UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 1st Shift Answer key

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (1st Shift) (Answer Key)

Q21. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नवंबर 2018 में नकद आरक्षित अनुपात ______ प्रतिशत है।
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q22. हवामहल 1799 ई. में महाराजा ______ द्वारा बनवाया गया था।
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राय बुलर भट्टी
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) रानी पद्मिनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q23. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस किस देश के प्रधान मंत्री थे?
(A) स्पेन
(B) पुर्तगाल
(C) ब्राज़िल
(D) मेक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q24. उदघाटन के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और _____ के बीच खेला गया एक टी20 मैच था।
(A) वेस्ट इंडीज
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q25. वर्ष 2022 के एशियाई खेल की मेजबानी ______ द्वारा की जाएगी।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q26. भारत के चीफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) का नाम बतायें, जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पदभार संभाला था।
(A) जनरल बिपिन रावत

(B) जनरल शंकर रॉयचौधरी
(C) जनरल बिक्रम सिंह
(D) जनरल विजय कुमार सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q27. नवंबर 2018 में 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(A) इंडोनेशिया
(B) थाईलैण्ड
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q28. मानव शरीर का कौन सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) तिल्ली
(D) पित्ताशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q29. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक अधातु है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता
(A) पारा
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरीन
(D) हिलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q30. निम्नलिखित में से किस तत्व का परमाणु त्रिज्या सबसे छोटा होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) क्लोरीन
(C) सोडियम
(D) कैल्सियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q31. CH3COOCH2CH3 ____ का सूत्र है।
(A) व्युटानोइक अम्ल
(B) मिथाइल इथेनोट
(C) एथिल इथेनोट
(D) प्रोपेनोइक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q32. द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है?
(A) एनिमोमीटर
(B) बेवामीटर
(C) युडियोमीटर
(D) पिक्नोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q33. केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार, किस शहर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q34. उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) बरेली
(B) प्रयागराज
(C) नोएडा
(D) मेरठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q35. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000
(B) 1991
(C) 2016
(D) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q36. बरसाना होली ______ के साथ खेली जाती है
(A) टमाटर
(B) दूध
(C) पत्थर
(D) डंडे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q37. उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
(A) जैन
(B) सिख
(C) ईसाई
(D) बौद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q38. _____ भारत में कथक नृत्य के/की एक शास्त्रज्ञ हैं।
(A) सोनल मानसिंह
(B) मल्लिका साराभाई
(C) पंडित बिरजू महाराज
(D) उदय शंकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!