UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 24 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

21. मानव पाचन तंत्र में एस्केरिस और फ़ीताकृमि, _________ का एक उदाहरण है।
(A) प्रतियोगिता
(B) परभक्षण
(C) सहोपकारिता
(D) परजीविता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से कौन सा एक गहरा मध्यपट है जो मानव आंख की पुतली के आकार को नियंत्रित करता है?
(A) परितारिका
(B) दृष्टिपटल
(C) दृक तंत्रिका
(D) स्वच्छमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. मंडल परिष्करण, _________ प्राप्त करने की एक विधि है।
(A) अतिशुद्ध धातु ऑक्साइड
(B) बहुत उच्च तापमान
(C) अतिशुद्ध एल्युमीनियम
(D) अतिशुद्ध धातुएं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. जर्मेनियम किसका उदाहरण है?
(A) एक नैज अर्धचालक का
(B) एक विसंवाहक का
(C) एक n-प्रकार के अर्धचालक का
(D) एक p-प्रकार के अर्धचालक का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. दिए गए मानव अंगों में से वह कौन सा अंग है, जो वायु में उपस्थित श्रव्य आवृत्तियों वाले दाब विचरणों को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करने की और इसके फलस्वरुप इनका पता लगाने की क्षमता देता है?
(A) त्वचा
(B) आँख
(C) नाक
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित में से कौन सा लुईस अम्ल है?
(A) MgCl2
(B) BaCl2
(C) AlCl3
(D) CaCl2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. भारत में अंतर्राष्ट्रीय महत्व की रामसर आर्द्रभूमि, केशोपुर-मियानी सामुदायिक निचय, कहाँ स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. दक्षिणी दोलन सूचकांक या SOI ______ और डार्विन पर मापे गए औसत वायु दाब में अंतर को निरूपित करता है।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) बोवेट द्वीप
(C) ताहिती
(D) कैनरी द्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. अभिक्रिया की कोटि को ज्ञात कैसे किया जा सकता है?
(A) परीक्षण
(B) उत्पाद और अभिकारक
(C) रासायनिक समीकरण
(D) दर स्थिरांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित में से कौन सा विषाणु, कैंसर पैदा करने वाला विषाणु कहलाता है?
(A) फेलाइन केल्सीविषाणु
(B) अर्बुदीय विषाणु
(C) मेगा विषाणु
(D) ग्रंथिविषाणु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निकायों (पिंडों) की एक प्रणाली पर प्रभाव डालने वाले बलों पर सीधे रूप से विचार किए बिना उसकी गति का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) गतिकी
(B) यांत्रिकी
(C) खगोल-भौतिकी
(D) शुद्धगतिकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. शिवालिकों की ढलानों के समानांतर एक संकरे क्षेत्र (बेल्ट) में कंकड़ के निक्षेपण से हिमालय की नदियों द्वारा बनाई गई भू-आकृति क्या है?
(A) स्टैलैग्माइट
(B) स्टैलेक्टाइट
(C) भाबर
(D) कंकड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. पशुओं को उनके प्राकृतिक आवास के समान मानव देखभाल के तहत संरक्षित करने के लिए कौन सा स्थान है?
(A) वनस्पति संग्रहालय
(B) प्राणि उद्यान
(C) संग्रहालय
(D) उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. 220 V, 50 Hz AC आपूर्ति से जुड़े 100 ओह्म प्रतिरोधक के पूर्ण चक्र में खपत की गई शुद्ध शक्ति (पॉवर) क्या होगी?
(A) 22 W
(B) 968 W
(C) 242 W
(D) 484 W

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. मुक्त रूप से लटके हुए गोलक के मामले में, गोलक पर तनाव द्वारा किया गया कार्य क्या होता है?
(A) ऋणात्मक मान
(B) शून्य
(C) नियत मान
(D) अनंत मान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू विट्रियल’ के नाम से जाना जाता है?
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कॉपर सल्फेट
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) पोटेशियम सल्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. 2 m फोकस दूरी वाले अवतल लेन्स की क्षमता कितनी होती है?
(A) P = 1 D
(B) P = – 0.5 D
(C) P = 0.5 D
(D) P = – 1 D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. किण्वन (खमीरण) में प्रत्येक ग्लूकोज अणु के टूटने पर कितने एटीपी अणु प्राप्त होते हैं?
(A) 2 एटीपी
(B) 4 एटीपी
(C) 1 एटीपी
(D) 38 एटीपी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. माध्यमिक उत्पादकता क्या है?
(A) उपभोक्ताओं द्वारा नए कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर
(B) केवल उच्च उपभोक्ताओं द्वारा नए कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर
(C) उपभोक्ताओं द्वारा नए अकार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर
(D) अपरद द्वारा नए कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. पृथ्वी से निकाले गए अयस्क बड़ी मात्रा में अशुद्धियों से दूषित होते हैं जिन्हें _______ कहा जाता है।
(A) धातुमल
(B) पुटिका
(C) अभिवाह
(D) गैंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!