UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Official Answer Key

41. सजावटी कपड़ों के किनारे तैयार किये जाते हैं :
(A) बुनाई विधि द्वारा
(B) फैल्टिंग विधि द्वारा
(C) निटिंग विधि द्वारा
(D) ब्रेड्स और लेस विधि द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. विद्यार्थी द्वारा इतिहास कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग हिन्दी कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है
(A) उर्ध्व अन्तरण का
(B) द्विपार्विक अन्तरण का
(C) धनात्मक अन्तरण का
(D) ऋणात्मक अन्तरण का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. कोल्ड स्टोरेज का तापमान होता है :
(A) 4 – 18 फारेनहाइट
(B) 6 – 24 फारेनहाइट
(C) 0 – 32 फारेनहाइट
(D) 2 -55 फारेनहाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘टकराते घुटने’ व ‘कबूतर छाती’ किस पोषक तत्व की कमी से होता है ?
(A) विटामिन-डी
(B) विटामिन-बी
(C) विटामिन-के
(D) विटामिन-ए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. जीन पियाजे के अनुसार, मनुष्य में जन्म से 24 महीनों तक की अवस्था कहलाती है :
(A) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(B) संवेदी पेशीय अवस्था
(C) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ऊन की दूसरी परत कहलाती है :
(A) क्यूटिकल
(B) कॉरटेक्स
(C) मेड्यूला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. यह विशिष्ट परिसज्जा प्राकृतिक तंतुओं में चमक एवं मजबूती के लिए की जाती है :
(A) सेनफोराइजेशन
(B) मर्सराईजिंग
(C) कड़ापन
(D) विरंजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. ‘पन्ना हजारे’ साड़ियाँ प्रसिद्ध हैं :
(A) राजस्थान की
(B) लखनऊ की
(C) गुजरात की
(D) ढाका की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. समूह शिक्षण का विकास किया गया :
(A) बी0एफ0 स्किनर द्वारा
(B) एम0बी0 बुच द्वारा
(C) कालो ओल्सन द्वारा
(D) जे0 फ्रीमैन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. किस प्रकार की मिट्टी घर में अधिक सीलन उत्पन्न करती है ?
(A) चिकनी मिट्टी
(B) रेतीली मिट्टी
(C) कंकरीली मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. क्रियात्मक अनुसंधान का प्रथम पद है :
(A) क्रियात्मक परिकल्पना का निर्माण
(B) समस्या के सम्भावित कारणों का विश्लेषण
(C) समस्या का सीमांकन
(D) समस्या को पहचानना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. जीन पियाजे की संज्ञानात्मक विकास की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है :
(A) 2 से 7 वर्ष की आयु तक
(B) जन्म से 2 वर्ष की आयु तक
(C) 7 से 12 वर्ष की आयु तक
(D) 11 से 15 वर्ष की आयु तक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. व्यक्तित्व मापन उपकरण-10पी0ए0 प्रश्नावली का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) रेमंड बर्नार्ड कैटन
(B) सी0एस0 जुंग
(C) सिग्मड फ़्रायड
(D) हेनरी ए. मूरे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. मनोविज्ञान में व्यक्ति के किसी अन्य व्यक्ति के जैसा आपने को प्रदर्शित करना, कौन-सी रक्षा युक्ति के अंतर्गत आता है ?
(A) तादात्मीकरण
(B) प्रतिगमन
(C) प्रतिक्रिया निर्माण
(D) प्रक्षेपण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. कपास के रेशे की लम्बाई होती है।
(A) 12 इंच से 20 इंच
(B) ½ इंच से 5 इंच
(C) ½ इंच से 3 ½ इंच
(D) ½ इंच से 2 ½ इंच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. यकृत में बनने वाले पाचक रस को कहते हैं:
(A) आंत रस
(B) लार रस
(C) पित्त रस
(D) अमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. किस तापमान पर बैक्टीरिया की वृद्धि रूक जाती है?
(A) 7°C
(B) 12°C
(C) 6°C
(D) 4°C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. ‘गृह प्रबंध के अंतर्गत परिवार के साधनों का नियोजन, नियंत्रण तथा मूल्यांकन आता है, जिसके द्वारा पारिवारिक लक्ष्यों की प्राप्ति की जाती है।’ यह कथन है :
(A) हरलॉक का
(B) ऑफगर का
(C) निकिल तथा डारसी का
(D) ओलिवर शेल्डन का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. चैन स्टिच एक प्रकार है :
(A) सजावटी टाँका
(B) स्थायी टाँका
(C) कच्चे या अस्थायी टाँका
(D) तुरपाई का टाँका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. साधारण बुना हुआ वस्त्र, जिसकी चौड़ाई 120 सेमी० होती है, कहलाता है :
(A) पुनर्बलित वस्त्र
(B) कैलिको
(C) कैम्ब्रिक
(D) मिश्रित वस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!