UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

December 5, 2021

41. 1563 ई० में अल्मोड़ा को राजधानी बनाया गया:
(A) चंद राजाओं द्वारा
(B) कत्यूर राजाओं द्वारा
(C) गोरखाओं द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. चन्द्रयान-2 को अंतिरक्ष में ले जाने वाला राकेट है:
(A) जी०एस०एल०वी०-III
(B) आर०एल०वी०आई०डी०
(C) जी०एस०एल०वी० मार्क-III
(D) जी०एस०एल०वी० मार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्न में से कौन एक RAM का भाग नहीं है:
(A) RDRAM
(B) DRAM
(C) SRAM
(D) FLASH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. चंद राजाओं में निम्न में से सबसे लम्बे समय तक शासन किया :
(A) अभयचंद ने
(B) ज्ञानचंद ने
(C) सोमचंद ने
(D) वीरचंद ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. 2011 की जनगणना के अनुसार देहरादन नगर की कुल नगरीय जनसंख्या थी :
(A) 7.78 लाख
(B) 5.78 लाख
(C) 9.42 लाख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. 1824 ई० में सिपाहियों की कौन-सी रेजीमेंट ने समुद्री मार्ग से म्यांमार जाने से इनकार किया?
(A) 45वीं रेजीमेंट
(B) 42वीं रेजीमेंट
(C) 38वीं रेजीमेंट
(D) 47वीं रेजीमेंट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. ‘वन्दे मातरम’ किस भारतीय राष्ट्र आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ?
(A) चम्पारन आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. भारत का पहला हिम तेन्दुआ संरक्षण केन्द्र स्थित है।
(A) चमोली जिले में
(B) उत्तरकाशी जिले में
(C) नैनीताल जिले में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्न में से ‘बन्धु’ नामक मासिक पत्र का सम्पादन किया था
(A) विक्टर मोहन जोशी ने
(B) लक्ष्मी देवी टम्टा ने
(C) इन्द्र सिंह नयाल ने
(D) राम सिंह धौनी ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. उत्तराखण्ड क्षेत्र के तराई क्षेत्र में भूमि सम्बंधी सीलिंग कानून लागू किया गया :
(A) 1982 ई० में
(B) 1961 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1985 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन-सी यमुना की सहायक नदी नहीं है ?
(A) टोंस
(B) गिरि
(C) आसन
(D) सोंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन पाये जाते हैं :
(A)- हिमालयी क्षेत्र में
(B) पश्चिमी घाट में
(C) दक्षिण के पठार में
(D) गंगा के मैदान में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर विलुप्त संख्या होगी:
UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key
(A) 80

(B) 38
(C) 8
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. आइने-ए-अकबरी में तराई के महलों की वर्णित संख्या है:
(A) 31
(B) 11
(C) 21
(D) 41

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्न में से भूतापीय ऊर्जा उपयोग करने में प्रथम स्थान पर स्थित देश है
(A) आईसलैण्ड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) आयरलैण्ड
(D) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला?
(A) आलिया भट्ट को
(B) कंगना रनौत को
(C) श्री देवी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थित है।
(A) बद्रीनाथ में
(B) केदारनाथ में
(C) यमुनोत्री में
(D) गंगोत्री में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. सलोणादित्य वंश की स्थापना की
(A) पद्मदेव ने.
(B) इच्छर देव ने
(C) देसतदेव ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्यसेन ने निर्धनता के आंकलन के लिए। एक सूचकांक का विकास किया, जिसे जाना जाता है:
(A) कीमत सूचकांक के नाम से
(B) उत्पादन सूचकांक के नाम से
(C) सेन-सूचकांक के नाम से
(D) संवेदी सूचकांक के नाम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. सेलम इस्पात कारखाना स्थित है।
(A) कर्नाटक राज्य में
(B) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
(C) तमिलनाडु राज्य में
(D) महाराष्ट्र राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop