Uttarakhand VDO Exam Paper with Answer Key

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014 (Answer Key)

81. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है :
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिण्टन
(C) हॉकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. उत्तराखण्ड राज्य से राज्य सभा की कितनी सीटें हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. उत्तराखण्ड विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(A) 3
(B) 2
(C) 13
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक कौन सा अल्पसंख्यक है :
(A) सिक्ख
(B) मुस्लिम
(C) क्रिश्चियन
(D) बुद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. कटारमल मन्दिर ______ देव से सम्बन्धित है :
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) गणेश
(D) हनुमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. पौड़ी में ‘शहीद मेला’ किसने प्रारम्भ किया ?
(A) भवानी सिंह रावत
(B) हरीश रावत
(C) श्री देव सुमन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. नन्दाकिनी नदी, अलकनन्दा में मिलती है :
(A) बिरही
(B) हरिद्धार
(C) नन्दप्रयाग
(D) कर्णप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. भगवान ‘महावीर’ की माता कौन थी ?
(A) यशोदा
(B) त्रिशला
(C) जमेली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

नोट-(प्रश्न 89 से 91) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गये अनुच्छेदों के पहले एवं अन्तिम वाक्यों को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके बीच के वाक्यों को चार भागों में बाँटकर, य, र, ल तथा व की संख्या दी गई है। ये चारों वाक्य (य, र, ल, व) व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़िए और दिये गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे सही अनुच्छेद बन जाए।

89.
(1) हमारा देश उत्सवों और त्यौहारों का देश है

(य)ये त्यौहार जनमानस में उल्लास जगाते हैं।
(र) यहाँ अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं।
(ल) समन्वय की भावना भी पैदा करते हैं।
(व) लोगों में देश-भक्ति और गौरव का भाव भरते हैं।
(6) इन अवसरों पर सब मिलकर खुशियाँ मनाते हैं।
(A) र ल व य
(B) र य व ल
(C) ल व य र
(D) व य र ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90.
(1) रामानुज दर्शन में मुक्तात्मा ईश्वर के समान है, पर उसकी ईश्वर के साथ एकात्मकता नहीं होती

(य) सृष्टि की स्थिति, लय आदि में जीव का तनिक भी अधिकार नहीं रहता
(र) मुक्ति के लिए ईश्वर का साक्षात अनुभव ही अन्तिम साधन है।
(ल) मुक्त जीव में सर्वज्ञता तथा सत्य संकल्प अवश्य आ जाते हैं, पर सर्व कर्तृत्व ईश्वर के ही हाथ में रहता है।
(व) प्रपत्ति के वशीभूत भगवान जीव को पूर्ण ज्ञान प्रदान कर देते हैं
(6) वैकुण्ठ में भगवान का ‘किंकर’ बनना ही परम मुक्ति है।
(A) व ल य र
(B) र ल य व
(C) य ल र व
(D) ल य व र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91.
(1) मैं अच्छेपन का उदाहरण बनकर ही नहीं रहना चाहता

(य) तारीफ से डर लगता है।
(र) नाली में कूद पडू ? धूल में लोटू ?
(ल) कोई मेरी बुराई करता है, तो मुझे संतोष होता है कि कभी भूले-भटके से उस आदमी का भला मेरे हाथों से हो गया होगा।
(व) कोई मुँह पर तारीफ करे तो उससे पूछ लेता हूँ कि बता भाई मैं कौन-सी बेवकूफी करूँ ?
(6) तारीफ करके आदमी से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती है।

(A) य व र ल
(B) र य ल व
(C) ल य व र
(D) ल व र य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. ‘कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली’ लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए-
(A) ऊट पटांग बात करना
(B) राजा और सामान्य व्यक्ति एक बराबर होना
(C) आकाश-पाताल का अन्तर होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘अक्ल को दुश्मन’ मुहावरे का अर्थ चुनिए-
(A) मित्र होना
(B) महामूर्ख होना
(C) शत्रु होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची है :
(A) शारदा
(B) कमला
(C) वीणापाणि
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. ‘एषा’ का पर्यायवाची है :
(A) इच्छा
(B) प्यार
(C) लोभ
(D) लालच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा :
(A) आदरकारी
(B) आदरपूर्वक
(C) आदरणीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. ‘तपोवन’ में कौन सी सन्धि है-
(A) स्वर सन्धि
(B) व्यंजन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्नलिखित शब्दों में से द्वन्द्व समास किस शब्द में है-
(A) पाप-पुण्य
(B) धड़ाधड़
(C) कला प्रवीण
(D) त्रिभुवन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘द्वार’ शब्द में प्रयुक्त ध्वनियाँ हैं-
(A) द् द्व + आ + र् + अ
(B) द्व + आ + र् + अ
(C) व + द + आ + र् + अ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. ‘अनुकूल’ का विलोम शब्द है-
(A) विपक्ष
(B) माकूल
(C) प्रतिकूल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!