UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key

UKSSSC Scalar Exam Paper – 25 August 2024 (Official Answer Key)

21. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची-I सूची – II
a. न्यूट्रॉन की खोज 1. ई. गोल्डस्टीन
b. प्रोटॉन की खोज 2. जैम्स चैडविक
c. इलेक्ट्रॉन पर आवेश 3. जे. जे. थॉमसन
d. इलेक्ट्रॉन का आवेश द्रव्यमान अनुपात 4. आर. ए. मिलिकन

कूट :
.   a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 4 1 3
(D) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. कुछ आर्किड्स व अन्य ऊपरीरोही पौधों में एक जल अवशोषण करने वाला विशिष्ट ऊतक उपस्थित होता है ।
(A) फेलैम
(B) मोटर कोशिकाएँ
(C) वेलेमन
(D) पैसेज कोशिकाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. एक कार विरामावस्था से शुरू करके 10 मी/से2 त्वरण के साथ गतिमान होती है। पाँचवे सेकण्ड में तय दूरी होगी
(A) 70 मी

(B) 40 मी
(C) 90 मी
(D) 45 मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्न किस पादप में कीट परागण नहीं होता है ?
(A) कोलोकेसिया
(B) अंजीर
(C) मक्का
(D) साल्विया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. काली पट्टियों वाली बाघ की समष्टी को केवल प्राकृतिक रूप से निम्न में से कहाँ देखा जा सकता है ?
(A) सुन्दरबन
(B) सिम्लीपाल
(C) पन्ना
(D) बोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. यदि नीचे दिये गये परिपथ में प्रतिरोध 100 से कोई विद्युतधारा न बह रही हो, तो प्रतिरोध ‘R’ का मान होगा
UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key
(A) 10 Ω
(B) 50 Ω
(C) 60 Ω
(D) 20 Ω

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्न में से कौन प्रशान्त महासागर में होने वाले जलवायु चक्र से संबंधित है, और जिसका वैश्विक मौसमी प्रतिमानों पर प्रभाव पड़ता है ?
(A) वैश्विक ऊष्मीकरण
(B) अल नीनो प्रभाव
(C) हरित गृह प्रभाव
(D) ओज़ोन क्षरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. जल में अस्थायी कठोरता किस कारण होती है ?
(A) Na और K के क्लोराइड और बाईकार्बोनेट से
(B) Ca और Mg के क्लोराइड और सल्फेट से
(C) Ca और Mg के बाईकार्बोनेट से
(D) Mg और K के क्लोराइड और सल्फेट से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. रेडुला नामक अंग निम्न में से किस संघ से संबंधित है ?
(A) हेमीकाडेंटा
(B) इकाईनोडर्मेटा
(C) आथ्रोपोडा
(D) मोलस्का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्न में से किसमें मिश्र धातु (Ag+ Sn + Hg) का उपयोग किया जाता है ?
(A) आभूषण बनाने में
(B) दाँतों को भरने में
(C) पोटेन्शियोमीटर बनाने में
(D) दवाइयाँ बनाने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I सूची-II
a. निकटदृष्टि दोष 1. कैमरा लेंस
b. दूरदृष्टि दोष 2. अवतल लेंस
c. मानव आँख 3. ऑप्टिकल फाइबर
d. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन 4. उत्तल लेंस

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
.     a b c d

(A) 3 4 2 1
(B) 2 4 1 3
(C) 4 1 2 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ककड़ी के अण्डाशय में उपस्थित दिये गये बीजाण्डन्यास चित्र का नाम बताइए ।
UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key
(A) आधारिक
(B) भित्तीय
(C) स्तम्भीय
(D) मुक्त स्तम्भीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. सूची को सूची-I से सुमेलित कीजिए, और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची – I (यौगिक) सूची – II (आकृति)
a. PCl5 1. अष्टफलकीय
b. SF6 2. त्रिकोणीय समतली
c. BF3 3. त्रिकोणीय द्विपिरामिडी
d. CIF4. T-आकृति

कूट :
.   a b c d

(A) 1 3 4 2
(B) 1 4 3 2
(C) 3 1 2 4
(D) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन-से कोयले में कार्बन का प्रतिशत सबसे ज्यादा होता है ?
(A) पीट
(B) बिटुमिनस
(C) ऐन्थ्रेसाइट
(D) लिग्नाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न चित्र का अध्ययन कीजिए और उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो 1 एवं 2 से अंकित भागों के खण्डों की संख्या को दर्शाता है।
UKSSSC Scalar Exam 25 Aug 2024 Answer Key
(A) 26 एवं 7

(C) 25 एवं 8
(B) 23 एवं 10
(D) 33 एवं 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. बोर परमाण्विक मोडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग क्या होता है ?
(A) nh/4π
(C) nh/2π
(B) nh/4π2
(D) nh2/4π2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ आपस में नहीं काटती हैं क्योंकि
(A) ये समानान्तर रेखाएँ हैं
(B) ये काल्पनिक रेखाएँ हैं
(C) यहाँ कटान बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएँ हो जाएँगी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है, एक को अभिकथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहीं गया है । नीचे दिए गए कूट की मदद से उत्तर दीजिए ।
अभिकथन (A) : रदरफोर्ड के प्रकीर्णन प्रयोग में अधिकांश अल्फा कण सोने की पन्नी से विक्षेपित हुए बिना निकल जाते हैं।
कारण (R) : नाभिक की त्रिज्या लगभग 10-15 m होती है जबकि परमाणु की त्रिज्या लगभग 10-10 m होती है।
कूट :
(A) ‘A’ सही है, परन्तु ‘R’ गलत है
(B) ‘R’ सही है, परन्तु ‘A’ गलत है
(C) ‘A’ और ‘R’ दोनों सही हैं एवं ‘R’ ‘A’ का सही स्पष्टीकरण है
(D) ‘A’ और ‘R’ दोनों सही हैं परन्तु ‘R’ ‘A’ का सही स्पष्टीकरण नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. सुमेलित कीजिए ।

कॉलम – A कॉलम – B
1. प्रोजेक्ट एलिफेंट a. 1972
2. प्रोजेक्ट टाइगर b. 1991-92
3. गिर लॉयन प्रोजेक्ट c. 1973
4. राष्ट्रीय वन्यजीव एक्शन प्लान d. 1980
5. वन संरक्षण अधिनियम e. 1982

.    1 2 3 4 5
(A) a b c d e
(B) b c a e d
(C) b a c d e
(D) c b e a d

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. हीरे में कार्बन का प्रत्येक परमाणु कार्बन के चार अन्य परमाणुओं के साथ आबंधित होता है। जिससे एक दृढ़ त्रिआयामी संरचना बनती है।
2. ग्रेफाइट में कार्बन के प्रत्येक परमाणु का आबंधन कार्बन के तीन अन्य कार्बन परमाणुओं के साथ एक ही तल पर होता है जिससे षट्कोणीय व्यूह मिलता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों कथन सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!