Q91. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन अग्नाशय द्वारा बनाया होता है ?
(A) सोमेटोस्टेटिन
(B) सोमेटोट्रोपिन
(C) केलसिटोनिन
(D) प्रोलेक्टिन
Show Answer/Hide
यह अग्नाशय की δ-कोशिकाओं से स्रावित होता है, जबकि दूसरें अन्य ग्रंथियों से।
Q92. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : अधिकांश दैनिक आदतें एवं क्रियायें प्राकृतिक प्रतिवर्त होते हैं ।
कारण (R) : संगीत वाद्ययंत्र को बजाना एक अनुबंधित प्रतिवर्त है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(D) (A) गलत है जबकि (R) सही है
Show Answer/Hide
Q93. निम्न में से कौन-सा विकल्प पराअनुकंपी तंत्र के नियन्त्रण को दर्शाता है ?
(A) हृदय दर में कमी एवं श्वसनिका संकुचन
(B) हृदय दर में वृद्धि एवं मूत्राशय संकुचन
(C) श्वसनिका फैलना एवं पुतली संकुचन
(D) मूत्राशय शिथिलन एवं लार स्रावण में वृद्धि
Show Answer/Hide
Q94. निम्न अभिक्रियाओं A एवं B का अध्ययन कीजिए : इस चित्र में दो प्रकार की अवायवीय श्वसन प्रक्रियाएं (Anaerobic Respiration) दिखाई गई हैं: प्रक्रिया A: प्रक्रिया B: सही उत्तर है: (C) पेशी कोशिका एवं यीस्ट
उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो क्रमशः उन परिस्थितियों को दर्शाता है जिनमें अभिक्रिया A एवं B होती हैं
(A) यीस्ट तथा जीवाणु
(B) पेशी कोशिका एवं माइटोकान्ड्रिअ
(C) पेशी कोशिका एवं यीस्ट
(D) माईटोकान्ड्रिआ एवं यीस्ट
Show Answer/Hide
ग्लूकोज़ → पायर्वेट → लैक्टिक एसिड + ऊर्जा
यह प्रक्रिया मांसपेशियों (पेशी कोशिकाओं) में होती है जब ऑक्सीजन की कमी होती है।
ग्लूकोज़ → पायर्वेट → एथेनॉल + CO₂ + ऊर्जा
यह प्रक्रिया यीस्ट (yeast) में होती है, जिसे alcoholic fermentation कहते हैं।
Q95. दिये गये ऊतक चित्र का अध्ययन कीजिए एवं तत्व के सही नाम वाले विकल्प का चयन कीजिए । संरचनाओं की पहचान: अब इन तत्वों के अनुसार सही विकल्प का चयन करें:
(A) i. फ्लोएम पैरनकाइमा, ii. सीव प्लेट, iii. कम्पेनियन सेल, iv. सीव ट्यूब
(B) i. सीव प्लेट, ii. सीव ट्यूब, iii. कम्पेनियन सेल, iv. फ्लोएम पैरनकाइमा
(C) i. फ्लोएम पैरनकाइमा, ii. सीव ट्यूब, iii. कम्पेनियन सेल, iv. सीव प्लेट
(D) i. सीव ट्यूब, ii. सीव प्लेट, iii. फ्लोएम पैरनकाइमा, iv. कम्पेनियन सेल
Show Answer/Hide
Q96. कैमिलो गाल्जी के द्वारा विकसित अकली तत्रिका तथा कोशिका संरचनाओं को अभिरंजित करने की क्रान्तिकारी विधि कहलाती है।
(A) ब्लू अभिक्रिया
(B) पिंक अभिक्रिया
(C) ब्लैक अभिक्रिया
(D) व्हाइट अभिक्रिया
Show Answer/Hide
गाजीय धातुओं और यौगिकों को काले वर्ण देने के लिए स्थापित किया।
Q97. कार्बनिक विकास के प्रमाणों के रूप में निम्न में कौन ‘ अपसारी उद्विकास’ के सिद्धांत का समर्थ करते हैं ?
(A) जीवाश्म
(B) समजात अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) अवशेषी अंग
Show Answer/Hide
Q98. सुमेलित कीजिए ।
कॉलम – A | कॉलम – B |
1. ऑस्ट्रेलोपिथेकस – | i. कपाल क्षमता 680 से 735 cm3 |
2. क्रो-मैग्नन – | ii. सर्वप्रथम बारीक कटे पत्थरों से औजार बनाए |
3. होमो इरेक्टस – | iii. सर्वप्रथम नितांत द्विपाद |
4. निएंडरथल – | iv. ठोड़ी का अभाव, प्रोथस फेस |
5. होमो हेबिलिस – | v. अग्नि का आविष्कारक |
. 1 2 3 4 5
(A) iv, ii, v, i, iii
(B) iv, ii, v, iii, i
(C) ii, iv, i, v, iii
(D) i, ii, v, iii, iv
Show Answer/Hide
Q99. मिश्रित मत्स्य संवर्धन प्रणाली हेतु कौन-सी मछली सुयोग्य नहीं है ?
(A) रोहू
(B) महासीर
(C) मृगल
(D) कॉमन कार्प
Show Answer/Hide
महासीर (Magur) मिक्स फिश कल्चर में भाविक होते परन्तु मिश्रित प्रणाली में अनुपयुक्त।
Q100. निम्न में से किसे फैक्टर – X अथवा स्टुआर्ट फैक्टर भी कहा जाता है ?
(A) थ्रोम्बिन
(B) प्रोथ्रोम्बिन
(C) थ्रोम्बस
(D) थ्रोम्बोप्लास्टिन
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |