UKSSSC VidhanSabha Exam 20 March 2022 Answer Key

UKSSSC Vidhan Sabha Exam Paper 20 March 2022 (Official Answer Key)

21. ‘जैसा करोगो, वैसा भरोगे’ में कौन-सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है :
(A) इन्द्रिय
(B) इन्द्रिक
(C) ऐन्द्रि
(D) ऐन्द्रिय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है:
(A) चलना
(B) जगाना
(C) पढ़ना
(D) बदलना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘पावन’ शब्द का संधि विच्छेद है
(A) प+अवन
(B) पा+आवन
(C) पाव+अन
(D) पौ+अन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ‘राम की गाय चरती है।’ वाक्य में कारक है :
(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) अधिकरण
(D) सम्बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. दिये गए विकल्पों में से प्रश्न चिहन के स्थान पर आयेगा:
UKSSSC VidhanSabha Exam 20 March 2022 Answer Key
(A) 105
(B) 151
(C) 210
(D) 117

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. कुमाऊँ परिषद का पहला अधिवेशन कब और कहाँ हुआ?
(A) वर्ष 1918, अल्मोड़ा
(B) वर्ष 1917, नैनीताल
(C) वर्ष 1917, अल्मोड़ा
(D) वर्ष 1918, नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से सही सुमेलित है:

संस्थान  संस्थापक
1. बनारस का संस्कृत कॉलेज  विलियम जोंस
2 कलकत्ता-मद्रास  वॉरेन हेस्टिग्स
3. फोर्ट विलियम कॉलेज  आर्थर वेलेजली

(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘श्रीहरिकोटा’ स्पेस सेंटर किस झील के निकट स्थित है?
(A) चिलिका
(B) पुलिकट
(C) वेम्बनाद
(D) कोलार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. नीचे दिये गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(A) 1948 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(B) 1947 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(C) 1952 पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(D) 1950 पहली लोकसभा का गठन किया गया था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. भारतीय सरकार द्वारा करों और अन्य प्राप्तियों से प्राप्त राजस्व रखा जाता है:
(A) भारतीय संचित निधि में
(B) भारतीय आकस्मिक निधि में
(C) भारतीय सार्वजनिक खाता में
(D) भारतीय रिजर्व बैंक में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) मुद्रा बैंक
(C) भारतीय निर्यात-आयात बैंक
(D) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रास (मरणोपरात) प्रदान किया गया था?
(A) ला बेसी
(B) न्यूवे चैपल
(C) कोटकाई (वजीरिस्तान)
(D) फेस्टुबर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्न में से किस गुफा शैलचित्रों में मानव आकृतियों को अकेले या समूह में नृत्य करते हुए चित्रित किया गया है?
(A) लखु उड़यार गुफा
(B) ल्वेथाप गुफा
(C) ग्वारख्या गुफा
(D) हुडली गुफा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. भारत में किस दिनांक से फेडरल कोर्ट ने कार्य करना प्रारम्भ किया?
(A) 1 अक्टूबर, 1935
(B) 24 दिसम्बर, 1945
(C) 1 अक्टूबर, 1937
(D) 26 जनवरी, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. भारतीय संघ के प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) अनुच्छेद-85
(B) अनुच्छेद-70
(C) अनुच्छेद-79
(D) अनुच्छेद-75

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे:
(A) ए०के० चौदा
(B) के सथानाम
(C) के०सी० नियोगी
(D) महावीर त्यागी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी है।
(A) धूपगढ़
(B) अमरकंटक
(C) जागां
(D) दिलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. जिला पंचायत में कौन पदेन सदस्य के रूप में शामिल नहीं रहता है?
(A) लोक सभा सदस्य
(B) राज्य सभा सदस्य
(C) विधान सभा सदस्य
(D) राज्य वित्त आयोग के सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. दिये गए विकल्पों में से प्रश्न चिहन के स्थान पर आयेगा
UKSSSC VidhanSabha Exam 20 March 2022 Answer Key
(A) 12
(B) 8
(C) 15
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!