UKSSSC VDO VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

21. देहरादून से गढ़वाली नामक पत्र प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ:
(A) 1907 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1909 ई० में
(D) 1903 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. चटगांव काण्ड में शहीद महिला क्रान्तिकारी थीं
(A) सुनीति चौधरी
(B) प्रीतिलता वाडेदार
(C) बीना दास
(D) शान्ति घोष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. विनोबा भावे द्वारा भूदान आंदोलन किया गया
(A) 1951 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1947 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राथमिक चट्टान है?
(A) आग्नेय
(B) कायान्तरित
(C) अवसादी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. वारुणी पंचकोसी यात्रा होती है:
(A) जनपद रुद्रप्रयाग में
(B) जनपद चमोली में
(C) जनपद उत्तरकाशी में
(D) जनपद बागेश्वर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या होगी
UKSSSC VDO Exam Paper 4 Dec 2021 Answer Key
(A) 13
(B) 12
(C) 14
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. ‘चचनामा’ संबंधित है:
(A) कश्मीर क्षेत्र के इतिहास से
(B) गुजरात क्षेत्र के इतिहास से
(C) सिन्ध क्षेत्र के इतिहास से
(D) बंगाल क्षेत्र के इतिहास से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. ‘गरीबी और अकाल’ पुस्तक के लेखक हैं:
(A) अमर्त्य सेन
(B) वी०के०आर०वी० राव
(C) एडम स्मिथ
(D) जगदीश भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. किस पर्व को ह्वेन-सांग ने ‘मोक्ष पर्व’ कहा है?
(A) सोमनाथ पर्व को
(B) श्रावणी पर्व को
(C) कुम्भ पर्व को
(D) नन्दा देवी पर्व को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिहन । स्थान पर संख्या होगी
462, 420, 380, ?, 306
(A) 322
(B) 332
(C) 352
(D) 342

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. निम्न में से कौन-सा/से किला/किले अल्मोड़ा में चन्द शासकों द्वारा निर्मित किया गया/किए गए?
(A) लालमण्डी किला
(B) खगभरा किला
(C) मल्ला महल किला
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना हुई ?
(A) 1969 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1971 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. निम्न में से कौन-सी नदी गर्म जल स्रोत से उदगमित होती है?
(A) नन्दाकिनी
(B) भिलंगना
(C) धौली गंगा (पूर्वी)
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. कुमाऊँ के चौथे कमिश्नर थे।
(A) जी० टी० लशिंगटन
(B) हेनरी रैमजे
(C) जॉन हैलेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. दक्षिण भारत का एक शानदार व ऐतिहासिक केन्द्र हम्पी किस दक्षिण राज्य की राजधानी हुआ करता था?
(A) अहमदनगर
(B) गोलकुण्डा
(C) बीजापुर
(D) विजयनगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. विजय नगर साम्राज्य की प्रसिद्ध नहर थीः
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) हिरिया नहर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भारत का सक्रिय ज्वालामुखी है:
(A) ग्रैड आइलैण्ड
(B) बैरन आइलैण्ड
(C) मजीली आइलैण्ड
(D) लक्षद्वीप आइलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. एक विधेयक वित्त विधेयक है या नहीं इसका निर्णय भारत में कौन करता है?
(A) गृह मंत्री
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) वित्त मंत्री
(D) वित्त सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. महाभारत में उत्तराखण्ड का वर्णन किस रूप में हुआ है
(A) उत्तरकुरु
(B) अर्थकरु
(C) विभक्तिक
(D) नागकरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. 1923 ई० में टिहरी रियासत में राज्य प्रतिनिधि सभा की स्थापना की थी।
(A) नरेन्दशाह ने
(B) कीर्तिशाह ने
(C) सुदर्शनशाह ने
(D) मानवेन्द्रशाह ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!