Uttarakhand VDO Exam Paper with Answer Key

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014 (Answer Key)

61. साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
(A)अशोक
(B) महावीर
(C) बुद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्नांकित में से कौन सा “नेशनल वोटर्स डे” है ?
(A) 5 जून
(B) 1 नवम्बर
(C) 8 मार्च
(D) 5 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. पंखनुमा वर्तिकाग्र किसमें पाया जाता है :
(A) गेहूँ में
(B) मटर में
(C) सीलजपीनिया में
(D) धतूरा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. बीज का बीजाण्डद्वार (Micropyle) किसके प्रवेश के लिए सुगम होता है :
(A) वायु
(B) परागकण
(C) CO2
(D) जल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान है :
(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2014 के विजेता गुलजार का वास्तविक नाम है :
(A) सम्पूर्ण सिंह कालरा
(B) प्रबोध चन्द्र भाटिया
(C) सुरजीत सिंह कोहली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्न में कौन उत्तराखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष हैं :
(A) हरीश रावत
(B) विजय बहुगुणा
(C) किशोर उपाध्याय
(D) गोविन्द सिंह कुंजवाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. फरवरी 2014 में भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया :
(A) देहरादून
(B) नोएडा
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘रक्त दान दिवस’ मनाया जाता है :
(A) अक्टूबर एक (1)
(B) सितम्बर एक (1)
(C) नवम्बर एक (1)
(D) दिसम्बर एक (1)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. भटवाड़ी एवं मोरी तहसील किस जनपद में स्थित है :
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) टिहरी
(D) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) कार्ल बेन्ज
(B) सर फ्रैंक थाइटल
(C) थामस सावरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. उत्तराखण्ड के किस जनपद में गंगोत्री एवं यमुनोत्री मन्दिर स्थित है ?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. गरुड़ एवं कपकोट ब्लाक (विकासखण्ड) किस जनपद में स्थित है :
(A) अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़
(C) बागेश्वर
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है :
(A) मोर
(B) मोनाल
(C) नीला पक्षी
(D) ईगल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय स्थित है।
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. उत्तराखण्ड में गढ़वाल मण्डल में कौन सा जिला स्थित नहीं है :
(A) बागेश्वर
(B) चमोली
(C) पौड़ी
(D) रुद्रप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है।
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) गढ़वाली
(D) कुमाऊनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. ‘माना दर्रा’ स्थित है:
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. पिथौरागढ़ में निम्न में स्थित है/हैं :
(A) धारचूला
(B) मुनस्यारी
(C) मूनाकोट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. रवीन्द्र नाथ टैगोर को किस और नाम से जाना जाता है :
(A) चाचा जी
(B) गुरुदेव
(C) बाबा जी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!