UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper - 19 January 2025 (Answer Key)

UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper – 19 January 2025 (Official Answer Key)

January 20, 2025

21. “बैठकी होली” मुख्यतः प्रसिद्ध है
(A) टिहरी गढवाल में
(B) जौनसार क्षेत्र में
(C) रुद्रप्रयाग में
(D) अल्मोडा क्षेत्र में

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

22. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची- I                          सूची – II
a. देवीधुरा की समाधियाँ  1. उत्तरकाशी
b. हुडली शैलचित्र           2. अल्मोड़ा
C. लाखु उडयार             3. चम्पावत
d. ग्वारख्या उडयार        4. चमोली
कूट :
.    a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

23. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन I : नंदा देवी राज जात यात्रा नीटी गाँव से प्रारम्भ होती है ।
कथन II : यात्रा के दौरान बेदनी बुग्याल एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I एवं II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

24. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट से सही विकल्प चुनिये ।
सूची-I          सूची-II
a. सुन्दरदूंगा      1. उत्तरकाशी
b. डोकरियानी   2. बागेश्वर
c. नामिक          3. टिहरी गढवाल
d. खतलिंग       4. पिथौरागढ
कूट :
.    a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 2 1
(D) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

25. निम्नलिखित में से किसने भीमताल में ‘लोक संस्कृति संग्रहालय’ की स्थापना की ?
(A) शेखर पाठक
(B) यशोधर मठपाल
(C) श्रीकृष्ण जोशी
(D) सोबन सिंह जीना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में प्रदेश का पहला ग्रेन ए.टी.एम. स्थापित किया गया है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) उधम सिंह नगर
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

27. निम्नलिखित कथनों को पढें
कथन 1 : “भंकोरा वाद्य” तांबे से बना होता है । इस वाद्य यंत्र का प्रयोग धार्मिक गढ़वाली लोक देवता आह्वान में किया जाता है ।
कथन 2: “भंकोरा” को युद्ध के अवसर पर सूचना देने हेतू बजाया जाता था ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

28. निम्नलिखित में से किसने पुस्तक ‘गढ़वाली छंदमाला’ की रचना की ?
(A) मोहनलाल नेगी
(B) जयदेव बहुगुणा
(C) लीलानन्द कोटनाला
(D) तोताकृष्ण गैरोला

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

29. किस युद्ध स्मारक का निर्माण अंग्रेजों द्वारा अंग्रेज- गोरखा युद्ध में गोरखों की हार के बावजूद गोरखा वीरों की बहादुरी का सम्मान करने के लिए किया गया ?
(A) खलंगा वार मेमोरियल
(B) गबर सिंह मेमोरियल
(C) उत्तराखण्ड वार मेमोरियल
(D) चीड बाग मेमोरियल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

30. निम्नलिखित में से, उत्तराखण्ड के किस शिलालेख में यूनानी राजाओं के नाम का उल्लेख है ?
(A) पलेठी
(B) मण्डल
(C) कालसी
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop