91. निम्नलिखित यौगिक के त्रिविम समावयवीय रूपों की संख्या क्या है ?
(A) 4
(C) 6
(B) 2
(D) 3Show Answer/Hide
92. निम्न में से किनके द्वारा बहुरूपता के अधिकतम उदाहरणों का प्रतिनिधित्व होता है ?
(A) हाईड्रोकोरेलाईना
(B) साईफोनोफोरा
(C) स्टोलोनिफेरा
(D) मेड्रीपोरेरिआShow Answer/Hide
93. 269K तापमान और 4.58 पास्कल दाब पर जल किस प्रावस्था में मौजूद होता है ?
(A) ठोस बर्फ
(B) तरल जल
(C) जल वाष्प
(D) साम्यावस्था में ठोस बर्फ और तरल जलShow Answer/Hide
94. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो फुफ्फुस मछलिओं को आश्रय देने वाले प्राणिभौगोलिक क्षेत्र है ।
(A) पेलीआर्कटिक, नीआर्कटिक एवं इथोपियन
(B) नीआर्कटिक, ओरिएन्टल एवं आस्ट्रेलिअन
(C) इथोपियन, नियोट्रोपिकल एवं आस्ट्रेलिअन
(D) पेलीआर्कटिक, ओरिएन्टल एवं नियोट्रोपिकलShow Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया अमोनिया विलायक में अग्र-दिशा में होगी ?
(A) Zn (NH2)2 + 2KNO3 —-NH3—→ Zn (NO3)2 + 2KNH2
(B) AlCl3 + 3KNH2 —-NH3—→ Al(NH2)3 + 3KCl
(C) BaCl2 + 2AgNO3 —-NH3—→ AgCl + Ba(NO3)2
(D) KCl + AgNO3 —-NH3—→ AgCl + KNO3
Show Answer/Hide
96. दिये गये विकल्पों में से सही कथन चुनिए ।
(A) ब्रैसिका में अक्षीय बीजाण्डासन होती है ।
(B) एपोसायनेसी कुल में अनुन्मील्य परागणी पुष्प पाये जाते हैं ।
(C) फैबेसी कुल का एक आकर्षक गुण एकाण्डपी अवस्था का होना है ।
(D) गाजर में खाने योग्य भाग प्रकन्द है ।Show Answer/Hide
97. शरीर का सिर, मेन्टल, फुट व विसरल मास में विभाजित होना – यह निम्न में से किसकी पहचान का लक्षण है ?
(A) आर्थ्रोपोडा
(B) स्तनधारी
(C) मोलस्का
(D) ओनाईकोफोराShow Answer/Hide
98. निम्नलिखित यौगिक के प्रोटोन – NMR स्पेक्ट्रम में कितने सिग्नल प्राप्त होंगें ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2Show Answer/Hide
99. निम्न समुच्चय में कौन सभी पादप-वृद्धि के लिये सूक्ष्मपोषक हैं ?
(A) Mn, Cu, B और Zn
(B) Mg, Cu, Fe और Mo
(C) K, Na, Cl और P
(D) Ca, S, Mg और BShow Answer/Hide
100. अपरा निर्माण में भाग लेने वाली भ्रूण झिल्लियों की प्रकृति के आधार पर निम्न में से कौन मानव में पाया जाता है ?
(A) योक-सैक अपरा
(B) कोरियो- एलन्ट्वायक अपरा
(C) कोरिओनिक अपरा
(D) एलन्ट्वायक अपराShow Answer/Hide
Read Also : | |
---|---|