UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 24 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

61. निम्नलिखित में से किस फाइलम (संघ) को आमतौर पर समुद्री वॉलनट के नाम से जाना जाता है?
(A) टिनोफोरा
(B) पोरिफेरा
(C) मोलस्का
(D) ऐस्केलमिन्थीज़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. मेल्विन केल्विन को वर्ष ____ में प्रकाश संश्लेषण में कार्बन स्वांगीकरण करने के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।
(A) 1966
(B) 1961
(C) 1963
(D) 1957

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. चट्टानों के कृषि भूमि में परिवर्तन को क्या कहा जाता है?
(A) मृदा वर्तन
(B) मृदा निर्माण
(C) पलवारना (मल्च बनाना)
(D) हैरो चलाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. खिजड़िया पक्षी अभयारण्य, जिसमें प्रवासी पक्षियों की 300 प्रजातियां हैं, _______ में स्थित है।
(A) झारखंड
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. निम्नलिखित में से अनिषेकफली फल कौन-सा है?
(A) काजू
(B) स्ट्रॉबेरी
(C) सेब
(D) केला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. निम्नलिखित में से किसे समान द्रव्यमान संख्या वाले लेकिन भिन्न परमाणु संख्या वाले परमाणु कहा जाता है?
(A) समावयव
(B) समन्यूट्रॉन
(C) समस्थानिक
(D) समभारिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. निम्नलिखित में से जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट कौन सा है?
(A) वर्जिन (विशुद्ध) प्लास्टिक बैग
(B) गोबर
(C) प्लास्टिक बैग
(D) एल्युमीनियम कैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. क्षार धातुओं की परमाणु त्रिज्या _______।
(A) समूह में नीचे की ओर जाते हुए बढ़ती है
(B) समरूपी आयनी त्रिज्या से कम होती है
(C) स्थिर रहती है
(D) समूह में नीचे की ओर जाते हुए घट जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. स्वर्ण और शक्तिमान, यह _______ की किस्में हैं।
(A) मवेशियों
(B) भारतीय मधुमक्खियों
(C) कुक्कुट नस्लों
(D) भारत के स्वदेशी चावल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्नलिखित में से अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण कौन सा है?
(A) हीरा (डायमंड)
(B) कांच
(C) हाइड्रोजन अणु
(D) सोडियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित में से किस प्रकार का ठोस समदैशिक प्रकृति प्रदर्शित करता है?
(A) आयनिक ठोस
(B) आण्विक ठोस
(C) अक्रिस्टलीय ठोस
(D) धात्विक ठोस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. निम्नलिखित में से किसने डीएनए को नाभिक में मौजूद एक अम्लीय पदार्थ के रूप में पहचाना?
(A) “जे.जे. थॉमसन”
(B) “रोज़वेल्ट”
(C) “इरविन चारगाफ”
(D) “फ़्रेडरिक मिशेर”

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. झारखंड में कौन सा जल संग्रहण बाँध स्थित है?
(A) शोलायार बांध
(B) मैथन बांध
(C) मलमपुझा बांध
(D) जलापुट बांध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. अक्षतंतु के टर्मिनल बल्ब जैसे भाग का नाम क्या है?
(A) सूत्रयुग्मन अद्रिका (सिनैप्टिक नॉब)
(B) द्रुमिका (डेन्ड्राइट)
(C) रेन्वीयर पर्वसंधि
(D) साइटोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. राष्ट्रीय महत्व के बांधों में से एक, कोयना बांध, कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) लद्दाख
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. भारत में फुमदी के नाम से जाने जाने वाले तैरते द्वीप कहाँ पाए जाते हैं?
(A) मणिपुर
(B) राजस्थान
(C) कश्मीर
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से तत्व का भौतिक गुण कौन सा है?
(A) घनत्व
(B) दहनशीलता
(C) क्षारकता
(D) अम्लता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित में से द्विईंधनी प्रणोदक कौन सा है?
(A) मिट्टी का तेल और एल्कोहल
(B) एक्रिलिक रबर और तरल N2O4
(C) नाइट्रोग्लिसरीन और नाइट्रोसेल्यूलोज
(D) मिथाइल नाइट्रेट और नाइट्रोमीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. पृथ्वी के संबंध में भू-स्थिर उपग्रहों की वृत्ताकार कक्षा कहाँ स्थित होती है?
(A) ध्रुवीय कक्षा
(B) उष्णकटिबंधी कक्षा
(C) भूमध्यवर्ती कक्षा
(D) मध्य भूमध्यवर्ती कक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. निम्नलिखित में से प्रकृति में एक मौलिक बल कौन सा है?
(A) घर्षण बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) श्यान बल
(D) पेशीय बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. PPLO (पीपीएलओ) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) प्लाज़्मा प्रोटीन-लाइक ओर्गनिस्म्स
(B) प्रोटीन प्लाज़्मा-लाइक ओर्गनिस्म्स
(C) प्लाज़्मा न्यूमोनिया-लाइक ओर्गनिस्म्स
(D) प्ल्यूरो न्यूमोनिया-लाइक ओर्गनिस्म्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. एक फलक केंद्रित घनीय एकक सेल में परमाणुओं की संख्या कितनी होती है?
(A) 4
(B) 8
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्नलिखित में से कौन सी गैस, बायो-गैस का प्रमुख घटक है?
(A) नाइट्रोजन
(B) मीथेन
(C) आर्गन
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ज्वारीय ऊर्जा का एक स्थल, सुंदरबन डेल्टा, __________ में स्थित है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. आंध्र प्रदेश में कौन सा पक्षी अभयारण्य स्थित है?
(A) चिंतामोनी कार पक्षी अभयारण्य
(B) संदी पक्षी अभयारण्य
(C) समसपुर अभयारण्य
(D) कोल्लेरू पक्षी अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. वायुमंडल में मौजूद नाइट्रोजन की मात्रा _________ है।
(A) 29%
(B) 75%
(C) 78%
(D) 71%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित में से कौन, प्रकृति में भक्षपोषित (फागोट्रोफिक) है?
(A) लाइकेन
(B) धान
(C) अमीबा
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित में से जैवनिम्नीकरणीय बहुलक का चयन कीजिए।
(A) पोलीएथिलीन
(B) एथिलीन
(C) पोली β-हाइड्रोक्सीब्यूटाईरेट – co-β-हाइड्रोक्सीवैलेरेट (PHBV)
(D) टेफ़लोन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. गतिमान भागों के बीच विद्यमान गतिज घर्षण को कम करने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?
(A) चालक
(B) स्नेहक
(C) आसंजक
(D) प्रतिरोधक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. किसने व्याख्या की, कि नई कोशिकाएं पहले से मौजूद कोशिकाओं (ओमनीस सेलुला-ई सेलुला) से बनती हैं?
(A) गुंटर ब्लॉबेल
(B) रुडोल्फ विरचो
(C) थियोडोर श्वॉन
(D) मथियास स्लेडेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. नोसेमा बॉम्बाइसिस नामक प्रोटोज़ोआ, _________ में पेब्राइन रोग (गंठ रोग) का कारण बनता है।
(A) श्वान जातिकों
(B) केंचुए
(C) रेशम कीट
(D) कुक्कुटादि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. इनमें से कौन सा एक औद्योगिक ज्वाला-मंदक रसायन है, जिसे स्टॉकहोम सम्मेलन में सूचीबद्ध दीर्घस्थायी कार्बनिक प्रदूषक (पीओपी/POP) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
(A) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(B) ऑक्सेलीप्लेटिन
(C) एफ़ीड्राइन
(D) हेक्साब्रोमोबाईफिनाइल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. पूसा सेम 2 और पूसा सेम 3, यह _______ की किस्में हैं जो जैसिड और फलवेधक के लिए प्रतिरोधी हैं।
(A) मूली
(B) शलजम
(C) गोभी
(D) लोबिया (फली)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. यदि गुरुत्वाकर्षण के कारण बल अनुपस्थित है तो हवा में फेंकी गई वस्तु के साथ क्या होगा?
(A) उसी स्थिति में रहेगी
(B) सामान्य रूप से नीचे आएगी
(C) अधिक तेज़ी के साथ नीचे आएगी
(D) नीचे नहीं आएगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. NaHCO3 को सामान्यतः ________ के रूप में जाना जाता है।
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) सेंधा नमक
(C) बेकिंग सोडा
(D) सिरका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. गुरुत्वाकर्षण बल से उत्पन्न होने वाले किसी पिंड की स्थितिज ऊर्जा को ___________ कहा जाता है।
(A) पवन स्थितिज ऊर्जा
(B) रासायनिक स्थितिज ऊर्जा
(C) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा
(D) स्थैतिक स्थितिज ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. एनपीके (NPK) उर्वरक क्या है?
(A) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और मॉलिब्डेनम वाला उर्वरक
(B) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम वाला उर्वरक
(C) नाइट्रोजन, पोटेशियम और क्रीप्टोन वाला उर्वरक
(D) नाइट्रोजन, पोटेशियम और सोडियम वाला उर्वरक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. चालक के भीतर स्थिरवैद्युत क्षेत्र का मान क्या होता है?
(A) ऋणात्मक
(B) शून्य
(C) धनात्मक और ऋणात्मक के बीच बदलता रहता है
(D) धनात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नलिखित में से किस वन पारिस्थितिकी तंत्र में मेपल (एसर), बीच (फागस) और ओक (क्वार्कस) वृक्ष सबसे अधिक मात्रा में पाए जाते हैं?
(A) समशीतोष्ण पर्णपाती वन
(B) प्रेरीज़
(C) स्टेप्स
(D) पर्वतीय घास के मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. पश्चिम बंगाल में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) वैली ऑफ़ फ़्लावर्स राष्ट्रीय उद्यान
(B) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!