UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

Q101. दी गई छवि बनाने के लिए न्यूनतम कितनी रेखाओं की जरूरत है?
UP Police Constable Answerkey
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q102. यदि एक दर्पण को रेखा MN पर रखा गया है, तो कौन सी उत्तर आकृति दी गई आकृति की सही छवि है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q103. प्रश्न आकृति में नीचे दिखाए अनुसार पेपर के टुकड़े को फोल्ड और पंच किया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से, इंगित करें कि इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q104. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार रखें और उस शब्द को चुनें जो सबसे पहले आएगा।
preview; pretence; previous; prettier

(A) preview
(B) prettier
(C) previous
(D) pretence

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q105. दी गयी श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
Retina, National, Algebra, Radiator, ?

(A) Apparel
(B) Military
(C) Ordinary
(D) Barometer

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q106. दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
FED, HIJ, NML, PQR, VUT, ?
(A) ZYX
(B) WXY
(C) XYZ
(D) YXW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q107. दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
EEEEEEEFF, EEEEEEFEF,
EEEEEFEEF, EEEEFEEEF,
EEEFEEEEF,?
(A) EEFEEEEF
(B) EEEFEEEFE
(C) EEFEEEEEF
(D) EEEFEEEEEF

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q108. दी गई श्रेणी में एक अंक लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
-6.2, -3.5, -0.8, ?, 4.6

(A) 1.9
(B) 1.7
(C) 1.5
(D) 1.6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q109. यदि किसी महीने का पांचवा दिन बधूवार है, तो निम्नलिखित में कौन सा दिन उसी महीने के बीसवें दिन के बाद दूसरा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) गुरुवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q110. एक श्रेणी दी गई है, जिसमें एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनकर श्रेणी को पूर्ण करें।
A0F5, B1F6, D1G6, G2I7, ?
(A) L4L8
(B) K3L8
(C) K3M9
(D) LAM9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q111. किसी कुट भाषा में 639 का अर्थ है ‘water is drink’, 316 का अर्थ है ‘juice is drink’ और 219 का अर्थ है ‘water or juice’. ‘or’ के लिए कूट ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 9
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q112. किसी विशेष कुट में, RICH को 4279 लिखा जाता है और SNOW को 8396 लिखा जाता है। इस कूट में COIN कैसे लिखा जाएगा?
(A) 4547
(B) 9035
(C) 1901
(D) 7923

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q113. किसी विशेष कुट भाषा में ‘+’, ‘×’ को प्रस्तुत करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रस्तुत करता है, ‘×’, ‘÷’ को प्रस्तुत करता है और ‘÷’, ‘-‘ को प्रस्तुत करता है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
9 – 3 + 1 ÷ 6 × 2 = ?
(A) 9
(B) 8
(C) 26
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!