से 19वें स्थान पर है, ती उस पंक्ति में उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 36
(B) 31
(C) 35
(D) 29
Show Answer/Hide
25. एक वैज्ञानिक एक सुरक्षित प्रयोगशाला के एक्सेस कोड को याद करने का प्रयास कर रहा है । उसे निम्नलिखित विवरण याद हैं:
(1) कोड अंक 5 से शुरू होता है।
(2) कोड 987 पर समाप्त होता है।
(3) दूसरा अंक पहले अंक और 3 का योग है।
(4) तीसरा अंक दूसरे अंक का आधा है।
अब, इन स्थितियों पर विचार करते हुए, वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला के लिए चार संभावित एक्सेस कोड निष्कर्षित किए हैं । उपयुक्त का पता लगाएँ।
(A) 548987
(B) 584987
(C) 563987
(D) 542987
Show Answer/Hide
26. नीचे प्रश्न में दो कथन और उसके बाद I, II और III क्रमांकित तीन निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको कथनों में दी गई सभी बातों को सत्य मानना है, फिर तीनों निष्कर्षों पर एक साथ विचार करना है – और निर्णय लेना है कि उनमें से कौन सा/से कथनों में दी गई जानकारी से उचित संदेह से परे तार्किक रूप से अनुसरण करता /ते हैं / हैं ।
कथन:
I. – पानी का कोई आकार नहीं होता, उसका आयतन होता है ।
II. ज्ञान पानी की तरह है, जो एक तरफ से दूसरी तरफ बहता रहता है ।
निष्कर्ष :
I. ज्ञान अंतःशास्त्रीय है ।
II. ज्ञान एक विशिष्ट दायरे में सीमित होता है ।
III. ज्ञान प्रत्यक्ष रूप से मानसिक गतिविधि के मूल को प्रभावित करता है ।
(A) I और III दोनों अनुसरण करते हैं ।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं ।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
Show Answer/Hide
27. पता लगाएँ कि आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1), (2), (3) और (4) में से कौन सी आकृति बनाई जा सकती है।
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)
Show Answer/Hide
28. चार विकल्पों में से पता लगाएँ कि पारदर्शी शीट को बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर पैटर्न कैसा दिखाई देगा ।
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)
Show Answer/Hide
29. A, B की बहन है । C, B की माँ है । D, C का पिता है। E, D की माँ है। तो A, D से कैसे संबंधित है ?
(A) पोती
(B) दादा
(C) बेटी
(D) दादी
Show Answer/Hide
30. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफ़ी मिलता-जुलता हो ।
BR4AQ16HI
Show Answer/Hide
31. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है ।
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)
Show Answer/Hide
32. एक टोकरी में सेबों की संख्या हर मिनट दोगुनी हो। जाती है। यदि टोकरी एक घंटे में सेबों से भर जाती है, तो टोकरी कब आधी भरी थी ?
(A) 59 मिनट
(B) 47 मिनट
(C) 55 मिनट
(D) 38 मिनट
Show Answer/Hide
33. सरल करें :
108 ÷ 36 × ¼ + 2/5 × 3 ¼
(A) 2 1/11
(B) 2 1/20
(C) 2 1/5
(D) 1 1/20Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. थकान
2. रात
3. दिन
4. नींद
5. काम
(A) 3, 5, 2, 1, 4
(B) 3, 5, 1, 2, 4
(C) 3, 5, 1, 4, 2
(D) 1, 3, 5, 4, 2
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन सी भारत के पूर्वी तट पर स्थित खारे पानी की सबसे बड़ी लैगून झील है ?
(A) चिल्का झील
(B) पंचभद्रा साल्ट लेक
(C) लोनार क्रेटर झील
(D) कोल्लेरू झील
Show Answer/Hide
36. श्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना होता है ?
(A) आठ
(B) छह
(C) सात
(D) पाँच
Show Answer/Hide
37. ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से किस देश के तट पर स्थित है ?
(A) फिलीपींस
(B) इंडोनेशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Show Answer/Hide
39. “प्रयाग प्रशस्ति” की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा संस्कृत में की गई थी ?
(A) बौधायन
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) हरिषेण
Show Answer/Hide
40. अंगूर की खेती, उपज और कटाई को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) विटीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
Show Answer/Hide
Aansar