UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

Q61. नीचे एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष, I और II दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
कथन : कंपनी ABC ने निम्नलिखित नारे के साथ अपने उत्पाद का विपणन किया है: “आगे बढे; यदि कीमत और गुणवत्ता आपकी प्राथमिकता हैं तो इसे खरीदें”।
निष्कर्ष I: उत्पाद की कीमत जरुर अधिक होगी
निष्कर्ष II: उत्पाद की गुणवत्ता जरुर अच्छी होगी।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करता हैं।
(D) न तो I और न ही I अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q62. नीचे एक कथन और उसके बाद दो तर्क, 1 और 2 दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौनसा तर्क, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
कथन : क्या भारत जैसे विकासशील देश में करों को समाप्त किया जाना चाहिए?
तर्क 1: नहीं, देश का विकास करने हेतू सरकार को कदम उठाने के लिए कर आय के अच्छे स्रोत हैं।
तर्क 2: हां, इन करों का उपयोग राष्ट्र के कल्याण के लिए नहीं किया जाता।
(A) केवल तर्क 1 मजबूत है।
(B) केवल तर्क 2 मजबूत है।
(C) तर्क 1 और 2 दोनों मजबूत हैं।
(D) न तो तर्क 1 और न ही तर्क 2 मजबूत है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q63. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष, I, II और III दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता हैं।
कथन 1: प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना पहचान पत्र होना चाहिए।’
कथन 2: आपातकाल के मामले में उस कार्ड में उसका रक्त समूह, संपर्क के लिए पूरा पता और टेलीफोन नंबर का उल्लेख किया जाना चाहिए।
निष्कर्ष I: रक्त तब तक प्रदान नहीं किया जा सकता, जब तक कार्ड में उसके समूह का उल्लेख नहीं किया गया है।
निष्कर्ष II: किसी भी परिस्थिति में किसी को भी अपना फोन नंबर नही भूलना चाहिए।

निष्कर्ष III: यदि चोट घातक है तो पुलिस को इस जानकारी की आवश्यकता होती है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(D) इनमें से कोई भी अनुसरण नही करते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q64. “CARABINER” शब्द के अक्षरों द्वारा कौनसा शब्द गठित नहीं किया जा सकता है?
(A) Crab
(B) Nine
(C) Bare
(D) Rice

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q65. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द के स्वर अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार नहीं हैं?
(A) Aerious
(B) Materious
(C) Imperious
(D) Facetious

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q66. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से पहला शब्द दुसरे शब्द से संबंधित है।
पक्षी : चहचहाहट :: भालू : ?
(A) गुर्राना

(B) बड़बड़ाना
(C) मिमियाहट
(D) घुरघुराहट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q67. निम्नलिखित विकल्पों में प्रत्येक में शब्दों के जोड़े हैं। प्रश्न में दिए गए जोड़े से मेल खाता हुआ जोड़ा चुनें।
डॉक्टर : नर्स

(A) जज : वकील
(B) मालिक : कर्मचारी
(C) रसोइया : बैरा
(D) इंजीनियर : वाहनचालक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी तरह संबंधित है जिस तरह दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
PQR : UTS :: LMN : ?
(A) OPQ
(B) QPO
(C) NML
(D) PQ0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q69. उस विकल्प को ज्ञात करें जो दिए गए समूह/वर्ग का सदस्य हो।
विकृति विज्ञान, क्षरश्मि विज्ञान, हृदयरोगविज्ञान
(A) जीवविज्ञान
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) प्राणि विज्ञान
(D) रुधिरविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q70. लुप्त संख्या ज्ञात करें:
1, 8, 27, 64, ?
(A) 125
(B) 135
(C) 145
(D) 155

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q71. श्रृंखला में लप्त संख्याएं (x और Y) ज्ञात करें और Y – X का मान ज्ञात करें।
25, 26, 28, X, 35, Y, 46
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q72. संख्याओं का वह जोड़ा चुनिए जो निम्नलिखित पैटर्न के अनुसार होः
32 3, 32 4, 32 12, 32 48, 32 240, ??
(A) 32 1200
(B) 32 1440
(C) 32 1320
(D) 64 1440

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q73. दिए गए विकल्पों में से कौन सी श्रृंखला का तर्क निम्न श्रृंखला के तर्क के सामान है?
C, E, G, K
(A) M, Q, S, W
(B) M, Q, S, X
(C) M, O, Q, S
(D) M, P, S, V

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q74. इस श्रृंखला में लुप्त मान भरें:
C2BA, FEAD, IHG8, ?
(A) J16KL
(B) L16KJ
(C) M16NO
(D) 016NM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q75. विकल्पों में कौनसा युग्म निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगा?
A, ____, I, P ____
(A) D, Y
(B) D, Z
(C) E, Y
(D) E, X

Show Answer/Hide

Answer – (A)

O76. X ने 15 km उत्तर में और फिर अपने बाई ओर 20 km साइकिल चलाई। उसे अपने मूल स्थान तक पहुंचने के लिए कम से कम और कितनी किलोमीटर साइकिल चलाने की ज़रूरत
(A) 35 km
(B) 15 km
(C) 20 km
(D) 25 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!