UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 1st Shift Answer key

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (1st Shift) (Answer Key)

Hindi 

Q114. माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(A) हिमतरंगिनी
(B) समर्पण
(C) युगचरण
(D) माता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

नीचे दिए गये गद्यांश के बाद 5 प्रश्न (Q115 से Q119) दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।

पारखी डा. बोगल ने यूं ही चम्बा को अचंभा नहीं कह डाला था। और इसमें सैलानी भी इस नगरी में यूं ही नहीं खिचे चले आते। चम्बा की वादियों में ऐसा कोई सम्मोहन जरूर है जो सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है और वे बार-बार यहाँ दस्तक देने चले आते हैं।
जहाँ मंदिर में उठती स्वर लहरियाँ परिवेश को आध्यत्मिक बनाती हैं वहीं रावी की नदी की मस्त रवानगी और पहाड़ो से आते शीतल हवा के झोके से सैलानियों को ताजगी का एहसास कराते हैं। चम्बा का इतिहास, कला, धर्म और पर्यटन का मनोहरी मेल है और चम्बा के लोग अलमस्त, फक्कड़ तबीयत के। चम्बा की पहाड़ियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते हैं आश्चर्यों के कई वर्क सामने खुलते चले जाते हैं। प्रकृति अपने दिव्य सौन्दर्य की झलक दिखलाती है। चम्बा के सौन्दर्य को आत्मसात करने के बाद ही डा. बोगल ने इसे अचंभा कहा होगा। चम्बा का यह सौभाग्य रहा कि उसे एक से एक बड़ा कलाप्रिय, धार्मिक और जनसेवक राजा. मिला। इन राजाओं के काल में न सिर्फ यहाँ की लोककलाएँ फली फूलीं अपितु इनकी ख्याति चम्बा की सीमाओं को पार करके पूरे भारत में फैली। इन कलाप्रिय नरेशों में राजश्रीसिंह (1844), राजारामसिंह (187) व राजा भूरि सिंह (1904) के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वास्तुकला हो या भित्तिचित्रकला, मूर्तिकला हो या काष्टकला, जितना प्रोत्साहन इन्हें चम्बा में मिला शायद ही अन्यत्र कहीं मिला हो। चम्बा की कलम शैली ने खास अपनी पहचान बनाई है। किसी घाटी की ऊंचाई पर खड़े होकर देखें तो समूचा चम्बा शहर भी किसी अनूठी कलाकृति जैसा ही लगता है।

Q115. चम्बा का इतिहास धर्म और पर्यटन का कैसा मेल है?
(A) मन को हरनेवाला
(B) दर्द देने वाला
(C) नापसंद आने वाला
(D) ठीकठाक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q116. डा. बोगल ने चम्बा को अचंभा कब कहा?
(A) वहाँ से आने के बाद
(B) अनुभव के बाद
(C) किसी से सुनने के बाद
(D) देखने के बाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q117. चम्बा को सौभाग्यशाली क्यों कहा गया है?
(A) राज के कारण
(B) प्रजा के कारण
(C) स्थिति के कारण
(D) परिस्थिति के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q118. चम्बा की किस शैली ने अपनी पहचान बनाई?
(A) सिलाई
(B) खेती
(C) कलम शैली
(D) बागवानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q119. वशीकृत शब्द का समानार्थी शब्द अनुच्छेद में से पहचानिये।
(A) ख्याति
(B) मंत्रमुग्ध
(C) उल्लेखनीय
(D) सैलानियों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q120. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
भिखारिन को देखकर पट देत बार – बार
(A) श्लेष अलंकार
(B) अतिश्योक्ति अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो सबने उसे बुरा कहा लेकिन वह अच्छा बना।
(A) विस्मयादिबोधक अव्यय
(B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(C) समुच्चय बोधक अव्यय
(D) क्रिया विशेषण अव्यय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q122. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
विद्यालय में बाएँ बड़ा सा मैदान है।
(A) विद्यालय के बाये बड़ा मैदान है।
(B) विद्यालय की बांई ओर बड़ा सा मैदान है।
(C) विद्यालय में बड़ा सा मैदान है।
(D) विद्यालय के बाएँ बड़ा सा मैदान है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि जहाँ छंद में सभी चरण समान होते है उसे क्या कहा जाता है?
(A) विषममात्रिक छंद
(B) अर्धमात्रिक छंद
(C) सममात्रिक छंद
(D) मात्रिक छंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
घाट – घाट का पानी पीना
(A) प्यास बुझाना
(B) खुशी मानना
(C) लज्जित होना
(D) बहुत अनुभवी होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उन सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि
जहाँ किसी हानि के कारण शोक भाव उपस्थित होता है, वहाँ किस भाव की उपस्थिति रहती।
(A) हास्य
(C) वात्सल्य
(B) वीर
(D) करुण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
राधा स्कूटी चला रही है। (भाववाच्य)
(A) राधा से स्कूटी चलाई जाती है

(B) राधा से स्कूटी चलती है
(C) राधा स्कूटी चलाई
(D) स्कूटी राधा चलाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q127. कौन सा विकल्प उद्धरण चिह्न का हैं?
(A) पद्म श्री ‘ श्रीमती श्यामा चोना
(B) माँ ने कहा – बेटा सदा उन्नति करो
(C) वाह ! कितना मज़ा आ रहा है।
(D) तुम्हारी परीक्षा कब से शुरू हैं?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q128. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
चक्रधर
(A) चक्र हैं धर में जिसके
(B) चक्र हैं अधर में जिसके
(C) चक्र धारण किया हैं जिसने
(D) चक्र हैं घर में जिसके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द/वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है।
रात में घूमने वाला
(A) भ्रमणीय
(B) तपस्वी
(C) निशाचर
(D) अजर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q130. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
मुद्रा
(A) रूप
(B) भाग
(C) पर्वत
(D) गोद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!