UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Home Science) Official Answer Key

21. सिलाई मशीन का पुर्जा है :
(A) आयलेट
(B) स्लाइड प्लेट
(C) बैलेन्स व्हील
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्न में से किसको जन्तु स्टार्च भी कहा जाता है ?
(A) सेल्यूलोज
(B) डेक्स्ट्रीन
(C) पेक्टिन
(D) ग्लाइकोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. ब्रूनर के अनुसार बालक की मानसिक अनुभूतियों का तरीका कौन-सा नहीं है ?
(A) सक्रियता
(B) सांकेतिक
(C) दृश्यप्रतिमा
(D) मूर्त संक्रियात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. आंतरिक सज्जा का मूलभूत सिद्धांत है :
(A) संतुलन
(B) अनुरूपता तथा अनुपात
(C) लय एवं बल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. टर्मन के अनुसार, मन्दबुद्धि बालकों की बुद्धिलब्धि होती है:
(A) 75 से कम
(B) 70 से अधिक
(C) 75 से अधिक
(D) 70 से कम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ :
(A) 1976 ई0 में
(B) 1975 ई० में
(C) 1986 ई0 में
(D) 1966 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. एपिडेमिक ड्राप्सी नामक गंभीर रोग किस मिलावटी तत्व के सेवन से होता है ?
(A) नारियल का तेल
(B) तिल का तेल
(C) सरसों का तेल
(D) आर्जिमोन का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्न में से सही मिलान है :
1. भार एवं माप स्तरीकरण अधिनियम  (i) 1947
2. उपभोक्ता संरक्षण विधेयक              (ii) 1970
3. भारतीय मानक संस्था                      (iii) 1986
4. डिब्बाबंद वस्तु अधिनियम                (iv) 1939
(A) 1(iii), 2(ii), 3(iv), 4(i)
(B) 1(iv), 2(iii), 3(1), 4(ii)
(C) 1(iv), 2(iii), 3(ii), 4(1)
(D) 1(i), 2(iii), 3(iv), 4(ii)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. हयरिस्टिक विधि के पदों का सही क्रम होता है :
(A) समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना. परिकल्पना का निर्माण करना
(B) तथ्यों की खोज करना, परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना
(C) परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना
(D) तथ्यों की खोज करना, समस्या उत्पन्न करना, परिकल्पना का निर्माण करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्न में से शुष्क धुलाई प्रतिकर्मक है :
(A) प्रोटीन
(B) बेंजीन
(C) क्लोरीन
(D) टॉलूईन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. एक खम्भे पर आधारित किचन को कहते हैं :
(A) पृथक इकाई किचन
(B) आइसलैंड किचन
(C) स्टार आकृति किचन
(D) तैयार किचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. कुकर खाँसी से बचने के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है ?
(A) पोलियो
(B) बी0सी0जी0
(C) डी0पी0टी0
(D) एम०एम0आर0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा 2005, के अनुसार अंग्रेजी विषय को किस कक्षा से अनिवार्य किया गया ?
(A) कक्षा-5 से
(B) कक्षा-1 से
(C) कक्षा-4 से
(D) कक्षा-6 से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्न में से मैटानिल की मिलावट किस भोज्य पदार्थ में की जाती है ?
(A) दलिया
(B) सूजी
(C) बेसन
(D) आटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. सूक्ष्मदर्शी परीक्षण में यह तन्तु चपटा व बल खाए फीते के समान दिखाई देता है :
(A) कपास
(B) रेशम
(C) ऊन
(D) नायलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. मापक फीते का प्रत्येक इंच विभक्त रहता है :
(A) दस भागों में
(B) आठ भागों में
(C) चार भागों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘व्यक्तिगत भिन्नता का ज्ञान’ शिक्षण का गुण निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) सामाजिक गण
(B) व्यावसायिक गुण
(C) वैयक्तिक गुण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. सम्बन्धवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(A) थस्टर्न
(B) थार्नडाइक
(C) पैवलोव
(D) स्किनर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. हमारे रक्त प्लाज्मा में कौन-सा प्रोटीन होता है ?
(A) सल्फर
(B) फाइब्रिन
(C) कार्बन
(D) एंजाइम्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. प्रिन्टिंग पेस्ट को गाढ़ा करने के लिये किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) कॉपर सल्फाइड
(B) क्लोरेट्स
(C) सोडियम एल्जीनेट
(D) पोटैशियम फैरोसायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!