81. जब हम परिवार को व्यक्तियों के एक गठित समूह के रूप में देखते हैं, तब इसे कहा जाता है।
(A) समिति
(B) संस्था
(C) समुदाय
(D) बाह्य समूह
Click To Show Answer/Hide
82. भारत में सरकारी सेवा में ‘अन्य पिछड़े वर्गों’ के लिये आरक्षण का प्रतिशत क्या है ?
(A) 21
(B) 27
(C) 22
(D) 28
Click To Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित समाजशास्त्रीयों में से किसने संरचनाकरण की अवधारणा दी ?
(A) ए. गिडेन्स
(B) लेवी स्ट्रास
(C) टी. पारसंस
(D) सासुरे
Click To Show Answer/Hide
84. समाजशास्त्र की पद्धतिशास्त्र में ‘आदर्श प्ररूप’ की अवधारणा को किसने विकसित किया ?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) दुर्चीम
(C) वेबर
(D) स्पेंसर
Click To Show Answer/Hide
85. किसने कहा कि “मद्यपान अनियंत्रित पीना है”?
(A) डब्लू.सी. रेकलेस
(B) डब्लू. रोजर
(C) ई.एच. जानसन
(D) ई.एस. बोगार्डस
Click To Show Answer/Hide
86. परंपरात्मक हिन्दू समाज में विवाह के उद्देश्यों का सही क्रम क्या है ?
(A) प्रजा, रति एवं धर्म
(B) प्रजा, धर्म एवं रति
(C) धर्म, प्रजा एवं रति
(D) धर्म, रति एवं प्रजा
Click To Show Answer/Hide
87. “व्यवसाय और केवल व्यवसाय ही जातिप्रथा की उत्पत्ति के लिये उत्तरदायी है,” यह किसका मत है ?
(A) आर. नेस्फील्ड
(B) जी.एस. घुरिए
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) जे.एच. हट्टन
Click To Show Answer/Hide
88. प्रभुत्व जाति की अवधारणा किसने दी ?
(A) के.एम. कपाडिया
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) जी.एस. घुरिए
(D) ए.आर. देसाई
Click To Show Answer/Hide
89. ‘अभौतिक संस्कृति’ की अवधारणा किसने दी ?
(A) सोरोकिन
(B) मैक्स वेबर
(C) पैरेटो
(D) आग्बर्न
Click To Show Answer/Hide
90. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गयी ?
(A) 1911
(B) 1931
(C) 1881
(D) 1880
Click To Show Answer/Hide
91. श्रीनिवास ने ‘संस्कृतीकरण’ की अवधारणा का प्रयोग अपनी निम्नलिखित में से किस पुस्तक में किया ?
(A) इंडियाज विलेज
(B) रिलीजन एंड सोसाइटी एमंग दि कूर्मुस आफ साउथ इंडिया
(C) सोशल चेंज इन माडर्न इंडिया
(D) दि कोहेसिव रोल आफ संस्कृताइजेशन
Click To Show Answer/Hide
92. ‘वास्तविक’ तथा ‘सामान्य सामाजिक’ संरचना के मध्य अन्तर किसने स्थापित किया ?
(A) नाडेल
(B) दुर्वीम
(C) मर्टन
(D) रेडक्लिफ ब्राउन
Click To Show Answer/Hide
93. ‘सोशियोलाजी’ दो शब्दों ‘सोशियस’ एवं ‘लोगोस’ के मेल से बना है। ‘लोगोस’ किस भाषा का है ?
(A) लैटिन
(B) जर्मन
(C) यूनानी
(D) फ्रांसीसी
Click To Show Answer/Hide
94. जब किसी समुदाय में बड़ी संख्या में लोग अवैध साधनों द्वारा अपने लक्ष्यों को पाने का प्रयत्न करने लगते हैं, तब इस दशा को कहा जाता है।
(A) सामाजिक विघटन
(B) वैयक्तिक विघटन
(C) पारिवारिक विघटन
(D) सांस्कृतिक विघटन
Click To Show Answer/Hide
95. “समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है’, यह कथन किसका है ?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) गिलिन एवं गिलिन
(C) गिडिंग्स
(D) दुर्वीम
Click To Show Answer/Hide
96. मुस्लिम विवाह क्या है ?
(A) एक पवित्र संस्कार
(B) एक समझौता
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
97. भारत में ‘सामुदायिक विकास योजना’ का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1958
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1953
Click To Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से किसने पूंजीवाद के विकास को ’प्रोटेस्टेन्ट धर्म’ की शिक्षाओं से जोड़ा है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) मैक्स वेबर
(D) इमाइल दुर्खिम
Click To Show Answer/Hide
99. “संघर्ष, प्रतिस्पर्धा और सहयोग सभी परस्पर आश्रित हैं। ये मानव समाज के सदैव विद्यमान रहने वाले पहलू हैं,” यह किसने कहा है ?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) के. डेविस
(C) ई. बोगार्डस
(D) एम. जिन्सबर्ग
Click To Show Answer/Hide
100. सामाजिक स्तरीकरण के चार स्वरूप ‘दास प्रथा’, जागीरें’, ‘जातियां’ और ‘सामाजिक वर्ग’ किसने वर्गीकृत किए हैं ?
(A) जान्सन
(B) बोटोमोर
(C) पारसंस
(D) समनर
Click To Show Answer/Hide
Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.
its very good🤞😍
Useful questions..
It is too good👌👌