UKSSSC 25 Nov 2018 Exam

UKSSSC Group ‘C’ 25 November 2018 Exam Paper Answer Key

41. ‘मिशन इंद्रधनुष सम्बन्धित है :
(A) कृषि क्षेत्र से
(B) वर्षा से
(C) टीकाकरण से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

42. हर्सिल क्षेत्र में सेब की ‘विल्सन’ प्रजाति विकसित की गई :
(A) फ्रेडरिक विल्सन द्वारा
(B) एडमिन विल्सन द्वारा
(C) जॉन विल्सन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

43. भारत में जनहित याचिका की शुरुआत हुई :
(A) 1986 ई० में
(B) 1975 ई० में
(C) 1980 ई० में
(D) 1990 ई० में

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

44. चम्पावत के बालेश्वर मन्दिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से सम्बन्धित हैं ?
(A) सुहल देव
(B) याहद देव
(C) क्राचल्ल देव
(D) चन्द्र देव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. यदि Z=78, ACT=72, तो BAT=?
(A) 46
(B) 69
(C) 52
(D) 92

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

46. राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते हैं
(A) पाणा
(B) रौत्यूड़ा
(C) रोम्बा
(D) थर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

47. प्रति वर्ष ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है, इसका आरम्भ हुआ :
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से
(B) न्यूजीलैंड से
(C) ऑस्ट्रेलिया से
(D) जापान से

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

48. वह प्राकृतिक हादसा, जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की मृत्यु हुई :
(A) केदारनाथ की बाढ़ में
(B) मालपा भूस्खलन में
(C) उत्तरकाशी भूकम्प में
(D) नीलकंठ (यमकेश्वर) में बादल फटने से

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

49. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत की थी :
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) बलबन ने
(D) इल्तुतमिश ने

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

50. निम्नलिखित विकल्पों में से बगड्वाल नृत्य किया जाता है
(A) माणा घाटी में
(B) नीति घाटी में
(C) पश्चिमी दून घाटी में
(D) गुंजी घाटी में

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

51. इंदिरा गाँधी नहर प्रारम्भ होती है :
(A) फरक्का बैराज से
(B) जोबरा बैराज से
(C) कोटा बैराज से
(D) हरिके बैराज से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

52. ‘सभा सार’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) मानवेन्द्र शाह
(B) कीर्ति शाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) नरेन्द्र शाह

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. भारत में ‘लीड बैंक योजना की शुरुआत हुई :
(A) 1989 ई० में
(B) 1959 ई० में
(C) 1979 ई० में
(D) 1969 ई० में

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

54. ‘पलेठी का सूर्य मन्दिर अवस्थित है :
(A) देवप्रयाग विकास खण्ड में
(B) कीर्तिनगर विकास खण्ड में
(C) जाखणीधार विकास खण्ड में
(D) नरेन्द्रनगर विकास खण्ड में

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

55. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद हैं ?
(A) 11
(B) 30
(C) 35
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

56. निम्न दिये गए विकल्पों में से, उत्तराखण्ड का वृष्टि छाया क्षेत्र है :
(A) उच्च हिमालय
(B) ट्रान्स हिमालय
(C) लघु हिमालय
(D) तराई–भाभर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

57. यदि 3*5=2509, 4*6=3616 और 5*7=4925, तो 68 = ?
(A) 6430
(B) 6436
(C) 3664
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

58. नीचे दिये गए विकल्पों में से, श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख मंदिर है :
(A) योग बद्री
(B) वृद्ध बद्री
(C) कपाल बद्री
(D) राज बद्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

59.  एंड्रॉयड है :
(A) एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(B) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

60. कालिदास की किस रचना में हिमालय को ‘औषधिप्रस्थ’ से उल्लेखित किया गया है ?
(A) मेघदूत
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C) कुमारसम्भव
(D) मालविकाग्निमित्रम्

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!