21. “बैठकी होली” मुख्यतः प्रसिद्ध है
(A) टिहरी गढवाल में
(B) जौनसार क्षेत्र में
(C) रुद्रप्रयाग में
(D) अल्मोडा क्षेत्र में
Show Answer/Hide
22. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची- I सूची – II
a. देवीधुरा की समाधियाँ 1. उत्तरकाशी
b. हुडली शैलचित्र 2. अल्मोड़ा
C. लाखु उडयार 3. चम्पावत
d. ग्वारख्या उडयार 4. चमोली
कूट :
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
Show Answer/Hide
23. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन I : नंदा देवी राज जात यात्रा नीटी गाँव से प्रारम्भ होती है ।
कथन II : यात्रा के दौरान बेदनी बुग्याल एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I एवं II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II
Show Answer/Hide
24. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट से सही विकल्प चुनिये ।
सूची-I सूची-II
a. सुन्दरदूंगा 1. उत्तरकाशी
b. डोकरियानी 2. बागेश्वर
c. नामिक 3. टिहरी गढवाल
d. खतलिंग 4. पिथौरागढ
कूट :
. a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 2 1
(D) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किसने भीमताल में ‘लोक संस्कृति संग्रहालय’ की स्थापना की ?
(A) शेखर पाठक
(B) यशोधर मठपाल
(C) श्रीकृष्ण जोशी
(D) सोबन सिंह जीना
Show Answer/Hide
26. उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में प्रदेश का पहला ग्रेन ए.टी.एम. स्थापित किया गया है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) उधम सिंह नगर
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित कथनों को पढें
कथन 1 : “भंकोरा वाद्य” तांबे से बना होता है । इस वाद्य यंत्र का प्रयोग धार्मिक गढ़वाली लोक देवता आह्वान में किया जाता है ।
कथन 2: “भंकोरा” को युद्ध के अवसर पर सूचना देने हेतू बजाया जाता था ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किसने पुस्तक ‘गढ़वाली छंदमाला’ की रचना की ?
(A) मोहनलाल नेगी
(B) जयदेव बहुगुणा
(C) लीलानन्द कोटनाला
(D) तोताकृष्ण गैरोला
Show Answer/Hide
29. किस युद्ध स्मारक का निर्माण अंग्रेजों द्वारा अंग्रेज- गोरखा युद्ध में गोरखों की हार के बावजूद गोरखा वीरों की बहादुरी का सम्मान करने के लिए किया गया ?
(A) खलंगा वार मेमोरियल
(B) गबर सिंह मेमोरियल
(C) उत्तराखण्ड वार मेमोरियल
(D) चीड बाग मेमोरियल
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से, उत्तराखण्ड के किस शिलालेख में यूनानी राजाओं के नाम का उल्लेख है ?
(A) पलेठी
(B) मण्डल
(C) कालसी
(D) बागेश्वर
Show Answer/Hide