UKSSSC Forest SI Exam Paper - 22 June 2025 (Answer Key)

UKSSSC Forest SI Exam Paper – 22 June 2025 (Official Answer Key)

June 23, 2025

Q71. कौन-सा विकल्प सही कथनों का समुच्चय है ?
1. वृत्त में परिधि और व्यास का अनुपात सदैव नियत रहता है ।
2. आयताकार बक्से में सबसे बड़ा रेखाखण्ड उसका विकर्ण है ।
3. समचतुर्भुज का क्षेत्रफल उसके विकर्णों का गुणनफल होता है ।
4. वृत्त की सबसे बड़ी जीवा उसके केन्द्र से गुजरती है।
(A) {1, 2, 3}
(B) {2, 3, 4}
(C) {1, 2, 4}
(D) {1, 3, 4}

Show Answer/Hide

Answer – (C)
परिधि/व्यास = π (नियत) ✔
आयत में विकर्ण सबसे लंबा रेखाखंड ✔
समचतुर्भुज का क्षेत्रफल = (1/2)×d1×d2 ❌
वृत्त की सबसे बड़ी जीवा = व्यास ✔

Q72. दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है । इनके सम्पूर्ण पृष्ठों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 3 : 8
(B) 3 : 4
(C) 9:16
(D) 27 : 64

Show Answer/Hide

Answer – (C)
घन के पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात = (भुजा)2
यदि आयतन का अनुपात = 27:64 = (3)3 : (4)3
तो पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात = 9:16

Q73. 100 प्रेक्षणों का माध्य 35 पाया गया था । यदि गलती से 73 तथा 74 के स्थान पर दो प्रेक्षण 37 व 47 लिये गये थे, तो सही माध्य है
(A) 35.36
(B) 35.63
(C) 36.53
(D) 33.56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Biology

Q74. ग्लाइकोलायसिस और क्रेब्स चक्र के बीच संयोजक कौन है ?
(A) ग्लूकोज
(B) सायटोक्रोम
(C) एसीटाइल को. ए.
(D) पाइरुविक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (C)
ग्लाइकोलाइसिस में पाइरुविक एसिड बनता है, जो माइटोकॉन्ड्रिया में Acetyl-CoA में परिवर्तित होकर क्रेब्स चक्र में प्रवेश करता है।

Q75. मनुष्य में सेटेलाईट अथवा सेट (SAT) गुणसूत्र सामान्यतः एक्रोसेन्ट्रिक गुणसूत्रों की लघु भुजा से सम्बंधित होते हैं । इस प्रकार के विशिष्ट गुणसूत्रों से सम्बंधित सही विकल्प चुनिए ।
(A) 1, 10, 15, 16 और Y
(B) 13, 14, 15, 21 और 22
(C) 13, 14, 16, 18 और 21
(D) 13, 14, 18 और Y

Show Answer/Hide

Answer – (B)
ये गुणसूत्र सेकेंडरी कंस्ट्रिक्शन (SAT) वाले होते हैं, जो न्यूक्लियोलस बनाने में सहायक होते हैं।

Q76. निम्न में से कौन-से प्रोटीनों में आर्जीनीन व लाईसीन जैसे क्षारीय अमीनो अम्लों की प्रचुरता होती है और वे क्रोमेटिन के घटक होते हैं ?
(A) एल्ब्यूमिन
(B) ग्लोब्यूलिन
(C) प्रोलेमीन्स
(D) हिस्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
हिस्टोन प्रोटीन DNA के चारों ओर लिपटे होते हैं और इनमें आर्जिनीन व लाइसिन जैसे क्षारीय अमीनो अम्ल होते हैं।

Q77. जिबरेलिनो का उपयोग कषि में भी किया जाता है। निम्न में से किसका उपयोग ‘थॉम्पसन के बीजरहित अंगूर’ का उत्पादन करने हेतु किया जाता है ?
(A) जी.ए. 17
(B) जी.ए.2
(C) जी.ए. 3
(D) जी.ए.24

Show Answer/Hide

Answer – (C)
GA3 बीजरहित फलों के विकास और उनके आकार को बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होता है।

Q78. वय: संधि के समय निम्न में से कौन वृषण का कार्य नहीं है/हैं ?
i. जनन कोशिकाओं का निर्माण
ii. टेस्टोस्टेरोन का स्त्रावण
iii. जरायु (अपरा) का विकास
iv. एस्ट्रोजन का स्त्रावण
उपर्युक्त में से सही विकल्प (ल्पों) का चयन कीजिए
(A) i और ii
(B) ii और iii
(C) iii और iv
(D) i और iv

Show Answer/Hide

Answer – (C)
जरायु (प्लेसेंटा) और एस्ट्रोजन स्त्राव केवल महिलाओं में होते हैं, पुरुषों में नहीं।

Q79. निम्न किस पादप समूह में सबसे अधिक प्रजाति विविधता पायी जाती है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) नग्नबीजी (जिम्नोस्पर्म)

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Fungi में शैवाल, ब्रायोफाइट्स और नग्नबीजियों की तुलना में अधिक प्रजातियाँ होती हैं।

Q80. दो समान – सांद्रता के घोल A और B एक अर्द्ध परागम्य झिल्ली से वितगित हैं । जल के अणुओं का गमन किस दिशा में होगा ?
UKSSSC Forest SI Exam 2025 (Answer Key)
(A) भीतर की तरफ (घोल A की तरफ )
(B) बाहर की तरफ ( घोल B की तरफ)
(C) दोनों दिशाओं में
(D) अणु बिल्कुल भी गमन नहीं करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop