101. समाज के उद्विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(A) मार्क्स
(B) कोजर
(C) स्पेंसर
(D) वेबर
Click To Show Answer/Hide
102. ‘शारदा एक्ट’ क्या रोकने के लिये पारित हुआ था ?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) बाल विवाह
(C) देवदासी प्रथा
(D) दहेज प्रथा
Click To Show Answer/Hide
103. ‘रिमांड गृह’ एवं ‘बोटंल स्कूल’ किनके सुधार के लिये बने हैं ?
(A) बाल अपराधी
(B) कठोर अपराधी
(C) वयस्क अपराधी
(D) आदतन अपराधी
Click To Show Answer/Hide
104. निम्नलिखित में जन संख्या वृद्धि का निश्चायक कौन है ?
(A) जन्मदर
(B) मृत्युदर
(C) देशान्तर गमन
(D) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
105. “जब वर्ग पूर्णतः वंशानुक्रम पर आधारित होता है, तो उसे हम जाति कहते हैं,” किसने परिभाषित किया ?
(A) सी.एच. कुले
(B) जे.एच. हट्टन
(C) एच.एच. रिजले
(D) एस.वी. केतकर
Click To Show Answer/Hide
106. अस्पृश्यता निवारण अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1953
Click To Show Answer/Hide
107. प्रतिस्पर्धा को ‘शांतिपूर्ण संघर्ष’ के रूप में किसने वर्णित किया है ?
(A) कोजर
(B) स्पेंसर
(C) वेबर
(D) दुर्वीम
Click To Show Answer/Hide
108. समाजशास्त्र किसका अध्ययन है ?
(A) सामाजिक-राजनैतिक संस्थायें
(B) राजनैतिक व्यवस्था
(C) मानव व्यवहार
(D) समाज
Click To Show Answer/Hide
109. निम्नलिखित में से कौन ‘महर’ का भुगतान करता है ?
(A) वधू के पिता द्वारा वर के माता-पिता को
(B) वर के पिता द्वारा वधू के माता-पिता को
(C) वधू द्वारा वर को
(D) वर द्वारा वधू को
Click To Show Answer/Hide
110. किसने कहा कि “धर्म जनता के लिये अफीम है” ?
(A) जे. फ्रेजर
(B) ई.बी. टायलर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) बी. मैलिनोस्की
Click To Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से किस में ‘वर्ण व्यवस्था’ का प्रथम उल्लेख मिलता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) यजुर्वेद
(D) सामवेद
Click To Show Answer/Hide
112. भारत छोड़ो आन्दोलन किससे जुड़ा है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
Click To Show Answer/Hide
113. ग्रामीण क्षेत्रों में शक्ति के विकेन्द्रीयकरण के संदर्भ में किसने कहा, “यह स्वीकार्य है कि लोक तंत्र विकेन्द्रीयकरण के बिना सफल नहीं हो सकता” ?
(A) आर.एन. इनामदार
(B) के. एल. शर्मा
(C) बी. मेहता
(D) बी. सिंह
Click To Show Answer/Hide
114. निम्न में से किसने ‘ग्राम-नगर सातत्य’ की अवधारणा दी ?
(A) लुई वर्थ
(B) राबर्ट ई. पार्क
(C) राबर्ट रेडफील्ड
(D) हैनरी मेन
Click To Show Answer/Hide
115. ‘व्हाट इज सोशियोलाजी’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) एलेक्स इंकलेस
(B) टी.बी. बोटोमोर
(C) एच.एम. जान्सन
(D) एम. जिन्सबर्ग
Click To Show Answer/Hide
116. जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है। जीवन के साधन गणितीय अनुपात में बढ़ते हैं। ऐसा किसने कहा है ?
(A) माल्थस
(B) फ्रायड
(C) के. डेविस
(D) मैकाइवर एवं पेज
Click To Show Answer/Hide
117. किस आश्रम को धर्म, अर्थ और काम का संगम कहा गया है ?
(A) ब्रह्मचर्य
(B) गृहस्थ
(C) वाणप्रस्थ
(D) संयास
Click To Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में से कौन ‘समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय’ का समर्थक है ?
(A) जार्ज सिमेल
(B) अगस्ट काम्ट
(C) इमाइल दुर्वीम
(D) टी. पारसंस
Click To Show Answer/Hide
119. मध्यवर्तीय सिद्धांत’ की अवधारणा किसने प्रतिपादित की ?
(A) सोरोकिन
(B) आर. के. मर्टन
(C) एम. ट्यूमिन
(D) टी. पारसंस
Click To Show Answer/Hide
120. किसने कहा कि “सामाजिक विघटन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा एक समूह के सदस्यों के बीच संबंध टूट जाते हैं या समाप्त हो जाते हैं”?
(A) ई.एल. फैरिस
(B) आगबर्न एवं निमकाफ
(C) थामस एवं नैनिकी
(D) इलिएट एवं मेरिल
Click To Show Answer/Hide
Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.
its very good🤞😍
Useful questions..
It is too good👌👌