UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

81. बैजनाथ के राजवंश को ‘कत्यूरी’ नाम किसने दिया ?
(A) एडविन टी० एटकिंसन
(B) अलेक्जेंडर कनिंगहम
(C) मोर्टिमर व्हीलर
(D) राहुल सांकृत्यायन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. ‘फलक’ से बने औजार सम्बन्धित हैं :
(A) पूर्व पुरापाषाण काल से
(B) मध्य पुरापाषाण काल से
(C) उत्तर पुरापाषाण काल से
(D) नवपाषाण काल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. ‘भारतीय निर्वाचन आयोग’ के पास शक्तियाँ है?
(A) प्रशासनिक
(B) परामर्शी
(C) अर्द्ध-न्यायिक
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. उत्तराखण्ड क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह के लिये डांडी मार्च में भाग लिया ?
(A) भजन सिंह
(B) भवानी सिंह रावत
(C) ज्योति राम कांडपाल
(D) मोलू भरदारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश नमक कानून की अवहेलना कब की ?
(A) 1928 ई०
(B) 1930 ई०
(C) 1932 ई०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. श्रीनगर गढ़वाल में ‘सामाशाही बागान’ बनाने का श्रेय जाता है :
(A) धामशाह को
(B) श्यामशाह को
(C) मानशाह को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. यदि मालती रोहन की माता है। समीर अजीत का पिता है। अजीत, रोहन एवं दीपू का भाई है, तो निम्न में से कौन-सा कथन संही नहीं है ?
(A) मालती, दीपू की माता है
(B) समीर, मालती का पति है
(C) समीर तीन बच्चों का पिता है
(D) अजीत, मालती की पुत्री है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 1850 ई० में ‘लंदन मिशनरी सोसाईटी’ की स्थापना अल्मोड़ा में किसने की ?
(A) पादरी रेवरैंड
(B) इबटसन
(C) मोरलैंड
(D) आर०ई० वुडथ्रोप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. भारत में श्रमिकों के रोजगार का मुख्य क्षेत्र है?
(A) द्वितीयक क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. बुद्ध की प्रतिमा की पीठ पर तिब्बती भाषा में लेख किस स्थल की प्रतिमा पर मिला है ?
(A) बाड़ाहाट
(B) मोरध्वज
(C) जागेश्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. ‘प्रयाग प्रशास्ति’ किस भाषा में लिखी गयी
(A) तमिल
(B) प्राकृत
(C) हिन्दी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आई०बी०आर०डी०) को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. उत्तरांचल सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए ‘वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना’ की घोषणा की थी ?
(A) 2001 ई० में
(B) 2002 ई० में
(C) 2003 ई० में
(D) 2005 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. दिए गये रेखा चित्र में त्रिभुजों की संख्या होगी :
UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

(A) 21
(B) 18
(C) 16
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. ‘राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी’ की स्थापना हुई थी :
(A) 1 सितम्बर, 1959 ई० को
(B) 2 सितम्बर, 1959 ई० को
(C) 1 सितम्बर, 1958 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न में कौन एक पर्वतारोही नहीं है ?
(A) हीरा राम आर्य
(B) कन्हैया लाल पोखरियाल
(C) त्रिलोक सिंह बसेड़ा
(D) हर्षवर्धन बहुगुणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र जैव विविधता समृद्ध क्षेत्र है ?
(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(B) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र
(C) ध्रुवीय क्षेत्र
(D) महासागरीय क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. किसी नेटवर्क के माध्यम से व्यक्तियों को संदेश भेजने के माध्यम को कहते हैं :
(A) ई-मेल
(B) एफ०टी०पी०
(C) ब्राउजिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या की दशकीय प्रतिशत वृद्धि दर सबसे अधिक है ?
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) उधम सिंह नगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. ‘सयाणा’ एवं ‘खुमरी’ व्यवस्था किस जनजाति में प्रचलित हैं ?
(A) थारू
(B) बुक्सा
(C) राजी
(D) जौनसारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

12 Comments

    • नवां भूमि बंदोबस्त (1842 – 46) तक बेटन द्वारा कराया गया था,
      यह 1840 आयोग के अनुसार अधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!