61. निम्नलिखित में कौन ‘विज्ञानों के वर्गीकरण’ के लिये विख्यात है ?
(A) दुर्खीम
(B) वेबर
(C) स्पेंसर
(D) आगस्ट काम्ट
Click To Show Answer/Hide
62. “नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है”, किसने कहा ?
(A) बर्गेल
(B) एण्डरसन
(C) घुरिए
(D) राव
Click To Show Answer/Hide
63. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने दिया ?
(A) जी. एस. घुरिए
(B) डी.एन. मजूमदार
(C) हर्बर्ट रिजले
(D) जे.एच. हट्टन
Click To Show Answer/Hide
64. जब कोई निम्न हिन्दू जाति या कोई जनजाति या कोई अन्य समूह किसी उच्च या प्रायः द्विज जाति की दिशा में अपने रीतिरिवाज, कर्मकांड, विचारधारा और जीवन पद्धति को बदल लेता हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं।
(A) आधुनिकीकरण
(B) सार्व भौमीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) संस्कृतिकरण
Click To Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौनसी एजेंसी औपचारिक सामाजिक नियंत्रण के अन्तर्गत नहीं आती ?
(A) कानून
(B) जेल
(C) धर्म
(D) राज्य
Click To Show Answer/Hide
66. निम्न वर्ण का पुरुष जब उच्च वर्ण की कन्या से विवाह करता है, तो उसे कहते हैं।
(A) अनुलोम विवाह
(B) प्रतिलोम विवाह
(C) एक विवाह
(D) बहुविवाह
Click To Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से किसने “सामूहिक प्रतिनिधान” को अवधारणा दी ?
(A) वेबर
(B) दुर्खीम
(C) आगस्ट काम्ट
(D) स्पेंसर
Click To Show Answer/Hide
68. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी पायी जाती है।
(A) औद्योगिक क्षेत्र में
(B) कृषि क्षेत्र में
(C) व्यापारिक क्षेत्र में
(D) सेवा क्षेत्र में
Click To Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से किसने ‘स्थानीयकरण’ एवं ‘सार्वभौमीकरण’ की जुड़वां अवधारणाओं का विकास किया ?
(A) एस. सी. दुबे
(B) जी.एस. घुरिए
(C) मैकिम मैरिएट
(D) आन्द्रे बेतेइ
Click To Show Answer/Hide
70. भारत में ‘जजमानी व्यवस्था’ का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया था ?
(A) एस.सी. दुबे
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) एच.एम. जान्सन
(D) डब्लू.एच. वाइजर
Click To Show Answer/Hide
71. धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ है।
(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
Note – धर्मनिरपेक्षीकरण – ‘धार्मिक व्याख्याओं से दूर हो जाना’
72. अनुसूचित जन जातियों को किसने ‘पिछड़े हिन्दू’ शब्द से संबोधित किया ?
(A) बी.एस. गुहा
(B) जी.एस. घुरिए
(C) काका कालेलकर
(D) बी.आर. आम्बेडकर
Click To Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से कौन प्रघटनाशास्त्र का प्रणेता माना जाता है ?
(A) लारी स्पर्लिंग
(B) अल्बर्ट हसलं
(C) पीटर बर्गर
(D) टी. लुकमान
Click To Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौनसा ‘श्वेत वसन’ अपराध है ?
(A) उठाई गीरी
(B) द्यूत क्रीड़ा
(C) चोरी
(D) घूसखोरी
Click To Show Answer/Hide
75. किसने परिभाषित किया है, “सामाजिक परिवर्तन से केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझा जाता है, जो सामाजिक संगठन अर्थात् समाज के ढांचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं” ?
(A) ज़िन्सबर्ग
(B) डेविस
(C) गिलिन और गिलिन
(D) मैकाइवर और पेज
Click To Show Answer/Hide
76. एकं वयस्क अपराधी और बाल अपराधी में भेद करने का मुख्य आधार क्या है ?
(A) गंभीर अपराध
(B) दुराचरण
(C) आयु
(D) गिरफ्तारी परवाना
Click To Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में किसने समाज के ‘सावयवी सिद्धांत’ को प्रतिपादित किया ?
(A) स्पेंसर
(B) दुर्वीम
(C) वेबर
(D) आगस्ट काम्ट
Click To Show Answer/Hide
78. ‘गोल गधेड़ो’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(A) भील
(B) नायर
(C) टोडा
(D) खरिया
Click To Show Answer/Hide
Note – भील भारत की सबसे बड़ी जनजाति है.
79. जे.एस. मिल ने काम्ट के नवीन विज्ञान (समाजशास्त्र) के लिये क्या नाम प्रस्तावित किया था ?
(A) सोशल फिजिक्स
(B) इकोलाजी
(C) इथोलाजी
(D) सोशल फिलोसफी
Click To Show Answer/Hide
80. ‘कृषक समाज आधा समाज’ है, ऐसा किसने कहा
(A) जार्ज फास्टर
(B) रोबर्ट रेडफील्ड
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) आस्कर लेविस
Click To Show Answer/Hide
Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.
its very good🤞😍
Useful questions..
It is too good👌👌