41. पौड़ी में ‘शहीद मेला’ किसने प्रारम्भ किया :
(a) भवानी सिंह रावत
(b) ‘वीर’ चन्द्र गढ़वाली
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. मारीचिका उदाहरण है :
(a) परावर्तन का
(b) अपवर्तन का
(c) पूर्ण आन्तरिक अपवर्तन का
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
Show Answer/Hide
43. कुमाऊँ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में कौन जाने जाते हैं :
(a) श्री देव सुमन
(b) इन्द्रमणि बडोनी
(c) कालू माहरा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. प्रकाश तीव्रतम गति से किसमें चलता है :
(a) पानी में
(b) निर्वात में
(c) वायु में
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. कैलिको लाइनेन कपड़े का प्रयोग किसकी शक्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है :
(a) बोर्ड
(b) स्टिफनर
(c) स्पाइन
(d) कवर
Show Answer/Hide
46. किसी पुस्तक का बायाँ पेज जिस पर समसंख्या अंकित हो, कहलाता है :
(a) आक्टेवो
(b) सोलहमो (सिक्सटीनमो)
(c) रेक्टो
(d) वर्सो
Show Answer/Hide
47. इनमें से कौन स्क्रीन मुद्रण से संबंधित नहीं है :
(a) मुद्रण प्लेट
(b) स्क्यू जी
(c) स्क्रीन क्लाथ
(d) लकड़ी का फ्रेम
Show Answer/Hide
48. इनमें से कौन आधुनिक मुद्रण की विधा नहीं है :
(a) डिजिटल मुद्रण विधि
(b) लेटरप्रेस मुद्रण विधि
(c) 3 D मुद्रण विधि
(d) नैनोटेक्नोलॉजी मुद्रण विधि
Show Answer/Hide
49. फाइव स्टार फिल्म का प्रयोग करते हैं :
(a) निगेटिव बनाने में
(b) पाजिटिव बनाने में
(c) स्क्रीन प्रिंटिंग में
(d) प्लेट बनाने में
Show Answer/Hide
50. हैपी क्लब किसके द्वारा बनाया गया :
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(c) इन्द्रमणि बडोनी
(d) सुन्दर लाल बहुगुणा
Show Answer/Hide
51. मोमबत्ती की लौ का बाहरी भाग नीले रंग का होता है :
(a) मोम के दहन के कारण
(b) CO2 के कारण
(c) पूर्ण दहन क्रिया के कारण
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. किस प्रकाश की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है :
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) नीला
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक अल्पसंख्यक हैं :
(a) जैन
(b) सिक्ख
(c) बुद्ध
(d) मुस्लिम
Show Answer/Hide
54. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है :
(a) C4H10 (ब्यूटेन)
(b) N2 (नाइट्रोजन)
(c) H2 (हाइड्रोजन)
(d) CH4 (मीथेन)
Show Answer/Hide
55. उत्तराखण्ड विधान सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं :
(a) 13
(b) 2
(c) 5
(d) 70
Show Answer/Hide
56. उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 13
Show Answer/Hide
57. लोहे तथा इस्पात को काटने के लिए तथा वैल्डिंग के लिए कौन सा ईंधन प्रयोग में लाया जाता है :
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूसर गैस
(c) ऐसीटलीन गैस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. समतल मुद्रण के आविष्कारक थे :
(a) एलॉयस सेनीफेल्डर
(b) जॉन गुटेनबर्ग
(c) इरा रुबेल
(d) माइकल रिट्ज़
Show Answer/Hide
59. आफसेट मुद्रण विधि के आविष्कारक थे :
(a) जॉन गुटेनबर्ग
(b) इरा रुबेल
(c) माइकल फैराडे
(d) एलॉयस सेनीफेल्डर
Show Answer/Hide
60. चपड़ा घुलनशील है :
(a) जल में
(b) मिट्टी के तेल में
(c) स्प्रिट में
(d) तारपीन के तेल में
Show Answer/Hide