UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key

UKSSSC Scalar Exam Paper – 25 August 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड स्केलर (Scalar) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 अगस्त, 2024 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। 

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand Scalar Exam Paper held on 25th  August 2024. This Exam Paper Uttarakhand Scalar Exam Paper 2024 Question Paper with Offical Answer Key. 

Post Name  उत्तराखंड स्केलर (Uttarakhand Scalar) परीक्षा 2024
Exam Date 
25 August, 2024 
Number of Questions   100
Paper Set 
D

UKSSSC Scalar Exam Paper 2024
(Official Answer Key)

Part – 1 (General Science)

1. एक पम्प 1000 कि.ग्रा. पानी को 20 मिनट में 12 मीटर तक उठाता है। पम्प की शक्ति होगी (g=10मी/से2)
(A) 120 वॉट

(B) 150 वॉट
(C) 100 वॉट
(D) 80 वॉट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत का प्रथम स्थापित जीवमंडल संरक्षित क्षेत्र है
(A) नन्दादेवी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) नीलगिरि
(D) मानस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक छात्र एक प्रयोग में तीन नमूनों का V – I ग्राफ खींचता है जिनके प्रतिरोध क्रमशः R1, R2 एवं R3 हैं। निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ?
UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key
(A) R1 = R2 = R3

(B) R1 > R2 > R3
(C) R2 > R3 > R1
(D) R3 > R2 > R1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों को नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर दीजिए ।

सूची-I  सूची-II
a. मानव रुधिर  1. 5.0
b. काली कॉफी 
2. 6.4
c. चूने का पानी  3. 7.4
d. मानव श्लेष्मा  4. 10.4

कूट :
.   a b c d

(A) 3 1 4 2
(B) 4 2 3 1
(C) 1 4 3 2
(D) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. नीचे दो कथनों को अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। सही उत्तर का नीचे दिए गए कोड के अनुसार चयन कीजिए।
अभिकथन (A) : यद्यपि भारत विश्व के केवल 2.4 प्रतिशत भूभाग में स्थित है, यह विश्व की 8.1 प्रतिशत प्रजाति विविधता को धारण करता है ।
कारण (R) : भारत विश्व के 12 विशाल विवधता (मेगा डाइवर्सिटी) देशों में से एक है।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सही विकल्प का चुनाव करें कि नीचे दिये गये कथन क्रमशः सत्य है या असत्य |
1. प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण गहरे समुद्र के पानी का रंग नीला होता है ।
2. समुद्र द्वारा प्रकाश के अवशोषण के कारण गहरे समुद्र के पानी का रंग नीला होता है।
3. वातावरण में तारों के प्रकाश के अपवर्तन के कारण तारे टिमटिमाते हैं।
4. बादलों द्वारा प्रकाश के आन्तरिक परावर्तन के कारण तारे टिमटिमाते हैं।
(A) 1 सत्य, 2 – असत्य, 3 – सत्य, 4-असत्य
(B) 1 सत्य, 2 – असत्य, 3 असत्य, 4- सत्य
(C) 1 असत्य, 2 – सत्य, 3 – सत्य, 4-असत्य
(D) 1 असत्य, 2 – असत्य, 3 – सत्य, 4- सत्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची – I (पेट्रोलियम के संघटक) सूची – II (उपयोग)
a. मिट्टी का तेल  1. मरहम
b. पैराफिन मोम  2. विद्युत जनित्रों
c. डीजल  3. पेन्ट
d. बिटुमेन  4. जेट वायुयान

कूट :
.    a b c d

(A) 2 1 4 3
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 4 3
(D) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है ?
1. साबुन के मिसेल प्रकाश को प्रकीर्णित कर सकते हैं ।
ii. साबुन का घोल बादल जैसा दिखता है ।
iii. अपमार्जक सामान्यतः सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवण होते है ।
iv. केवल साबुन तैलीय मैल को पायस बनाता है, जबकि अपमार्जक नहीं ।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें ।
कूट :
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल i और ii
(C) केवल i और iv
(D) केवल ii

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. एक्वा रीजीया का संघटन क्या है ?
(A) 4 : 3 अनुपात में सांद्र HCI एवं सांद्र HNO3
(B) 3 : 1 अनुपात में सांद्र HCI एवं सांद्र HNO3
(C) 3 : 4 अनुपात में सांद्र HCI एवं सांद्र HNO3
(D) 1 : 3 अनुपात में सांद्र HCI एवं सांद्र HNO3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक बच्चे का रक्त समूह ‘A’ है व उसकी माता का भी ‘A’ ही है। पिता में रक्त समूह की क्या सम्भावना होगी ?
(A) A, AB
(B) A, B, AB, O
(C) A, B, O
(D) A, B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. दाहिने हाथ के अंगूठें का नियम किसकी दिशा ज्ञात करने के लिये प्रयोग करते हैं ?
(A) वैद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) बल क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. नीचे दिये चित्र की पहचान कीजिए तथा 1 से 4 तक अंकित भागों से सम्बंधित सही विकल्प का चयन कीजिए ।
UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key
(A) ओबीडक्ट, फिम्ब्री, सर्विक्स एवं फन्डस
(B) ओवीडक्ट, सर्विक्स, फन्डस एवं फिम्ब्री
(C) फन्डस, ओवीडक्ट, सर्विक्स एवं फिम्ब्री
(D) सर्विक्स, फिम्बी, ओवीडक्ट एवं फन्डस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. असत्य कथन का चयन कीजिए ।
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिये सायनोबैक्टीरिया महत्वपूर्ण नहीं हैं ।
(B) लेग हीमोग्लोबीन संश्लेषण में कॉपर की आवश्यकता होती है ।
(C) नाइट्रोजन अमोनिया के अवकरण में मॉलीब्डनम वैकल्पिक रूप से इलेक्ट्रोन स्वीकार करने और दाता का कार्य करता है।
(D) पादपों में मॉलीक्यूलर नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में कोबाल्ट महत्वपूर्ण है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. प्रतिरोधों के श्रेणी क्रम में
(A) विद्युत धारा समान रहती है
(B) विभव समान रहता है
(C) विद्युत धारा एवं विभव दोनों समान रहते हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. यदि एक तार को खींचकर 0.1% लम्बा बनाया जाता है, तो इसका प्रतिरोध
(A) 0.2% घट जायेगा
(B) 0.2% बढ़ जायेगा बढ़
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) 0.1% बढ़ जायेगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. प्रकाश किसकी वृद्धि को रोकता है ?
(A) आक्सिन्स
(B) एन्थोसायनिन
(C) कैरोटीन
(D) क्लोरोफिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. आर्किमीडिज के सिद्धान्त से, द्रव में ठोस का आभासी भार होगा;
W = ठोस का भार D = ठोस का घनत्व, d = द्रव का घनत्व
(A) W(1 + d/D)
(B) W(1 – D/d)
(C) W(1 + D/d)
(D) W(1 – d/D)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘परमाणु द्रव्यमान मात्रक’ (amu) को परिभाषित करने में निम्नांकित में से कौन-सा परमाणु मानक का उपयोग होता है ?
(A) 1H
(B) 2He
(C) 12C
(D) 16O

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नांकित में से धातुओं की अभिक्रियाशीलता का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) Au > Ag > Hg > Cu
(B) Pb >K > Na > Au
(C) Mg > Al > Zn > Pb
(D) Hg > Cu > Pb > Fe

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक छोटी वस्तु को 8.0 सेमी फोकस दूरी के आवर्धक से 7.2 सेमी की दूरी पर रखा जाता है. रेखीय आवर्धन का मान होगा
(A) 15
(B) 20
(C) 30
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!