UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 1st Shift Answer key

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (1st Shift) (Answer Key)

Numerical Ability 

Q39. 4 : 9 के अनुपात में A और B के बीच 39 कैंडियां वितरित की जाती है, B को A से कितना अधिक कैंडी मिलती हैं?
(A) 12
(B) 15
(C) 27
(D) 33

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q40. 10% और 30% के दो लगातार चिह्नित करने के बाद 20% की छूट पर एक वस्तु ₹2,288 बेची गई। वस्तु की लागत मूल्य ज्ञात करें।
(A) ₹1,500
(B) ₹1,750
(C) ₹1,900
(D) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q41. कपड़े का एक टुकड़ा ₹ 600 में खरीदा गया। सिलाई शुल्क के रूप में ₹ 40 देने के बाद 12.5% का लाभ पाने के लिए इसे किस कीमत पर बेचा जाना चाहिए?
(A) 1640
(B) 680
(C) 08
(D) 720

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q42. एक वस्तु ₹ 2,500 में खरीदी गई। दुकानदार इसकी अंकित कीमत पर 12% की छूट की अनुमति देता है और फिर भी 10% लाभ प्राप्त करता है। वस्तु की अंकित कीमत ज्ञात करें।
(A) ₹ 3,125
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 3,200
(D) ₹ 3,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q43. 4% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज प्रणाली के तहत कितने वर्ष में ₹ 1,500 दुगुने हो जायेंगे?
(A) 20 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 27 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q44. ₹ 1,000, 2 वर्ष में ₹ 1,144, 9 हो जाते हैं। मूलधन पर सालाना किस दर से चक्रवृद्धि ब्याज लगाया हैं?
(A) 6%
(B) 7%.
(C) 8%
(D) 9%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

O45. A, B और C के बीच ₹ 1,152 का नुकसान 7:8:9 के अनुपात में विभाजित होना चाहिए, तो A का हिस्सा क्या है?
(A) ₹ 336
(B) ₹ 342
(C) ₹ 360
(D) ₹ 384

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q46. A, B तथा C ने ₹ 50,000 का कारोबार प्रारंभ या। B ने C का तुलना में ₹ 6,000 अधिक दिए तथा A ने B का तुलना में ₹ 2,000 अधिक दिए । यदि कुल लाभ ₹ 10,000 था तो लाभ में A का हिस्सा कितना था?
(A) ₹ 2,000

(B) ₹ 2,500
(C) ₹ 3,250
(D) ₹ 4,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q47. एक पंसारी की चार महीने में क्रमशः ₹2,000, ₹ 2,500, ₹ 3,250, ₹ 4,250 की बिक्री होती है। ₹ 3,500 की औसत बिक्री प्राप्त करने के लिए पाँचवें महीने में उनकी बिक्री को कितना होना चाहिए?
(A) ₹ 2,500
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 4,500
(D) ₹ 5,500

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q48. B और C एक काम 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि A, B और C वह काम 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A अकेले वह काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q49. A B से आधा कुशल है जो C से तिगुना कुशल है। वे तीनों मिलकर एक काम कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे, यदि B अकेले यह काम 6 दिनों में पूरा कर सकता है?
(A) 3.13
(B) 3.27
(C) 3.33
(D) 3.36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q50. X ने 8 घंटे में 75 km की दूरी तय की उन्होंने आंशिक रूप से पैदल 5 km/h की गति से और आंशिक रूप से साइकिल पर 12 km/h की गति से यात्रा की। X द्वारा पैदल तय की गई. दूरी ज्ञात करें।
(A) 2.5 km
(B) 13.75.km
(C) 14.25 km
(D) 15 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q51. 10 cm त्रिज्या वाला एक गोला पिघलाया जाता है और 10 cm ऊंचाई वाला शंकु बनाया जाता है। शंकु का व्यास ज्ञात करें
(A) 10 cm
(B) 20 cm
(D) 80 cm
(C) 40 cm

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q52. एक सेट में 3 से शुरू होने वाले लगातार 5 पूर्णाक होते हैं। यदि सेट में से सबसे बड़ा पूर्णाक हटा दिया जाये तो उस सेट के औसत में कितने प्रतिशत की कमी होती है?
(A) 8.5%
(B) 10%
(C) 11%
(D) 12.5%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q53. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूनतम 2 पूर्णाको का योग है जिसका गुणनफल 64 हैं?
(A) 12
(B) 8
(C) 20
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q54. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसके द्वारा 1,200 को एक पूर्ण वर्ग बनाने के लिए गुणा किया जाना चाहिए।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q55. √(3+√(27+√(73+√64))) का मान ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q56. यदि x/y = 4/5 और 7x+6y=29, तों y का मान ज्ञात करें।
(A) 2.5
(B) 2.4
(C) 2.3
(D) 2.2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q57. दो संख्याओं का मर्म समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 2 और 60 हैं। यदि उने संख्याओं में से एक दूसरे की सुंलना में 14 अधिक है, वो छोटी संख्या ज्ञात करें।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. यदि A x B का अर्थ है A, B के दक्षिण में है A + B का अर्थ है A, B के उत्तर में है A % B का अर्थ है A, B के पूर्व मेें है; A – B का अर्थ है, A, B के पश्चिम में है;
तो P % Q + R – S में, Q के संबंध में S किस

(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q59. एक सुबह, X ने सूरज की ओर चलना शुरू किया, फिर दाईं तरफ मुड़ा, फिर लगात बार बार बाएं मुड़ा। अब वह किस दिशा में चल रहा हैं? 
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q60. एक बच्चा अपने पिता की तलाश करने के लिए पश्चिम में 90 फीट गया, फिर वह दाएं मुड़ा और आगे 20 फीट गया। इसके बाद वह दाएं। मुड़ा और 30 फीट जाने के बाद वह अपने चाचा के घर पहुंचा। उसके पिता वहां नहीं थे। वहां से वह दक्षिण में 100 फीट गया और अपने पिता से मिला। शुरूआती बिंदु से वह अपने पिता से कितनी दूर मिला?
(A) 140 फीट
(B) 110 फीट
(C) 120 फीट
(D) 100 फीट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!