71. कीट परागित पौधों में पाया जाने वाला पोलन-किट्ट् किससे निर्मित होता है ?
(A) तेल तथा कैरोटीनॉयड
(B) स्पोरोपोलेनिन
(C) प्रो-ऊबिश बॉडीज़
(D) कायटिनShow Answer/Hide
72. निम्न चित्र (1 और 2) मछलियों में पायी जाने वाली दो पूँछों की प्रकार है।
उस सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें ऐसी पूँछ रखने वाले समूहों अथवा मछली के उदाहरण हैं।
(A) 1 – होलोसिफेलाई; 2 – क्रोसोप्टेरीजाई
(B) 1 – पॉलीप्टेरस; 2 – सिप्रीनीफार्मेंस
(C) 1 – पेट्रोमाइजान; 2 – प्रोटोप्टेरस
(D) 1 – स्कोलिओडान; 2 – सिप्सेल्यूरसShow Answer/Hide
73. एक विभोजी को जीवाणु कोशिकाभित्ती तथा झिल्ली में वेधन हेतु लगभग 140 ATP अणुओं की आवश्यकता होती है । यह ATP अणु कहाँ संचित रहते हैं ?
(A) विभोजी के न्यूक्लीक अम्ल में
(B) विभोजी के शीर्ष में
(C) विभोजी के पुच्छ भाग में
(D) विभोजी के आवरण मेंShow Answer/Hide
74. नीचे दो कथनों को अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। दिए गए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए ।
अभिकथन (A) : 1952 में खोजा गया निओपिलाईना एक जीवित आद्य मोलस्क है।
कारण (R) : एक जीवित मोलस्का के लिए कवच की अनुपस्थिति को एक आद्य लक्षण माना जाता है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(D) (A) और (R) दोनों असत्य हैं।Show Answer/Hide
75. पीला (सुनहरा लाल), कागर (काला), रेज़ा (हल्का लाल) व टीकर (ब्राऊन) जैसी प्रचलित किस्में निम्न में किस मुर्गीपालन ‘मुर्गे’ की है ?
(A) कड़कनाथ
(B) असील
(C) फ्रीज़ल
(D) मिनोरकाShow Answer/Hide
76. निम्नलिखित के विशिष्ट लक्षणों को सुमेलित कीजिये ।
i. वेल्विश्चिया – a. जीवित जीवाश्म
ii. साइकस – b. वामन शाखा तथा दीर्घ शाखा
iii. पाइनस – c. अंतः पादपीय शैवाल युक्त प्रवाल मूल
iv. गिन्गो – d. वाहिकायुक्त द्वितीयक काष्ठ
(A) i – a; ii – b; iii – d; iv – c
(B) i – b; ii – c; iii – a; iv – d
(C) i – a; ii – b; iii – c; iv – d
(D) i – d; ii – c; iii – b; iv – aShow Answer/Hide
77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
I. श्यानता का व्युत्क्रम तरलता होता है ।
II. दाब घटने से श्यानता बढ़ती है।
III. श्यानता के गुणांक का मात्रक Kgm-1s-1 होता है ।
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(A) I और II
(B) I और III
(C) II और III
(D) सिर्फ III सही हैShow Answer/Hide
78. निम्नलिखित सहसंयोजन यौगिक का सही आई.यू.पी.ए.सी. नाम क्या है ?
[PtCl2 (NH3)4] [PtCl4]
(A) Tetrammine dichloroplatinum(II) tetrachloroplatinate (II)
(B) Tetrammine dichloroplatinum (II) tetrachloroplatinum (II)
(C) Tetrammine dichloroplatinum (IV) tetrachloroplatinum (II)
(D) Tetrammine dichloroplatinum (IV) tetrachloroplatinate (II)Show Answer/Hide
79. उपयुक्त विटामिन समूह का चयन कीजिए जो उपापचयी पथों में सह-एंजाइम रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
(A) B5, K तथा B6
(B) D, B2 तथा E
(C) B2, B5, तथा B6
(D) B5, B6 तथा लाईपोइक अम्लShow Answer/Hide
80. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) मानव शरीर में कॉपर की अधिकता से विलसन रोग होता है।
(B) मानव शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया होता है
(C) मानव शरीर में आयोडीन की अधिकता से गठिया रोग होता है।
(D) मानव शरीर में सेलेनियम की कमी से केशन रोग होता हैShow Answer/Hide
81. अर्बुद के उपचार में प्रयुक्त एक क्लोनी प्रतिरक्षियों का निर्माण निम्न द्वारा होता है
(A) ELISA
(B) हाइब्रिडोमा
(C) PCR
(D) रेडियो एलरगोसोर्बेन्ट परीक्षणShow Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) रबर हीविया ब्राजीलियेन्सिस से प्राप्त होता है।
(B) सागोन काष्ठ, शोरिया रोबस्टा से प्राप्त होती है
(C) चीनी/शर्करा, सेकेरम तथा बीटा से प्राप्त होती है ।
(D) चाय कैमेलिया साइनेन्सिस से प्राप्त होती है।Show Answer/Hide
83. ऐल्किल हैलाइड की क्रियाशीलता का घटता हुआ सही क्रम क्या है ?
(A) RI > RBr > RC1 > RF
(B) RF > RCI > RBr > RI
(C) RI > RCI > RF > RBr
(D) RBr > RF > RC1 > RIShow Answer/Hide
84. पौधों में हायडेथोड किस कार्य के लिये उत्तरदायी है ?
(A) जल तथा खनिज अवशोषण
(B) गट्टेशन (बिन्दु स्राव)
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) प्रकाश-संश्लेषण का C4 – चक्रShow Answer/Hide
85. संचयी आवृत्ति वक्र रेखा को कहा जाता है
(A) हिस्टोग्राम
(B) ओगीव
(C) आवृत्ति पालीगोन
(D) पाई चित्रShow Answer/Hide
86. कृत्रिम अपमार्जक नीचे दिये गये यौगिक के लवण होते हैं
(A) एल्काइल हैलाइड
(B) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) एल्काइल सल्फेट्सShow Answer/Hide
87.0.1M NaCl विलयन का परासरण दाब 300K पर 4.6 atm. है । इस विलयन की वियोजन की मात्रा क्या होती है ?
(A) 82.4%
(C) 86.8%
(B) 84.8%
(D) 87.9%Show Answer/Hide
88. XeOF4 में जीनॉन पर इलेक्ट्रॉनों के एकांकी युग्म की संख्या है
(A) 2
(C) 1
(B) 3
(D) 0Show Answer/Hide
89. पौधों में सार्विक प्रतिबल हार्मोन है
(A) मॉफैक्टिन
(B) एबसिसिक अम्ल
(C) साइटोकाइनिन
(D) डॉर्मिनShow Answer/Hide
90. एलोकेशिया (अर्वी) तथा कोलोकेशिया (कचालू) की अपरिपक्व पत्तियाँ एवं घनकंद कभी कभी गले में खराश (उत्तेजन) करती हैं क्योंकि इनमें कुछ खनिज क्रिस्टल पाये जाते हैं। निम्नलिखित में से इनमें क्या पाये जाते हैं ?
(A) कैल्शियम ऑक्ज़लेट – रैफाइड्स
(B) कैल्शियम कार्बोनेट – सिस्टोलिथ्स
(C) रेत – क्रिस्टल्स
(D) सितारे जैसे कैल्शियम आक्ज़लेट – ड्रेसेज़Show Answer/Hide