Uttarakhand VDO Exam Paper with Answer Key

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014 (Answer Key)

July 31, 2021

41. यदि रक्त से कोशिकाएँ हटा दी जायें तो शेष द्रव होगा :
(A) सीरम
(B) प्लाज्मा
(C) लिम्फ
(D) साइनोवियल द्रव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. न्यूटन-सेकेण्ड किसका मात्रक है :
(A) वेग का
(B) कोणीय संवेग का
(C) संवेग का
(D) ऊर्जा का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक नैनोमीटर बराबर है:
(A) 109 मिमी
(B) 10-6 सेमी
(C) 10-7 सेमी
(D) 10-9 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ऊष्मा के चालकता गुणांक की विमायें हैं :
(A) ML2T-2K-1
(B) MLT-3K-1
(C) MLT-2K-1
(D) MLT-3K

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक व्यक्ति 10 मीटर, उत्तर की ओर तत्पश्चात 20 मीटर पूर्व की ओर चलता है। उसका विस्थापन होगा :
(A) 22.5 मी.
(B) 25 मी.
(C) 25.5 मी.
(D) 30 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. एक कार उत्तलाकार पुल से गुजरते समय उस पर जो बल लगायेगी, वह होगा :
(A) Mg + mv2/r
(B) mv2/r
(C) Mg
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. न्यूटन का गति का प्रथम नियम निम्न को व्यक्त करता है :
(A) ऊर्जा
(B) कार्य
(C) जड़त्व
(D) जड़त्व आघूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. यदि रेखीय वेग नियत रहे तो कोणीय वेग किसके समानुपाती होगा :
(A) 1/r
(B) 1/r2
(C) 1/r3
(D) 1/r5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पानीपत का तृतीय युद्ध किस वर्ष लड़ा गया :
(A) 1526 A.D.
(B) 1556 A.D.
(C) 1761 A.D.
(D) 1776A.D.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. आदित्य जोशी विश्व का जूनियर न. 1 खिलाड़ी किस खेल से सम्बन्धित है :
(A) टेबल टेनिस
(B) बैडमिण्टन
(C) स्क्वैश
(D) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलम्पिक किस शहर में सम्पादित हुए :
(A) सोची
(B) औली
(C) श्रीनगर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक भाग में वन क्षेत्र है :
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. www का पूर्ण नाम है :
(A) World Wide Wave
(B) World Wide Web
(C) Wide World Wave
(D) Wave Wide World

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. प्रथम भारतीय कौन हैं जिन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबल पुरुस्कार मिला था :
(A) डॉ. सी. वी. रमन
(B) डॉ. वी. आर. रमन
(C) डॉ. सुभाष चन्द्र
(D) डॉ. ओम. के. रमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ‘बद्रीनाथ’ किस नदी के किनारे स्थित है।
(A) रामगंगा
(B) विष्णु गंगा
(C) अलकनन्दा
(D) सोन गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘लोकमान्य’ के नाम से कौन जाना जाता है :
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पटेल
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सलीम अली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. भारत की प्रथम भारतीय महिला प्रधानमंत्री कौन थी :
(A ) इन्दिरा गाँधी
(B) सोनिया गाँधी
(C) सुषमा स्वराज
(D) इन्दिरा हिरदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ‘आगा खाँ कप’ किस खेल से सम्बन्धित है :
(A) फुटबाल (भारत)
(B) क्रिकेट (भारत)
(C) हॉकी (भारत)
(D) गोल्फ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नांकित में से कौन वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है/हैं ?
(A) .com
(B) .gov
(C) .net
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ई-मेल का विस्तृत रूप है :
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलैक्ट्रानिक मेल है
(C) ई-मेल
(D) पूर्वी मेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop